काशी में नरकंकाल पर सवार शिव आए:काली मां के स्वरूप आग उगल रहे; 101 डमरू की थाम पर डांस, आज पूरे हुए काशी विश्वनाथ

काशी में नरकंकाल पर सवार शिव आए:काली मां के स्वरूप आग उगल रहे; 101 डमरू की थाम पर डांस, आज पूरे हुए काशी विश्वनाथ

काशी विश्वनाथ धाम को 3 साल पूरे हो गए। आज पूरा काशी सड़क पर है। शिव बारात निकाली जा रही है। हर-हर महादेव के जयघोष लग रहे हैं। 3 Km की शिव बारात की थीम महाकुंभ की है। काली के स्वरूप आग उगलते हुए सड़क पर आगे बढ़ रहे हैं। झांसी में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न घोड़े पर सबसे आगे चल रहे हैं। लोग भगवान के स्वरूपों पर फूल बरसा रहे हैं। इससे पहले काशी विश्वनाम धाम में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। 24 घंटे से जारी महारूद्र पाठ पूरा हुआ। यहां आयोजन 3 दिन से चल रहे हैं। मंदिर न्यास के CEO विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 13 दिसंबर यानी आज प्रदोष तिथि भी है, इसलिये इस दिन नंदी अभिषेक भी हो रहा है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शिवार्चनम संध्या का आयोजन मंदिर चौक में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काशी के संगीत कलाकार नीरज सिंह, प्रख्यात सितार वादक देवव्रत मिश्र एवं प्रख्यात भजन गायक एवं हिंदी फिल्म गायक अभिजीत घोषाल अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा भगवान विश्वनाथ की आराधना करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए… काशी विश्वनाथ धाम को 3 साल पूरे हो गए। आज पूरा काशी सड़क पर है। शिव बारात निकाली जा रही है। हर-हर महादेव के जयघोष लग रहे हैं। 3 Km की शिव बारात की थीम महाकुंभ की है। काली के स्वरूप आग उगलते हुए सड़क पर आगे बढ़ रहे हैं। झांसी में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न घोड़े पर सबसे आगे चल रहे हैं। लोग भगवान के स्वरूपों पर फूल बरसा रहे हैं। इससे पहले काशी विश्वनाम धाम में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। 24 घंटे से जारी महारूद्र पाठ पूरा हुआ। यहां आयोजन 3 दिन से चल रहे हैं। मंदिर न्यास के CEO विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 13 दिसंबर यानी आज प्रदोष तिथि भी है, इसलिये इस दिन नंदी अभिषेक भी हो रहा है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शिवार्चनम संध्या का आयोजन मंदिर चौक में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काशी के संगीत कलाकार नीरज सिंह, प्रख्यात सितार वादक देवव्रत मिश्र एवं प्रख्यात भजन गायक एवं हिंदी फिल्म गायक अभिजीत घोषाल अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा भगवान विश्वनाथ की आराधना करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर