काशी में दो JEE छात्र की डूबकर मौत:दोनों ने JEE मेंस क्वालिफाई किया था, गंगा नहाकर कल घर जाने वाले थे

काशी में दो JEE छात्र की डूबकर मौत:दोनों ने JEE मेंस क्वालिफाई किया था, गंगा नहाकर कल घर जाने वाले थे

वाराणसी में हनुमान घाट पर 2 दोस्तों की गंगा में डूबकर मौत हो गई। दोनों ने JEE मेंस क्वालिफाई कर लिया था। मरने वाले छात्रों की पहचान आदित्य राय (19) और विराट सिंह (19) के रूप में हुई है। आदित्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली, जबकि विराट ट्यूबवेल कॉलोनी, मिर्जापुर का रहने वाला है। सूचना पर अस्सी चौकी पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने करीब 1 घंटे रेस्क्यू चलाकर दोनों के शव बरामद किए। चारों दोस्त गंगा नहाने आए थे
आदित्य और विराट के साथ आए दोस्त वैभव केसरवानी ने बताया- हम लोग मंगलवार सुबह 6 बजे गंगा नहाने हनुमान घाट आए थे। मैंने कहा- हम लोग पहले नहा लेते हैं तुम लोग मोबाइल और सामान यहीं किनारे बैठकर देखो। इसके बाद मैं और आदर्श नहाने चले गए। थोड़ी देर में हम लोग नहाकर बाहर आए। इसके बाद आदित्य और विराट नहाने चले गए। हम लोग घाट पर बैठकर बात कर रहे थे। हमारे सामने डूब गए…
वैभव ने बताया कि अचानक हमने देखा आदित्य और विराट डूबने लगे। हम लोग बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। तभी वहां लोग पहुंचे और उन्हें बचाने के लिए कूदे लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे। फिर अस्सी पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की 3 टीम पहुंची। करीब एक घंटे के सर्च अभियान के बाद दोनों का शव बरामद किया गया। अस्सी पुलिस चौकी इंचार्ज पार्थ तिवारी ने बताया- आदित्य के सिर पर ब्लीडिंग थी। हो सकता है गहरे पानी में अंदर जाने से किसी पत्थर से उसका सिर टकरा गया होगा। आदर्श बोला- आदित्य और विराट का JEE मेंस में हुआ था सिलेक्शन
आदित्य और विराट के साथ गंगा नहाने गए युवक आदर्श ने बताया- दोनों का JEE मेंस में सिलेक्शन हो गया था। अभी दोनों एडवांस की तैयारी कर रहे थे। हम सभी संकट मोचन के पास हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रहे थे। बुधवार को घर जाने की थी तैयारी
आदर्श ने बताया-हम सभी बुधवार को घर जाने वाले थे। मंगलवार हम लोगों ने सोचा कि आज गंगा स्नान कर लेते है। इसलिए आज आए थे। लेकिन ऐसी घटना हो जाएगी। हम लोगों को पता नहीं था। गंगा में सुरक्षित करें गंगा स्नान
जल पुलिस के पुलिसकर्मियों ने बताया कि बनारस के सभी महत्वपूर्ण गंगा घाट पर लगातार लोगों को माइक के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि वह गहरे पानी में जाकर स्नान न करें जलस्तर कम होने के कारण पानी अचानक गहरा हो गया है जिसके कारण बहुत आगे जाकर स्नान करने से ऐसी घटनाएं हो रही है। जल पुलिस ने काशी आने वाले पर्यटकों से यह अपील की है कि वह बैरिकेडिंग के आगे जाकर स्नान न करें। खबर अपडेट की जा रही है… वाराणसी में हनुमान घाट पर 2 दोस्तों की गंगा में डूबकर मौत हो गई। दोनों ने JEE मेंस क्वालिफाई कर लिया था। मरने वाले छात्रों की पहचान आदित्य राय (19) और विराट सिंह (19) के रूप में हुई है। आदित्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली, जबकि विराट ट्यूबवेल कॉलोनी, मिर्जापुर का रहने वाला है। सूचना पर अस्सी चौकी पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने करीब 1 घंटे रेस्क्यू चलाकर दोनों के शव बरामद किए। चारों दोस्त गंगा नहाने आए थे
आदित्य और विराट के साथ आए दोस्त वैभव केसरवानी ने बताया- हम लोग मंगलवार सुबह 6 बजे गंगा नहाने हनुमान घाट आए थे। मैंने कहा- हम लोग पहले नहा लेते हैं तुम लोग मोबाइल और सामान यहीं किनारे बैठकर देखो। इसके बाद मैं और आदर्श नहाने चले गए। थोड़ी देर में हम लोग नहाकर बाहर आए। इसके बाद आदित्य और विराट नहाने चले गए। हम लोग घाट पर बैठकर बात कर रहे थे। हमारे सामने डूब गए…
वैभव ने बताया कि अचानक हमने देखा आदित्य और विराट डूबने लगे। हम लोग बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। तभी वहां लोग पहुंचे और उन्हें बचाने के लिए कूदे लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे। फिर अस्सी पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की 3 टीम पहुंची। करीब एक घंटे के सर्च अभियान के बाद दोनों का शव बरामद किया गया। अस्सी पुलिस चौकी इंचार्ज पार्थ तिवारी ने बताया- आदित्य के सिर पर ब्लीडिंग थी। हो सकता है गहरे पानी में अंदर जाने से किसी पत्थर से उसका सिर टकरा गया होगा। आदर्श बोला- आदित्य और विराट का JEE मेंस में हुआ था सिलेक्शन
आदित्य और विराट के साथ गंगा नहाने गए युवक आदर्श ने बताया- दोनों का JEE मेंस में सिलेक्शन हो गया था। अभी दोनों एडवांस की तैयारी कर रहे थे। हम सभी संकट मोचन के पास हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रहे थे। बुधवार को घर जाने की थी तैयारी
आदर्श ने बताया-हम सभी बुधवार को घर जाने वाले थे। मंगलवार हम लोगों ने सोचा कि आज गंगा स्नान कर लेते है। इसलिए आज आए थे। लेकिन ऐसी घटना हो जाएगी। हम लोगों को पता नहीं था। गंगा में सुरक्षित करें गंगा स्नान
जल पुलिस के पुलिसकर्मियों ने बताया कि बनारस के सभी महत्वपूर्ण गंगा घाट पर लगातार लोगों को माइक के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि वह गहरे पानी में जाकर स्नान न करें जलस्तर कम होने के कारण पानी अचानक गहरा हो गया है जिसके कारण बहुत आगे जाकर स्नान करने से ऐसी घटनाएं हो रही है। जल पुलिस ने काशी आने वाले पर्यटकों से यह अपील की है कि वह बैरिकेडिंग के आगे जाकर स्नान न करें। खबर अपडेट की जा रही है…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर