हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जेल में बंद बदमाश ने मोबाइल शॉप कीपर से हर महीने 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। बदमाश के गुर्गे ने मोबाइल से शॉप कीपर की बात उससे कराई। बदमाश ने 3 बार अपने गुर्गे को उसकी दुकान पर भेजकर फिरौती के लिए डराया-धमकाया। पिहोवा के रहने वाले आशीष गोयल के मुताबिक, उसकी नवदीप मार्केट में लक्की मोबाइल की दुकान है। 26 मार्च को कैथल के जाजनपुर गांव का काली उसकी दुकान पर आया। आते ही उसने अपना मोबाइल उसके कान पर लगाकर कहा कि हेलवा निवासी दिलबाग उर्फ बागा से बात कर ले। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने खुद को दिलबाग बताते हुए हर महीने खर्चे पानी के लिए 1 लाख रुपए मांगे। ये बात होते ही काली ने फोन काट दिया। काली के साथ उसका 1 और साथी उसकी दुकान पर आया था। तीसरे दिन दोबारा धमकी दी
आशीष के मुताबिक, 28 मार्च को काली दोबारा उसकी दुकान पर आया और फिर से दिलबाग से मोबाइल पर बात कराई। दिलबाग ने कहा कि मेरा जेल में काफी खर्चा हो रहा है। अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। दिलबाग ने उसे 30 मार्च तक कुछ पैसे देने की धमकी दी और न देने पर अमित बंसल की हत्या का हवाला दिया। 29 मार्च को दूसरा गुर्गा भेजा
आशीष गोयल ने बताया कि 29 मार्च को गांव अरनेचा का अंकित अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान पर आया। उसने भी मोबाइल पर उसकी बात दिलबाग से कराई। दिलबाग ने फिर धमकी दी। उसे दिलबाग से अपनी जान का डर बना हुआ है। थाना सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिलबाग ने अमित बंसल की हत्या से पहले भी आशीष से रंगदारी मांगी थी। अमित बंसल की हत्या के आरोप में जेल में बंद दिलबाग
सिटी थाना SHO जानपाल सिंह के मुताबिक, दिलबाग उर्फ बागा अमित बंसल के मर्डर के आरोप में जिला जेल में बंद है। दिलबाग के खिलाफ हत्या, रंगदारी मांगने और आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जेल में बंद बदमाश ने मोबाइल शॉप कीपर से हर महीने 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। बदमाश के गुर्गे ने मोबाइल से शॉप कीपर की बात उससे कराई। बदमाश ने 3 बार अपने गुर्गे को उसकी दुकान पर भेजकर फिरौती के लिए डराया-धमकाया। पिहोवा के रहने वाले आशीष गोयल के मुताबिक, उसकी नवदीप मार्केट में लक्की मोबाइल की दुकान है। 26 मार्च को कैथल के जाजनपुर गांव का काली उसकी दुकान पर आया। आते ही उसने अपना मोबाइल उसके कान पर लगाकर कहा कि हेलवा निवासी दिलबाग उर्फ बागा से बात कर ले। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने खुद को दिलबाग बताते हुए हर महीने खर्चे पानी के लिए 1 लाख रुपए मांगे। ये बात होते ही काली ने फोन काट दिया। काली के साथ उसका 1 और साथी उसकी दुकान पर आया था। तीसरे दिन दोबारा धमकी दी
आशीष के मुताबिक, 28 मार्च को काली दोबारा उसकी दुकान पर आया और फिर से दिलबाग से मोबाइल पर बात कराई। दिलबाग ने कहा कि मेरा जेल में काफी खर्चा हो रहा है। अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। दिलबाग ने उसे 30 मार्च तक कुछ पैसे देने की धमकी दी और न देने पर अमित बंसल की हत्या का हवाला दिया। 29 मार्च को दूसरा गुर्गा भेजा
आशीष गोयल ने बताया कि 29 मार्च को गांव अरनेचा का अंकित अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान पर आया। उसने भी मोबाइल पर उसकी बात दिलबाग से कराई। दिलबाग ने फिर धमकी दी। उसे दिलबाग से अपनी जान का डर बना हुआ है। थाना सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिलबाग ने अमित बंसल की हत्या से पहले भी आशीष से रंगदारी मांगी थी। अमित बंसल की हत्या के आरोप में जेल में बंद दिलबाग
सिटी थाना SHO जानपाल सिंह के मुताबिक, दिलबाग उर्फ बागा अमित बंसल के मर्डर के आरोप में जिला जेल में बंद है। दिलबाग के खिलाफ हत्या, रंगदारी मांगने और आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
