कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार i-20 ने महिला को कुचला, मौत:दवा लेने आई बहू घायल; डिवाइडर से टकराकर कार भी क्षतिग्रस्त; ड्राइवर फरार

कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार i-20 ने महिला को कुचला, मौत:दवा लेने आई बहू घायल; डिवाइडर से टकराकर कार भी क्षतिग्रस्त; ड्राइवर फरार

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा में तेज रफ्तार i-20 कार ने महिला को सीधी टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहू को मामूली चोटें आईं। इसके बाद कार डिवाइडर के साथ टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शिकायतकर्ता प्रीति निवासी सूरा के मुताबिक, वह अपनी सास राजबाला (42) के साथ दवा लेने के लिए शहर आई थी। वे रामकुंडी चौक से इंद्री चौक की तरफ पैदल जा रहे थे। तभी अचानक एक i-20 कार ने उसकी सास को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसकी सास सड़क पर गिर गई और कार का पहिया उसकी सास के ऊपर से निकल गया। इसमें उसकी सास की मौके पर मौत हो गई। डिवाइडर से टकराई कार
हादसे में उसे भी मामूली चोटें लगी। तेज रफ्तार के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और कई ग्रिल को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। उसने तुरंत अपने परिजनों को मौके बुलाकर सास को CHC लाडवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी सास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा में तेज रफ्तार i-20 कार ने महिला को सीधी टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहू को मामूली चोटें आईं। इसके बाद कार डिवाइडर के साथ टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शिकायतकर्ता प्रीति निवासी सूरा के मुताबिक, वह अपनी सास राजबाला (42) के साथ दवा लेने के लिए शहर आई थी। वे रामकुंडी चौक से इंद्री चौक की तरफ पैदल जा रहे थे। तभी अचानक एक i-20 कार ने उसकी सास को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसकी सास सड़क पर गिर गई और कार का पहिया उसकी सास के ऊपर से निकल गया। इसमें उसकी सास की मौके पर मौत हो गई। डिवाइडर से टकराई कार
हादसे में उसे भी मामूली चोटें लगी। तेज रफ्तार के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और कई ग्रिल को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। उसने तुरंत अपने परिजनों को मौके बुलाकर सास को CHC लाडवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी सास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर