सितंबर महीने में 1 से 27 तारीख तक सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 व 29 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर माैसम खराब बने रहने के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 व 29 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर माैसम खराब बने रहने के आसार हैं।
30 सितंबर से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान जोगिंद्रनगर 80.0, पालमपुर 79.8, बैजनाथ 65.0, पांवटा साहिब 51.2, शिमला 34.5, देहरा गोपीपुर 27.0, धाैलाकुआं 26.5, गोहर 25.0, धर्मपुर 16.0 व कसौली में 16.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।शिमला में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं।
ऊना जिला मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर तेज बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को उमेश भरी गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार सुबह के समय अंब , बंगाणा व गगरेट क्षेत्र में बारिश हुई।
इसके बाद दोपहर के समय जिला मुख्यालय में भी तेज बारिश का दौर शुरू हुआ।