कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की आतंकी साजिश की ओर इशारा:1.5 KM तक चप्पा-चप्पा खंगाला गया, गैस एजेंसी पर ATS का छापा, अधिकारी बोले- इनपुट पर इनाम देंगे

कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की आतंकी साजिश की ओर इशारा:1.5 KM तक चप्पा-चप्पा खंगाला गया, गैस एजेंसी पर ATS का छापा, अधिकारी बोले- इनपुट पर इनाम देंगे

कानपुर में रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश की गई। पूरा केस आतंकी एक्टिविटी की ओर इशारा कर रहा है। ATS के अलावा NIA-IB समेत कानपुर LIU टीम केस की जांच कर रही है। मंगलवार को ATS ने क्राइम स्पॉट के पास मौजूद इंडेन गैस एजेंसियों पर रेड की। इसके अलावा स्पॉट से 1.5 किलोमीटर के दायरे पर चप्पा-चप्पा खंगाला गया। करीब 50 पुलिस वाले झाड़ियों को बारीकी से खंगालने में लगे रहे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक यूनिट भी जांच-पड़ताल में जुटी हैं। मौके पर पहुंचे ADG GRP प्रकाश डी ने कहा- यह बहुत सीरियस केस है। अगर हमें कोई घटना से जुड़ा इनपुट देता है, तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही रेलवे की तरफ से उसे इनाम दिया जाएगा। सर्च ऑपरेशन के तीन फुटेज 8 सितंबर, रविवार की रात कानपुर में अनवर-कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस से सिलेंडर टकराया। ट्रैक के पास से पेट्रोल बम और बारूद भी बरामद हुआ। जांच एजेंसियों को जांच में जो सबूत मिले हैं, उसके मुताबिक कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके के साथ उड़ाने की साजिश रची गई थी। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के बाद अधिकारियों का कहना है कि इस साजिश के पीछे 4-5 हो सकते हैं। कानपुर के अलावा कन्नौज, उन्नाव, औरैया, हरदोई में पुलिस टीम के अलावा मुखबिर का नेटवर्क एक्टिव किया गया है। संदिग्ध एक्टिविटी को डिटेन करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार के जांच-पड़ताल में तेजी लाई गई है। अब एक नजर क्राइम स्पॉट पर… आधा घंटे तक अधिकारियों ने ट्रैक पर मैराथन की मंगलवार दोपहर को एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने पुलिस जवानों के साथ रेलवे ट्रैक के करीब 1.5 किमी. के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, दूसरी तरफ एडीजी जीआरपी प्रकाश डी भी मौका-मुआयना करने पहुंचे। करीब आधा घंटे तक ADG ने रेलवे ट्रैक पर मैराथन की। इसके बाद आसपास के इलाकों में पूरे मामले की बारीकी को समझा। अब तक की कार्रवाई के बारे में जाना। गैस एजेंसी संचालक से ली गई डिटेल ATS ने जिस इंडेन गैस एजेंसी में छापा मारा है। उससे पिछले एक सप्ताह की डिटेल मांगी गई है। गैस एजेंसी संचालक से पूछताछ की गई कि पिछले एक सप्ताह में कहां-कहां गैस सिलेंडर की डिलीवरी की गई? कितने डिलीवरी ब्वॉय काम करते हैं? उन्होंने डोर-टू-डोर कहां कहां सिलेंडर पहुंचाया। इसके अलावा क्या किसी ने ब्लैक में सिलेंडर खरीदा? क्या कोई डिलीवरी ब्वॉय घटना के बाद से फरार है? ऐसे कई सवालों पर पड़ताल की गई है। फिलहाल, क्या कुछ जवाब मिले इसे अभी गोपनीय रखा गया है। 10 गांवों में शुरू किया गया वैरिफिकेशन क्राइम स्पॉट के पास मुंडेरी गांव है। इस गांव के अलावा आसपास के कंठी निवादा, बंशी निवादा, ऊधव निवादा, हंती निवादा, शुक्लापुर, शाह निवादा समेत 10 गांवों में पुलिस टीम एक्टिव है। गांवों के एक-एक परिवार और एक-एक आदमी का वैरिफिकेशन किया जा रहा है। ATS के अलावा NIA टीम कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक- करीब 10 हजार लोगों का सत्यापन कराया जाएगा। हादसले के बाद गांव छोड़कर कौन गया? कौन आदमी बाहर से आया? ऐसा कौन शख्स है, जो उस दिन रात में घर लौटा और फिर फरार हो गया? ऐसे सवालों के साथ वैरिफिकेशन किया जा रहा है। हम रणनीति बनाकर आगे बढ़ रहे हैं एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने कहा- हम लोग लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। यूपी पुलिस की विभिन्न इकाई ATS-STF, सिविल पुलिस, GRPF और RPF एक्टिव है। हम एक रणनीति बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। यह बहुत गंभीर घटना है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द इस घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। आम लोगों से अपील- हमें जरूर सूचना दें एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने कहा- मैं मीडिया के जरिए आम लोगों से अपील करता हूं कि इस घटना के संदर्भ में कोई भी सूचना हो, तो हमें दें। UP GRP का नंबर- 9454402544 है, इसमें सूचना दे सकते हैं। इसे गोपनीय रखा जाएगा। जिसकी सूचना सटीक होगी, उसे हम पुरस्कृत करेंगे। जिस प्रकार की यह घटना है, वह गंभीरता को दर्शाता है। स्पेशल एजेंसी काम कर रही हैं। कुछ लोगों को हम लोगों ने चिह्नित किया है। उनपर बहुत जल्द कार्रवाई होगी। यह खबर भी पढ़ें गाजियाबाद में 18वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान: सुनसान इलाके में सोसाइटी के नीचे पड़ी मिली लाश, पति से झगड़ा करके घर से आई थी गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार को एक महिला ने 18वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। नीति खंड चौकी क्षेत्र स्थित सर्वोत्तम सोसाइटी के नीचे उसकी लाश पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश की गई। पूरा केस आतंकी एक्टिविटी की ओर इशारा कर रहा है। ATS के अलावा NIA-IB समेत कानपुर LIU टीम केस की जांच कर रही है। मंगलवार को ATS ने क्राइम स्पॉट के पास मौजूद इंडेन गैस एजेंसियों पर रेड की। इसके अलावा स्पॉट से 1.5 किलोमीटर के दायरे पर चप्पा-चप्पा खंगाला गया। करीब 50 पुलिस वाले झाड़ियों को बारीकी से खंगालने में लगे रहे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक यूनिट भी जांच-पड़ताल में जुटी हैं। मौके पर पहुंचे ADG GRP प्रकाश डी ने कहा- यह बहुत सीरियस केस है। अगर हमें कोई घटना से जुड़ा इनपुट देता है, तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही रेलवे की तरफ से उसे इनाम दिया जाएगा। सर्च ऑपरेशन के तीन फुटेज 8 सितंबर, रविवार की रात कानपुर में अनवर-कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस से सिलेंडर टकराया। ट्रैक के पास से पेट्रोल बम और बारूद भी बरामद हुआ। जांच एजेंसियों को जांच में जो सबूत मिले हैं, उसके मुताबिक कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके के साथ उड़ाने की साजिश रची गई थी। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के बाद अधिकारियों का कहना है कि इस साजिश के पीछे 4-5 हो सकते हैं। कानपुर के अलावा कन्नौज, उन्नाव, औरैया, हरदोई में पुलिस टीम के अलावा मुखबिर का नेटवर्क एक्टिव किया गया है। संदिग्ध एक्टिविटी को डिटेन करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार के जांच-पड़ताल में तेजी लाई गई है। अब एक नजर क्राइम स्पॉट पर… आधा घंटे तक अधिकारियों ने ट्रैक पर मैराथन की मंगलवार दोपहर को एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने पुलिस जवानों के साथ रेलवे ट्रैक के करीब 1.5 किमी. के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, दूसरी तरफ एडीजी जीआरपी प्रकाश डी भी मौका-मुआयना करने पहुंचे। करीब आधा घंटे तक ADG ने रेलवे ट्रैक पर मैराथन की। इसके बाद आसपास के इलाकों में पूरे मामले की बारीकी को समझा। अब तक की कार्रवाई के बारे में जाना। गैस एजेंसी संचालक से ली गई डिटेल ATS ने जिस इंडेन गैस एजेंसी में छापा मारा है। उससे पिछले एक सप्ताह की डिटेल मांगी गई है। गैस एजेंसी संचालक से पूछताछ की गई कि पिछले एक सप्ताह में कहां-कहां गैस सिलेंडर की डिलीवरी की गई? कितने डिलीवरी ब्वॉय काम करते हैं? उन्होंने डोर-टू-डोर कहां कहां सिलेंडर पहुंचाया। इसके अलावा क्या किसी ने ब्लैक में सिलेंडर खरीदा? क्या कोई डिलीवरी ब्वॉय घटना के बाद से फरार है? ऐसे कई सवालों पर पड़ताल की गई है। फिलहाल, क्या कुछ जवाब मिले इसे अभी गोपनीय रखा गया है। 10 गांवों में शुरू किया गया वैरिफिकेशन क्राइम स्पॉट के पास मुंडेरी गांव है। इस गांव के अलावा आसपास के कंठी निवादा, बंशी निवादा, ऊधव निवादा, हंती निवादा, शुक्लापुर, शाह निवादा समेत 10 गांवों में पुलिस टीम एक्टिव है। गांवों के एक-एक परिवार और एक-एक आदमी का वैरिफिकेशन किया जा रहा है। ATS के अलावा NIA टीम कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक- करीब 10 हजार लोगों का सत्यापन कराया जाएगा। हादसले के बाद गांव छोड़कर कौन गया? कौन आदमी बाहर से आया? ऐसा कौन शख्स है, जो उस दिन रात में घर लौटा और फिर फरार हो गया? ऐसे सवालों के साथ वैरिफिकेशन किया जा रहा है। हम रणनीति बनाकर आगे बढ़ रहे हैं एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने कहा- हम लोग लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। यूपी पुलिस की विभिन्न इकाई ATS-STF, सिविल पुलिस, GRPF और RPF एक्टिव है। हम एक रणनीति बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। यह बहुत गंभीर घटना है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द इस घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। आम लोगों से अपील- हमें जरूर सूचना दें एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने कहा- मैं मीडिया के जरिए आम लोगों से अपील करता हूं कि इस घटना के संदर्भ में कोई भी सूचना हो, तो हमें दें। UP GRP का नंबर- 9454402544 है, इसमें सूचना दे सकते हैं। इसे गोपनीय रखा जाएगा। जिसकी सूचना सटीक होगी, उसे हम पुरस्कृत करेंगे। जिस प्रकार की यह घटना है, वह गंभीरता को दर्शाता है। स्पेशल एजेंसी काम कर रही हैं। कुछ लोगों को हम लोगों ने चिह्नित किया है। उनपर बहुत जल्द कार्रवाई होगी। यह खबर भी पढ़ें गाजियाबाद में 18वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान: सुनसान इलाके में सोसाइटी के नीचे पड़ी मिली लाश, पति से झगड़ा करके घर से आई थी गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार को एक महिला ने 18वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। नीति खंड चौकी क्षेत्र स्थित सर्वोत्तम सोसाइटी के नीचे उसकी लाश पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर