‘कुछ लोगों की वजह से पूरी आबादी को दंड देना…’, कुलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले NC सांसद आगा रूहुल्लाह

‘कुछ लोगों की वजह से पूरी आबादी को दंड देना…’, कुलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले NC सांसद आगा रूहुल्लाह

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> कुलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में 500 लोगों को हिरासत में लिया गया है. नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने इसकी निंदा की है. बुधवार (5 फरवरी) को उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कृत्यों के लिए पूरी आबादी को दंडित करना आतंकवाद का विरोध नहीं बल्कि सामूहिक प्रतिशोध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पूर्व सैन्यकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में उनकी पत्नी और 13 साल का एक रिश्तेदार घायल हो गए. मेहदी ने &lsquo;एक्स&rsquo; पर लिखा, &lsquo;&lsquo;मैं एक सैनिक और उसके परिवार पर हुए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. हिंसा बेहद निदंनीय है, खास तौर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ. हालांकि, कुछ लोगों के अपराधों के लिए पूरी आबादी को दंडित करना आतंकवाद विरोधी कार्रवाई नहीं है – यह सामूहिक प्रतिशोध है.&rsquo;&rsquo;&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>I have been briefed about reports of over 500 individuals being rounded up by the SOG in sweeping nocturnal raids across Kashmir. The number is suspected to be much higher in actuality. I fail to imagine the terror of a family whose loved ones now lie in the abyss of an opaque&hellip;</p>
&mdash; Ruhullah Mehdi (@RuhullahMehdi) <a href=”https://twitter.com/RuhullahMehdi/status/1887062380049498184?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 5, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’OGW और हाइब्रिड मिलिटेंट्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल रुके'</strong><br />उमर अब्दुल्ला के सांसद ने कहा, &lsquo;&lsquo;मुझे एसओजी द्वारा कश्मीर में रात के समय की गई छापेमारी में 500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर के बारे में जानकारी दी गई है. वास्तव में यह संख्या इससे कहीं अधिक होने का संदेह है.&rsquo;&rsquo; मेहदी ने कहा, &lsquo;&lsquo;मानवाधिकार उल्लंघनों को उचित ठहराने के लिए ‘ओजीडब्ल्यू’, ‘हाइब्रिड मिलिटेंट्स’ आदि जैसे अस्पष्ट, कानूनी रूप से अनुचित शब्दावली का उपयोग बंद किया जाना चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-fraud-investment-exposed-rs-3-crore-registered-against-5-people-including-ceo-ann-2877462″>जम्मू में निवेश के नाम पर लालच देकर ठगी का भंडाफोड़, CEO समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> कुलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में 500 लोगों को हिरासत में लिया गया है. नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने इसकी निंदा की है. बुधवार (5 फरवरी) को उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कृत्यों के लिए पूरी आबादी को दंडित करना आतंकवाद का विरोध नहीं बल्कि सामूहिक प्रतिशोध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पूर्व सैन्यकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में उनकी पत्नी और 13 साल का एक रिश्तेदार घायल हो गए. मेहदी ने &lsquo;एक्स&rsquo; पर लिखा, &lsquo;&lsquo;मैं एक सैनिक और उसके परिवार पर हुए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. हिंसा बेहद निदंनीय है, खास तौर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ. हालांकि, कुछ लोगों के अपराधों के लिए पूरी आबादी को दंडित करना आतंकवाद विरोधी कार्रवाई नहीं है – यह सामूहिक प्रतिशोध है.&rsquo;&rsquo;&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>I have been briefed about reports of over 500 individuals being rounded up by the SOG in sweeping nocturnal raids across Kashmir. The number is suspected to be much higher in actuality. I fail to imagine the terror of a family whose loved ones now lie in the abyss of an opaque&hellip;</p>
&mdash; Ruhullah Mehdi (@RuhullahMehdi) <a href=”https://twitter.com/RuhullahMehdi/status/1887062380049498184?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 5, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’OGW और हाइब्रिड मिलिटेंट्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल रुके'</strong><br />उमर अब्दुल्ला के सांसद ने कहा, &lsquo;&lsquo;मुझे एसओजी द्वारा कश्मीर में रात के समय की गई छापेमारी में 500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर के बारे में जानकारी दी गई है. वास्तव में यह संख्या इससे कहीं अधिक होने का संदेह है.&rsquo;&rsquo; मेहदी ने कहा, &lsquo;&lsquo;मानवाधिकार उल्लंघनों को उचित ठहराने के लिए ‘ओजीडब्ल्यू’, ‘हाइब्रिड मिलिटेंट्स’ आदि जैसे अस्पष्ट, कानूनी रूप से अनुचित शब्दावली का उपयोग बंद किया जाना चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-fraud-investment-exposed-rs-3-crore-registered-against-5-people-including-ceo-ann-2877462″>जम्मू में निवेश के नाम पर लालच देकर ठगी का भंडाफोड़, CEO समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज</a></strong></p>  जम्मू और कश्मीर गाजियाबाद: पहले पति के साथ उत्तराखंड गई महिला की हत्या, कोर्ट का फैसला बना वजह!