भास्कर न्यूज | पटियाला अकाली दल सुधार लहर की कार्यकारिणी के सदस्य हरिंदर पाल सिंह टोहड़ा ने पंजाब सरकार से किसानों के मसले तुरंत हल करने की मांग करते हुए डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त की है। हरिंदर पाल सिंह ने कहा कि धान की खरीद का मसाला कोई अचानक पैदा हुआ संकट नहीं है, बल्कि इस बारे में पंजाब के शेलर और किसान संगठन काफी देर से सरकार को सुचेत करते आ रहे हैं। बावजूद सरकार ने खरीद का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की सहकारी सभाएं भी पूरी तरह से फेल हो गई हैं। भास्कर न्यूज | पटियाला अकाली दल सुधार लहर की कार्यकारिणी के सदस्य हरिंदर पाल सिंह टोहड़ा ने पंजाब सरकार से किसानों के मसले तुरंत हल करने की मांग करते हुए डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त की है। हरिंदर पाल सिंह ने कहा कि धान की खरीद का मसाला कोई अचानक पैदा हुआ संकट नहीं है, बल्कि इस बारे में पंजाब के शेलर और किसान संगठन काफी देर से सरकार को सुचेत करते आ रहे हैं। बावजूद सरकार ने खरीद का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की सहकारी सभाएं भी पूरी तरह से फेल हो गई हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लहंगा पसंद नहीं आया तो दुल्हन ने बारात लौटाई,VIDEO:मां बोली-बदबू आ रही, गुस्साए दूल्हे ने बैग में ठूंसा; अमृतसर से पानीपत आई थी बारात
लहंगा पसंद नहीं आया तो दुल्हन ने बारात लौटाई,VIDEO:मां बोली-बदबू आ रही, गुस्साए दूल्हे ने बैग में ठूंसा; अमृतसर से पानीपत आई थी बारात हरियाणा के पानीपत में दुल्हन को ससुरालवालों की तरफ से आया लहंगा पसंद नहीं आया तो उसने बारात लौटा दी। दुल्हन पक्ष के लोग सोने की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाने और जयमाला न लाने पर भी भड़क गए। जिसके बाद मैरिज पैलेस में दोनों पक्षों में जमकर धक्कामुक्की हुई। एक तरफ दुल्हन की मां ने लहंगा पुराना बताते हुए कहा कि इससे बदबू आ रही है तो दूसरी तरफ गुस्से में आकर दूल्हा खुद ही लहंगा बैग में पैक करता हुआ नजर आया। विवाद बढ़ा तो पुलिस की डायल-112 की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया। लहंगे और ज्वेलरी को लेकर लड़की पक्ष ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद बारात अमृतसर लौट गई। दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को शिकायत नहीं दी। घटना 23 फरवरी को भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल की है। 24 फरवरी को हंगामे के वीडियो वायरल होने के बाद घटना सामने आई। लड़की की मां बोली- जयमाला भी नहीं लाए
लड़की की मां ने बताया कि “मैं मजदूरी करती हूं। 25 अक्टूबर 2024 को पंजाब के अमृतसर में हमने अपनी छोटी बेटी का रिश्ता तय किया था। दूसरी जगह बड़ी बेटी का रिश्ता किया। बड़ी बेटी के ससुरालवालों ने 2 साल बाद शादी करने की बात कही। मैंने छोटी बेटी की शादी भी बड़ी बेटी की शादी के साथ करने की सोची, लेकिन रिश्ता होते ही लड़के वाले शादी के लिए दबाव बनाने लगे। हमने 23 फरवरी को शादी तय कर दी। अमृतसर से बारात आई। लड़के वाले दुल्हन के लिए पुराना लहंगा और आर्टिफिशियल जेवरात लाए। जयमाला तक नहीं लाए।” महिला का आरोप- तलवार निकालकर मारपीट करने लगे
महिला ने आगे बताया कि लड़का पक्ष ने उनसे कहा कि हमारे यहां जयमाला की परंपरा नहीं है। वे हाथापाई कर तलवार निकालकर मारपीट पर उतारू हो गए। लहंगा मंगवाने के नाम पर हमसे दिल्ली के चांदनी चौक में 13 हजार रुपए एडवांस दिलवाए और बाद में मना कर दिया। इसी तरह होटल में कमरे बुक कराकर मना कर दिया। हमारे ऊपर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत भी दी। हमने कोई पैसा नहीं मांगा था। जब शादी से पहले उन लोगों का ये हाल है तो बाद में बेटी कैसे ठीक रह पाती। महिला बोली- ये भी कोई लहंगा है, इससे बदबू आ रही
बारात में जो सबसे बड़ा विवाद हुआ वो लहंगे पर हुआ। लड़की की एक रिश्तेदार और मां ने दूल्हा पक्ष द्वारा लाया गया लहंगा दिखाते हुए कहा, देखो ये भी कोई लहंगा है, ये पुराना है, इसमें से बदबू आ रही है। हमने लड़की को भी इसे दिखाया। ये यूज हुआ लहंगा है। लैस निकली हुई है। 20 रुपए वाली डोरी है। हमने अपनी लड़की बेची नहीं है। ये लोग एक अंगूठी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी से लड़की ले जाना चाहते हैं। अभी ये लोग ऐसा कर रहे हैं तो बाद में हमारी लड़की के साथ क्या करेंगे। लड़के का भाई बोला- लहंगा कभी 20 तो कभी 30 हजार का बताया
वहीं, लड़के के भाई ने कहा कि “हमने शादी के लिए करीब 2 साल का समय मांगा था, लेकिन लड़की वाले बार-बार दबाव बनाते रहे। हमसे उन्होंने 10 हजार रुपए हॉल बुक कराने के नाम के लिए। लहंगा कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपए का बताया। हमने अभी नया घर बनाया था। किसी तरह ब्याज पर पैसे लेकर हमसे जो बना, वह हम लेकर आए थे। पहले लड़की की नानी ने कहा कि 5 सोने के जेवर बनवाकर लाओ। दिल्ली के चांदनी चौक से लहंगा मंगवाओ। फिर जो लहंगा हम लेकर आए, उसे पुराना बताकर फेरे कराने से मना कर दिया। हम 35 हजार में गाड़ी किराए पर लेकर आए थे।”

चार विधानसभा सीटों पर आज होगा उप चुनाव का ऐलान:निर्वाचन आयोग ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस, सभी पार्टियां शुरू कर चुकी हैं तैयारियां
चार विधानसभा सीटों पर आज होगा उप चुनाव का ऐलान:निर्वाचन आयोग ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस, सभी पार्टियां शुरू कर चुकी हैं तैयारियां पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर आज (मंगलवार) उपचुनाव का ऐलान हो सकता है। क्योंकि निर्वाचन आयोग की तरफ से महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव संबंधी ऐलान करने के लिए दोपहर में प्रेस काफ्रेंस बुलाई गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा के चुनाव का ऐलान भी इस दौरान होगा। चुनाव नवंबर अंत या दिसंबर के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद जताई जा रही है। चार सीटों के विधायक चुने गए हैं सांसद जिन चारों सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वहां के विधायक अब सांसद बन गए गए हैं। वहीं, उन्होंने विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है। बरनाला के विधायक रहे गुरमीत सिंह अब संगरूर से सांसद हैं, जबकि गिदड़बाहा के के पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना के सांसद, राजकुमार कुमार चब्बेवाल होशियारपुर और डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर के सांसद बन गए है। उम्मीद है कि आने वाले दो तीन दिनों में इन हलकों में चुनावी माहौल गर्मा जाएगा।

लुधियाना निकाय चुनाव में परिवारवाद AAP की प्राथमिकता:विधायकों ने पत्नी, भाई और बेटों को दिलवाया टिकट, MLA छीना बोलीं- हाईकमान का फैसला
लुधियाना निकाय चुनाव में परिवारवाद AAP की प्राथमिकता:विधायकों ने पत्नी, भाई और बेटों को दिलवाया टिकट, MLA छीना बोलीं- हाईकमान का फैसला पंजाब के लुधियाना में कल रात आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने 94 सीटों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी के लिए भाई-भतीजावाद भारी साबित हो रहा है। अधिकतर विधायकों ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को टिकट दिलवाए हैं। पार्टी ने विधायकों के दबाव में टिकट जरूर दिए हैं लेकिन अब इन सीटों पर जीतना विधायकों की साख का सवाल बन गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची की खास बात यह है कि राजिंदरपाल कौर छीना को छोड़कर बाकी सभी विधायकों के परिवार के सदस्य भी पार्षद का चुनाव लड़ेंगे। इन विधायकों ने दिलवाए परिवार और रिश्तेदारों को टिकट विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के बेटे युवराज, अशोक पाराशर पप्पी के भाई राकेश पाराशर और पत्नी मीनू पाराशर, रिश्तेदार प्रदीप शर्मा, विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी, मदन लाल बग्गा के बेटे अमन बग्गा खुराना, दलजीत सिंह ग्रेवाल के रिश्तेदार सुखमेल सिंह को टिकट मिला है। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना से जब उनके हलके में आने वाले 11 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने अपनी मर्जी से फैसला लिया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की है। इसी वजह से पार्टी ने उन लोगों को टिकट दिया है जो इसके हकदार हैं। पूरी पार्टी पूरी मेहनत से काम कर रही है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का मेयर चुना जाएगा। पार्टी ने इस उम्मीदवारों पर जताया है भरोसा
पार्टी की ओर से जारी सूची के वार्ड नंबर 1 में दिव्या दानव, 2 से सुरिंदर सिंह, 3 से परमजीत कौर, 4 से संजीव शर्मा, 5 से लखविंदर चौधरी, 6 से महिंदर सिंह भट्टी, 7 से सुखविंदर कौर, 8 से दीपक कुमार, 9 से शैली मल्होत्रा, 10 से प्रदीप शर्मा, 11 से रमणदीप कौर, 12 से जगपाल सिंह, 13 से इंद्रजीत कौर, 14 से सुखमेल सिंह, 15 से जसप्रीत कौर, 16 से अश्वनी शर्मा, 17 से सतिंदर कौर, 18 से बलविंदर सिंह, 19 से निधि गुप्ता, 20 से अंकुर गुलाटी को उम्मीदवरा बनाया है। इसी तरह 21 से हरदेव सिंह सोढी, 22 जसपाल सिंह ग्रेवाल, 23 से प्रीति कौर, 24 से सर्बजीत सिंह सैनी, 25 से सरिता 26 डॉ.दीपक बांसल, 27 से सीमा रानी, 28 से अमरजीत सिंह, 29 से कमल मनोचा, 30 से निक्कू भारती, 31 से तृप्ता थापर, 32 से बलबीर सिंह, 33 से सुशीला रानी, 34 से सर्बजीत सिंह, 35 से प्रभलप्रीत कौर, 36 से मेहताब सिंह,37 से सरोज मणन पर भरोसा जताया है। वहीं 38 से बीएल नीरज, 39 से सीमा, 40 से प्रिंस जोहल, 41 से रजनी शर्मा, 42 से कुलदीप सिंह, 43 से हरविंदर कौर, 44 से सोहन सिंह, 45 से नवजोत कौर, 46 से जगदीप सिंह रिंकू, 47 से ऊषा रानी, 48 से प्रदीप कुमार, 49 से परमिंदरजोत कौर जस्सल, 50 से युवराज सिंह, 51 से कोमलप्रीत, 52 से कर्मजीत सिंह गिल, 53 से एडवोकेट महक चढ्डा, 54 से अमरिंदरपाल सिंह, 55 से अमृत वर्षा रामपाल, 56 से तनवीर सिंह धालीवाल, 57 से वीरां बेदी को टिकट दिया है। आप पार्टी ने 58 से सतनाम सिंह, 59 से मनप्रीत कौर खंगूड़ा, 60 से गुरप्रीत सिंह, 61 से डॉ.सुखचैन कौर बस्सी, 62 से नवदीप, 63 से मनिंदर कौर, 64 से इंदू शाह, 65 से अराधना, 66 से मनीषा, 67 से शरणजीत कौर, 68 से पुष्पिंदर भनोट, 69 से परमिंदरजीत कौर, 71 से नंदिनी जयरथ, 72 कपिल कुमार, 73 से साधना औल, 74 से सन्नी चौधरी, 75 से सिमरप्रीत कौर, 76 से हरीश कुमार, 77 से मीनू पराशर, 78 से सुरिंदर कौर मन्ना, 79 से अमनदीप कौर, 80 से पिंकी बांसल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी तरह 81 से रेखा वर्मा, 82 से अजय नैय्यर, 83 से रविंदर कौर, 84 से अनिल पारती, 85 से सोनफ आहुजा, 86 से मनजीत सिंह, 87 से गुरजीत कौर, 88 से नीरज आहुजा, 89 से अराधना अटवाल, 90 से राकेश पराशर, 91 से तजिंदर कौर, 92 से नरिंदर भारद्वाज, 93 से कमलजीत कौर, 94 से अमन खुराना व 95 से कशमीर कौर को उम्मीदवार बनाया गया है।