<p style=”text-align: justify;”><strong>Kunal Kamra News:</strong> महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने को लेकर शिवसेना कार्यकर्ता ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को फोन पर धमकी दी. इस धमकीभरे कॉल की ऑडियो कांग्रेस की महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर की. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि क्या गजब कॉमेडी चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस ऑडियो में शख्स खुद को शिवसेना कार्यकर्ता बताते हुए कुणाल कामरा को कहते हुए सुनाई दे रहा है, “जैसे स्टूडियो को तोड़ा है वैसे ही तुझे भी तोड़ेंगे. तू कहां पर है.” इसके जवाब में कुणाल कामरा ने कहा कि मैं तमिलनाडू में हूं. फिर शिवसेना कार्यकर्ता ने कहा कि तमिलनाडु अभी कैसे पहुंचेगा भाई. इस ऑडियो चैट को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि क्या कॉमेडी चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>शिंदे सैनिक: तूने CM साहब के बारे में क्या बोला? <br />कुणाल: वो CM नहीं डिप्टी CM हैं <br /><br />शिंदे सैनिक: किधर रहता है तू? <br />कुणाल: तमिलनाडु<br /><br />शिंदे सैनिक: किधर आने का? <br />कुणाल: तमिलनाडु <br /><br />शिवसैनिक: अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई?<br /><br />ग़ज़ब कॉमेडी चल रही है भाई 🤣😂🤣 <a href=”https://t.co/EccQkrIZ4a”>pic.twitter.com/EccQkrIZ4a</a></p>
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) <a href=”https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1904115223763857749?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 24, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 शिवसैनिक गिरफ्तार</strong><br />इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया. खार पुलिस ने इन आरोपियों को कुछ समय पहले बांद्रा कोर्ट में पेश किया, वहीं मामले में शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने राहुल कनाल को सोमवार को खार पुलिस स्टेशन बुलाया था, जहां से वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें फिर से 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज</strong><br />खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तारियों के बाद, इस पूरे मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है, जिसमें कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है, जबकि कुछ का मानना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर गाया गाना</strong><br />बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में एक गीत के जरिए बिना नाम लिए <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> पर तंज कसा था. उन्होंने छिपे-ढके अंदाज में उन पर शिवसेना छीनने का आरोप लगाया. रविवार (23 मार्च) को उन्होंने इस शो की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाली, जिसके बाद हंगामा बरप गया. शिवसैनिकों ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई. इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kunal Kamra News:</strong> महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने को लेकर शिवसेना कार्यकर्ता ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को फोन पर धमकी दी. इस धमकीभरे कॉल की ऑडियो कांग्रेस की महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर की. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि क्या गजब कॉमेडी चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस ऑडियो में शख्स खुद को शिवसेना कार्यकर्ता बताते हुए कुणाल कामरा को कहते हुए सुनाई दे रहा है, “जैसे स्टूडियो को तोड़ा है वैसे ही तुझे भी तोड़ेंगे. तू कहां पर है.” इसके जवाब में कुणाल कामरा ने कहा कि मैं तमिलनाडू में हूं. फिर शिवसेना कार्यकर्ता ने कहा कि तमिलनाडु अभी कैसे पहुंचेगा भाई. इस ऑडियो चैट को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि क्या कॉमेडी चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>शिंदे सैनिक: तूने CM साहब के बारे में क्या बोला? <br />कुणाल: वो CM नहीं डिप्टी CM हैं <br /><br />शिंदे सैनिक: किधर रहता है तू? <br />कुणाल: तमिलनाडु<br /><br />शिंदे सैनिक: किधर आने का? <br />कुणाल: तमिलनाडु <br /><br />शिवसैनिक: अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई?<br /><br />ग़ज़ब कॉमेडी चल रही है भाई 🤣😂🤣 <a href=”https://t.co/EccQkrIZ4a”>pic.twitter.com/EccQkrIZ4a</a></p>
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) <a href=”https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1904115223763857749?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 24, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 शिवसैनिक गिरफ्तार</strong><br />इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया. खार पुलिस ने इन आरोपियों को कुछ समय पहले बांद्रा कोर्ट में पेश किया, वहीं मामले में शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने राहुल कनाल को सोमवार को खार पुलिस स्टेशन बुलाया था, जहां से वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें फिर से 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज</strong><br />खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तारियों के बाद, इस पूरे मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है, जिसमें कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है, जबकि कुछ का मानना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर गाया गाना</strong><br />बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में एक गीत के जरिए बिना नाम लिए <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> पर तंज कसा था. उन्होंने छिपे-ढके अंदाज में उन पर शिवसेना छीनने का आरोप लगाया. रविवार (23 मार्च) को उन्होंने इस शो की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाली, जिसके बाद हंगामा बरप गया. शिवसैनिकों ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई. इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> महाराष्ट्र बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स को मिलेगा दोगुना इनाम, जानें- किसे मिलेंगे कितने लाख?
कुणाल कामरा को मिली धमकी! सुप्रिया श्रीनेत ऑडियो शेयर कर बोलीं- ‘गजब कॉमेडी…’
