‘मेरी फूल सी बेटी का रेप किया। उसको मारकर फेंक दिया। हमें इंसाफ चाहिए। मेरी बेटी के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। जैसे मेरे बच्चे की जान गई, उनकी भी जानी चाहिए।’ ये कहते हुए मां पल्लू से आंख के आंसू पोंछ लेती हैं। मां बताती हैं- रात 8 बजे खेलने निकली थी। कहा कि मां बाहर हूं, बस आवाज दे देना। मैं खाना बनाने लगीं। जब वो लौटी नहीं, तब ढूंढा। परिवार के लोग परेशान हो गए। पूरी रात ढूंढते रहे, पुलिस को लिखकर दिया। हम सुबह फिर थाने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने आकर बताया, तुम्हारी बेटी मिल गई। तब हमें नहीं पता था कि उसको मार डाला है। माथे से खून रिस रहा, प्राइवेट पार्ट पर चोटें
नदेसर के काशीराज अपार्टमेंट की टंकी में जिस 13 साल की मासूम का शव मिला। उसके अपहरण, दरिंदगी और फिर हत्या की तस्वीर अब साफ हो चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मौत के उलझे हुए पहलुओं को सुलझा दिया है। फोरेंसिक टीम को बच्ची के हाथ-पैर बंधे मिले। चेहरे पर कांटा गया। आंख, पीठ, कमर के नीचे चोट के निशान हैं। माथे से खून रिस रहा था। चेहरे पर पिटाई के निशान थे। प्राइवेट पार्ट पर चोट थीं, पूरी बॉडी पर लगभग 8 चोट के निशान मिले। टंकी से निकली बॉडी पूरी सफेद पड़ चुकी थी
छात्रा का शव पानी की टंकी से निकलने के दौरान सबसे पहले पहुंचने वालों में बिल्डिंग के पास रहने वाला अमन भी शामिल था। दैनिक भास्कर ने अमन से बात की। उसने कहा- हम लोगों को सुबह पता चला कि एक बच्ची गायब है, जिसकी तलाश है। सुबह अचानक हल्ला हुआ। हम लोग कॉलोनी की बिल्डिंग में छत पर पहुंचे। वहां पुलिस वाले थे, एक आदमी पानी की टंकी को काट रहा था। फिर टंकी के अंदर से लड़की की बॉडी मिली। शरीर पूरा सफेद पड़ चुका था। हाथ पर पीले रंग की रस्सी थी। तब हमें पता चला कि ये वही लड़की है, जो गायब थी। मामा बोले- जिस घर में लाश मिली, उसके मालिक से भी पूछताछ हो
लड़की के मामा ने कहा- हमारे परिवार की बेटी के साथ गलत हुआ है, आरोपी को फांसी मिलनी चाहिए। योगीजी उन्हें सजा दिलाएं। हमको पता चला कि लड़की खेल रही थी, उसे उठाकर ले गए थे। जिसके घर शव मिला उस मकान मालिक से भी पूछताछ होनी चाहिए। हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं है, सरकार पर भरोसा है। 3 संदिग्ध लड़के पुलिस ने पकड़े
पुलिस ने राजा बाजार में रहने वाले 3 लड़कों को हिरासत में लिया है। ये वही लड़के हैं, जिनके नाम शक के आधार पर बच्ची की मां ने लिए थे। कैंट थाने में उनसे पूछताछ जारी है। पड़ोसियों के मुताबिक, तीनों लड़के मोहल्ले के हैं। पहले भी बच्ची के पिता से उनका विवाद हो चुका है, तब इन लड़कों ने धमकी दी थी। बच्ची के अपहरण के वक्त इन लड़कों को बाहर मैदान के पास देखा गया था। पुलिस कमिश्नर खुद एक्टिव, 3 टीमें सबूत तलाश रहीं
खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर खुद एक्टिव हैं, 3 टीम बनाई हैं। कैंट, लालपुर और शिवपुर की। साथ में क्राइम ब्रांच की यूनिट भी लगा दी गई है। टीमों को लीड करने की जिम्मेदारी JCP डॉ. के एजिलरसन, DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, ADCP सरवणन टी, ADCP महिला अपराध ममता रानी चौधरी पर है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। CCTV में दिखने वाले गाड़ियों के नंबर नोट हो रहे
पुलिस ने काशीराम अपार्टमेंट से लेकर मासूम बच्ची के घर तक 300 मीटर की दूरी में लगे CCTV देखे। अपार्टमेंट में भी कैमरे लगे हैं। CCTV में दिख रहे हर वाहन के नंबर को नोट किया जा रहा है। 26 जून की 27 जून की शाम तक के सारे फुटेज खंगालने के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस पूरे मोहल्ले और आसपास के संदिग्धों से भी पूछताछ में जुटी है। परिजनों ने जिन लोगों पर अपहरण और हत्या की आशंका जताई है, उनसे भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वाराणसी में अपहरण के बाद बच्ची का मर्डर की पहले दिन की कवरेज पढ़िए… पानी की टंकी में मिला मासूम का हाथ बंधा शव, नल से खून निकलने पर पता चला वाराणसी में 13 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। मासूम का शव शुक्रवार सुबह उसके घर से 300 मीटर दूर एक अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के हाथ बंधे थे, सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। आईजी के. एंजिलरसन ने खुद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बच्ची के परिजनों ने कैंट थाने में 26 जून को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पढ़िए पूरी खबर… ‘मेरी फूल सी बेटी का रेप किया। उसको मारकर फेंक दिया। हमें इंसाफ चाहिए। मेरी बेटी के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। जैसे मेरे बच्चे की जान गई, उनकी भी जानी चाहिए।’ ये कहते हुए मां पल्लू से आंख के आंसू पोंछ लेती हैं। मां बताती हैं- रात 8 बजे खेलने निकली थी। कहा कि मां बाहर हूं, बस आवाज दे देना। मैं खाना बनाने लगीं। जब वो लौटी नहीं, तब ढूंढा। परिवार के लोग परेशान हो गए। पूरी रात ढूंढते रहे, पुलिस को लिखकर दिया। हम सुबह फिर थाने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने आकर बताया, तुम्हारी बेटी मिल गई। तब हमें नहीं पता था कि उसको मार डाला है। माथे से खून रिस रहा, प्राइवेट पार्ट पर चोटें
नदेसर के काशीराज अपार्टमेंट की टंकी में जिस 13 साल की मासूम का शव मिला। उसके अपहरण, दरिंदगी और फिर हत्या की तस्वीर अब साफ हो चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मौत के उलझे हुए पहलुओं को सुलझा दिया है। फोरेंसिक टीम को बच्ची के हाथ-पैर बंधे मिले। चेहरे पर कांटा गया। आंख, पीठ, कमर के नीचे चोट के निशान हैं। माथे से खून रिस रहा था। चेहरे पर पिटाई के निशान थे। प्राइवेट पार्ट पर चोट थीं, पूरी बॉडी पर लगभग 8 चोट के निशान मिले। टंकी से निकली बॉडी पूरी सफेद पड़ चुकी थी
छात्रा का शव पानी की टंकी से निकलने के दौरान सबसे पहले पहुंचने वालों में बिल्डिंग के पास रहने वाला अमन भी शामिल था। दैनिक भास्कर ने अमन से बात की। उसने कहा- हम लोगों को सुबह पता चला कि एक बच्ची गायब है, जिसकी तलाश है। सुबह अचानक हल्ला हुआ। हम लोग कॉलोनी की बिल्डिंग में छत पर पहुंचे। वहां पुलिस वाले थे, एक आदमी पानी की टंकी को काट रहा था। फिर टंकी के अंदर से लड़की की बॉडी मिली। शरीर पूरा सफेद पड़ चुका था। हाथ पर पीले रंग की रस्सी थी। तब हमें पता चला कि ये वही लड़की है, जो गायब थी। मामा बोले- जिस घर में लाश मिली, उसके मालिक से भी पूछताछ हो
लड़की के मामा ने कहा- हमारे परिवार की बेटी के साथ गलत हुआ है, आरोपी को फांसी मिलनी चाहिए। योगीजी उन्हें सजा दिलाएं। हमको पता चला कि लड़की खेल रही थी, उसे उठाकर ले गए थे। जिसके घर शव मिला उस मकान मालिक से भी पूछताछ होनी चाहिए। हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं है, सरकार पर भरोसा है। 3 संदिग्ध लड़के पुलिस ने पकड़े
पुलिस ने राजा बाजार में रहने वाले 3 लड़कों को हिरासत में लिया है। ये वही लड़के हैं, जिनके नाम शक के आधार पर बच्ची की मां ने लिए थे। कैंट थाने में उनसे पूछताछ जारी है। पड़ोसियों के मुताबिक, तीनों लड़के मोहल्ले के हैं। पहले भी बच्ची के पिता से उनका विवाद हो चुका है, तब इन लड़कों ने धमकी दी थी। बच्ची के अपहरण के वक्त इन लड़कों को बाहर मैदान के पास देखा गया था। पुलिस कमिश्नर खुद एक्टिव, 3 टीमें सबूत तलाश रहीं
खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर खुद एक्टिव हैं, 3 टीम बनाई हैं। कैंट, लालपुर और शिवपुर की। साथ में क्राइम ब्रांच की यूनिट भी लगा दी गई है। टीमों को लीड करने की जिम्मेदारी JCP डॉ. के एजिलरसन, DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, ADCP सरवणन टी, ADCP महिला अपराध ममता रानी चौधरी पर है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। CCTV में दिखने वाले गाड़ियों के नंबर नोट हो रहे
पुलिस ने काशीराम अपार्टमेंट से लेकर मासूम बच्ची के घर तक 300 मीटर की दूरी में लगे CCTV देखे। अपार्टमेंट में भी कैमरे लगे हैं। CCTV में दिख रहे हर वाहन के नंबर को नोट किया जा रहा है। 26 जून की 27 जून की शाम तक के सारे फुटेज खंगालने के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस पूरे मोहल्ले और आसपास के संदिग्धों से भी पूछताछ में जुटी है। परिजनों ने जिन लोगों पर अपहरण और हत्या की आशंका जताई है, उनसे भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वाराणसी में अपहरण के बाद बच्ची का मर्डर की पहले दिन की कवरेज पढ़िए… पानी की टंकी में मिला मासूम का हाथ बंधा शव, नल से खून निकलने पर पता चला वाराणसी में 13 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। मासूम का शव शुक्रवार सुबह उसके घर से 300 मीटर दूर एक अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के हाथ बंधे थे, सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। आईजी के. एंजिलरसन ने खुद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बच्ची के परिजनों ने कैंट थाने में 26 जून को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर