कुरुक्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक कारोबारी का हत्यारा पकड़ा:जिला-जेल में बंद मिला आरोपी; रंगदारी नहीं मिलने पर हत्या की; अब तक 9 गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक कारोबारी का हत्यारा पकड़ा:जिला-जेल में बंद मिला आरोपी; रंगदारी नहीं मिलने पर हत्या की; अब तक 9 गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक कारोबारी का हत्यारा जेल में बंद मिला। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को काबू कर लिया। करीब 1 साल पहले आरोपियों ने कारोबारी के भाई से रंगदारी नहीं मिलने पर घर में घुसकर उसके पिता और भाई पर चाकू से हमला किया था। इलाज के दौरान कारोबारी की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस विशाल उर्फ सन्नी निवासी कीर्ति नगर समेत 9 आरोपियों को पकड़ चुकी है। फोन पर मांगी रंगदारी थाना सिटी पिहोवा में 27 अप्रैल को दिए बयान में दीवान कॉलोनी के सुमित बंसल ने बताया था कि करीब 10 दिन पहले उसके मोबाइल पर हंस बहल के मोबाइल नंबर से दिलबाग उर्फ बागा ने 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर दिलबाग ने जितेंद्र उर्फ चीता के मोबाइल से कॉल कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। रात को घर में घुस वारदात की रंगदारी नहीं देने पर दिलबाग अपने 8-10 साथियों के साथ दीवार फांदकर रात के समय उसके घर में घुस गया था। आरोपियों ने उसके पिता वीरभान, भाई अमित और छोटे भाई शुभम पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया था। परिजन उनको इलाज के लिए LNJP अस्पताल ले गए थे। अमित की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पंचकुला अस्पताल लेकर गए थे। यहां 2 मई को उसके भाई अमित की मौत हो गई थी। इनको पकड़ चुकी पुलिस CIA-1 ने जांच करते हुए आरोपी राजदीप उर्फ राजू निवासी जाजनपुर, दीपक उर्फ सहवाग निवासी ढांड जिला कैथल, अमन निवासी शाहाबाद को गिरफ्तार किया था। 7 मई को रोहित उर्फ तोता व रमन उर्फ मोंटी निवासी कलसाना, 15 मई को मुख्यारोपी दिलबाग उर्फ बागा निवासी हेलवा, 19 मई को अमित उर्फ शूटर निवासी तंगौर और अभिषेक उर्फ कटप्पा निवासी बीटा जिला अंबाला को पकड़ा था। आरोपी से निशानदेही करवाई थाना सिटी पिहोवा के SHO जानपाल सिंह ने बताया कि अमित हत्याकांड के 9 वें आरोपी विशाल को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। सोमनाथ हत्याकांड मामले में आरोपी जिला जेल में बंद था। आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही कराई गई है। इस मामले के 2 और आरोपी फरार चल रहे हैं। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुरुक्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक कारोबारी का हत्यारा जेल में बंद मिला। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को काबू कर लिया। करीब 1 साल पहले आरोपियों ने कारोबारी के भाई से रंगदारी नहीं मिलने पर घर में घुसकर उसके पिता और भाई पर चाकू से हमला किया था। इलाज के दौरान कारोबारी की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस विशाल उर्फ सन्नी निवासी कीर्ति नगर समेत 9 आरोपियों को पकड़ चुकी है। फोन पर मांगी रंगदारी थाना सिटी पिहोवा में 27 अप्रैल को दिए बयान में दीवान कॉलोनी के सुमित बंसल ने बताया था कि करीब 10 दिन पहले उसके मोबाइल पर हंस बहल के मोबाइल नंबर से दिलबाग उर्फ बागा ने 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर दिलबाग ने जितेंद्र उर्फ चीता के मोबाइल से कॉल कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। रात को घर में घुस वारदात की रंगदारी नहीं देने पर दिलबाग अपने 8-10 साथियों के साथ दीवार फांदकर रात के समय उसके घर में घुस गया था। आरोपियों ने उसके पिता वीरभान, भाई अमित और छोटे भाई शुभम पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया था। परिजन उनको इलाज के लिए LNJP अस्पताल ले गए थे। अमित की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पंचकुला अस्पताल लेकर गए थे। यहां 2 मई को उसके भाई अमित की मौत हो गई थी। इनको पकड़ चुकी पुलिस CIA-1 ने जांच करते हुए आरोपी राजदीप उर्फ राजू निवासी जाजनपुर, दीपक उर्फ सहवाग निवासी ढांड जिला कैथल, अमन निवासी शाहाबाद को गिरफ्तार किया था। 7 मई को रोहित उर्फ तोता व रमन उर्फ मोंटी निवासी कलसाना, 15 मई को मुख्यारोपी दिलबाग उर्फ बागा निवासी हेलवा, 19 मई को अमित उर्फ शूटर निवासी तंगौर और अभिषेक उर्फ कटप्पा निवासी बीटा जिला अंबाला को पकड़ा था। आरोपी से निशानदेही करवाई थाना सिटी पिहोवा के SHO जानपाल सिंह ने बताया कि अमित हत्याकांड के 9 वें आरोपी विशाल को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। सोमनाथ हत्याकांड मामले में आरोपी जिला जेल में बंद था। आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही कराई गई है। इस मामले के 2 और आरोपी फरार चल रहे हैं। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर