किरण चौधरी ने हिसार सांसद को मुर्ख कहा:भिवानी में हुड्‌डा पर साधा निशाना, बोलीं-कुंडली मारकर बैठे, वक्फ बिल से मुसलमानों की भलाई

किरण चौधरी ने हिसार सांसद को मुर्ख कहा:भिवानी में हुड्‌डा पर साधा निशाना, बोलीं-कुंडली मारकर बैठे, वक्फ बिल से मुसलमानों की भलाई

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने विवादित बयान दिया और हिसार के सांसद जय प्रकाश को मूर्ख तक कह दिया। हिसार से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने हिसार के एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन ना किए जाने व यह एयरपोर्ट ना बनाने के सवाल का खंडन किया। किरण चौधरी आज (मंगलवार को) यहां विजय नगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने हिसार के सांसद को जवाब देते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन किया है। वहां से अयोध्या के लिए फ्लाइट उड़ी है। लोग प्लेन में बैठकर अयोध्या गए हैं। अग्रसेन जी के नाम पर वह एयरपोर्ट है और सेकेंड टर्मिनल के लिए शिलान्यास किया गया है। फिर तो जो ऐसी बात कर रहे हैं उससे ज्यादा मूर्ख आदमी तो हो नहीं सकता। भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने उन्होंने कहा कि, अब वे बीजेपी में आ गई हैं, तो इस बात का अध्ययन करना शुरू किया कि कांग्रेस ने केवल अपीजमेंट की पॉलिटिक्स की है। मुसलिम समुदाय को उत्थान की बात नहीं की। इसलिए मुसलिम समाज ऊपर नहीं उठ पाया है। वक्फ बिल को लेकर उन्हें भी संशय होता था। जब यह पढ़ा तो पता चला कि इस समुदाय के साथ भेदभाव होता था। बहुत सारे मुसलिम देशों में भी इस तरह का प्रावधान नहीं हैं। देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी है। लेकिन इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता। पीएम नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल लाकर मुसलिम समुदाय के लोगों की भलाई का काम किया है। कांग्रेस को निशाने पर लिया
किरण चौधरी ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ना चुनने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में वही फोटो सेशन हुआ और सब खाना खाकर आ गए। उसमें कोई हल निकला और ना ही कोई रेजुलेशन पास हुआ। पहले तो वे कांग्रेस में थी, इसलिए बोल नहीं सकती थी। कांग्रेस ने अपने ही पांव पर जानबूझ कर कुल्हाड़ी मारी है। प्रजातंत्र में मजबूत विपक्ष जरूरी होता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है विधानसभा के सत्र निकल जाएं और कांग्रेस विपक्ष के नेता का चयन नहीं कर पाई। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के हाथ भाजपा से मिले हुए हैं। हुड्‌डा कुंडली मारकर बैठे
किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्‌डा पर बिना नाम लेकर निशाना साधा और कहा कि एक जनाब किसी और को बनने नहीं देते और कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। इस मामले में शीर्ष नेतृत्व आगे नहीं आ रहा। कांग्रेस का काम इसी तरह से चलता रहे और हमारे साथ हाथ मिलकर बैठे रहें। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का सबसे पहले किसी ने नाश किया है तो उसमें दीपेंद्र हुड्‌डा का नाम आएगा। ताशकंद की इंटर पार्लियामेंट यूनियन में 6 पेपर पेश किए
किरण चौधरी ने कहा कि हाल ही में ताशकंद में आयोजित इंटर पार्लियामेंट यूनियन में उन्हें भाग लेने का अवसर मिला। दुनिया के 180 देश इस यूनियन के सदस्य हैं। इस दौरान उन्होंने भारत की तरफ से 6 पेपर पेश किए, जिसमें भारत की न्यूक्लीयर पॉवर पॉलिसी पर देश का रुख दुनिया को बताना रहा। भारत की नीति के अनुसार, भारत न्यूक्लीयर वेपन यूज करने वाला पहला देश नहीं होगा। भारत की नीति वसुदेव कुटुंबकम की है। भारत विवादों के बीच मध्यस्थता कर समस्या का हल निकालने में विश्वास रखने वाला देश है। उन्होंने इस सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिकरण पर भी देश का रुख रखे जाने की बात कही। महिला स्वास्थ्य पर भी उन्होंने देश का रुख रखा। उन्होंने ताशकंद के इस अधिवेशन में भारत के रूख को लेकर बताया कि भारत एक सेक्युलर देश है, यहां कानून सुप्रीम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते भारत का नाम विश्व पटल पर इज्जत से लिया जाता है। हुड्‌डा ने कटवाई श्रुति की टिकट
लोकसभा चुनाव में श्रुति चौधरी की टिकट कटने को लेकर भी हुड्‌डा पर निशाना साधा। किरण चौधरी ने कहा कि “हुड्‌डा साहब” ने बयान दिया है कि मैंने श्रुति की टिकट नहीं कटवाई। सर्वे में श्रुति पीछे थी और दानसिंह आगे था। जो व्यक्ति इस तरह के भ्रमित करने वाले बयान दे सकता है। जबकि सब जानते हैं कि सर्वे में श्रुति सबसे आगे थी। वह हमारा सर्वे नहीं था। वह कांग्रेस पार्टी का सर्वे था और उसके सबूत पड़े है। टिकट कटवाने वाले ये थे, खाली रंजिश के अंदर कि किरण चौधरी आगे ना निकल जाए। जब इस तरह की छोटी सोच जिस व्यक्ति की होगी, वह आगे कभी नहीं बढ़ सकता। राजनीति में सबको लेकर चलना पड़ता है। जब सब चलेंगे और इकट्‌ठे आगे बढ़ेंगे तभी बात बन सकती है। छोटी सोच से कभी भी आदमी आगे नहीं बढ़ सकता है। अच्छा होता कि अब ये हठ छोड़कर कि मैं और मेरा। कोई और युवा नेता को आगे लेकर आते, जो आगे चलकर काम कर सके। लेकिन नहीं होने देते।” राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने विवादित बयान दिया और हिसार के सांसद जय प्रकाश को मूर्ख तक कह दिया। हिसार से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने हिसार के एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन ना किए जाने व यह एयरपोर्ट ना बनाने के सवाल का खंडन किया। किरण चौधरी आज (मंगलवार को) यहां विजय नगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने हिसार के सांसद को जवाब देते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन किया है। वहां से अयोध्या के लिए फ्लाइट उड़ी है। लोग प्लेन में बैठकर अयोध्या गए हैं। अग्रसेन जी के नाम पर वह एयरपोर्ट है और सेकेंड टर्मिनल के लिए शिलान्यास किया गया है। फिर तो जो ऐसी बात कर रहे हैं उससे ज्यादा मूर्ख आदमी तो हो नहीं सकता। भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने उन्होंने कहा कि, अब वे बीजेपी में आ गई हैं, तो इस बात का अध्ययन करना शुरू किया कि कांग्रेस ने केवल अपीजमेंट की पॉलिटिक्स की है। मुसलिम समुदाय को उत्थान की बात नहीं की। इसलिए मुसलिम समाज ऊपर नहीं उठ पाया है। वक्फ बिल को लेकर उन्हें भी संशय होता था। जब यह पढ़ा तो पता चला कि इस समुदाय के साथ भेदभाव होता था। बहुत सारे मुसलिम देशों में भी इस तरह का प्रावधान नहीं हैं। देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी है। लेकिन इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता। पीएम नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल लाकर मुसलिम समुदाय के लोगों की भलाई का काम किया है। कांग्रेस को निशाने पर लिया
किरण चौधरी ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ना चुनने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में वही फोटो सेशन हुआ और सब खाना खाकर आ गए। उसमें कोई हल निकला और ना ही कोई रेजुलेशन पास हुआ। पहले तो वे कांग्रेस में थी, इसलिए बोल नहीं सकती थी। कांग्रेस ने अपने ही पांव पर जानबूझ कर कुल्हाड़ी मारी है। प्रजातंत्र में मजबूत विपक्ष जरूरी होता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है विधानसभा के सत्र निकल जाएं और कांग्रेस विपक्ष के नेता का चयन नहीं कर पाई। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के हाथ भाजपा से मिले हुए हैं। हुड्‌डा कुंडली मारकर बैठे
किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्‌डा पर बिना नाम लेकर निशाना साधा और कहा कि एक जनाब किसी और को बनने नहीं देते और कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। इस मामले में शीर्ष नेतृत्व आगे नहीं आ रहा। कांग्रेस का काम इसी तरह से चलता रहे और हमारे साथ हाथ मिलकर बैठे रहें। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का सबसे पहले किसी ने नाश किया है तो उसमें दीपेंद्र हुड्‌डा का नाम आएगा। ताशकंद की इंटर पार्लियामेंट यूनियन में 6 पेपर पेश किए
किरण चौधरी ने कहा कि हाल ही में ताशकंद में आयोजित इंटर पार्लियामेंट यूनियन में उन्हें भाग लेने का अवसर मिला। दुनिया के 180 देश इस यूनियन के सदस्य हैं। इस दौरान उन्होंने भारत की तरफ से 6 पेपर पेश किए, जिसमें भारत की न्यूक्लीयर पॉवर पॉलिसी पर देश का रुख दुनिया को बताना रहा। भारत की नीति के अनुसार, भारत न्यूक्लीयर वेपन यूज करने वाला पहला देश नहीं होगा। भारत की नीति वसुदेव कुटुंबकम की है। भारत विवादों के बीच मध्यस्थता कर समस्या का हल निकालने में विश्वास रखने वाला देश है। उन्होंने इस सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिकरण पर भी देश का रुख रखे जाने की बात कही। महिला स्वास्थ्य पर भी उन्होंने देश का रुख रखा। उन्होंने ताशकंद के इस अधिवेशन में भारत के रूख को लेकर बताया कि भारत एक सेक्युलर देश है, यहां कानून सुप्रीम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते भारत का नाम विश्व पटल पर इज्जत से लिया जाता है। हुड्‌डा ने कटवाई श्रुति की टिकट
लोकसभा चुनाव में श्रुति चौधरी की टिकट कटने को लेकर भी हुड्‌डा पर निशाना साधा। किरण चौधरी ने कहा कि “हुड्‌डा साहब” ने बयान दिया है कि मैंने श्रुति की टिकट नहीं कटवाई। सर्वे में श्रुति पीछे थी और दानसिंह आगे था। जो व्यक्ति इस तरह के भ्रमित करने वाले बयान दे सकता है। जबकि सब जानते हैं कि सर्वे में श्रुति सबसे आगे थी। वह हमारा सर्वे नहीं था। वह कांग्रेस पार्टी का सर्वे था और उसके सबूत पड़े है। टिकट कटवाने वाले ये थे, खाली रंजिश के अंदर कि किरण चौधरी आगे ना निकल जाए। जब इस तरह की छोटी सोच जिस व्यक्ति की होगी, वह आगे कभी नहीं बढ़ सकता। राजनीति में सबको लेकर चलना पड़ता है। जब सब चलेंगे और इकट्‌ठे आगे बढ़ेंगे तभी बात बन सकती है। छोटी सोच से कभी भी आदमी आगे नहीं बढ़ सकता है। अच्छा होता कि अब ये हठ छोड़कर कि मैं और मेरा। कोई और युवा नेता को आगे लेकर आते, जो आगे चलकर काम कर सके। लेकिन नहीं होने देते।”   हरियाणा | दैनिक भास्कर