कुरुक्षेत्र में नहर में गिरी मारुति कार:शीशा खोल कर बाहर निकला ड्राइवर; गोताखोरों ने शुरू की गाड़ी की तलाश

कुरुक्षेत्र में नहर में गिरी मारुति कार:शीशा खोल कर बाहर निकला ड्राइवर; गोताखोरों ने शुरू की गाड़ी की तलाश

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के झांसा के ठोल रोड पर बीती रात एक मारुति कार बेकाबू होकर नरवाना ब्रांच नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर कार के शीशे को खोलकर नहर से तैर कर बाहर आ गया। हालांकि उसकी कार नहर में आगे बह गई। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम कार की तलाश कर रही है। ड्राइवर ने मौके पर बुला लिए परिजन हरप्रीत ने बताया कि उसका भाई गुरप्रीत सिंह फर्नीचर बनाने का काम करता है। बीती शाम उसका भी किसी काम से घर के लिए निकला था। रात करीब 9 बजे उसके भाई ने उसे कॉल करके बताया कि उसकी कार नहर में गिर गई थी। वह तैर कर नहर से निकल आया और कार पानी के साथ आगे बह गई। वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को साथ घर ले गया। सामने से अचानक उसके भाई की कार के आगे कोई वाहन आ गया। इस कारण उसके भाई का कार से नियंत्रण हट गया और कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। कार की चल रही तलाश गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उनको नहर में कार गिरने की सूचना मिली थी। उनकी टीम ने नहर में सर्च अभियान चला रही है। अंधेरे के कारण चालक को कार के गिरने की जगह का पता नहीं चल रहा है। अभी उनकी टीम कार की तलाश कर रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के झांसा के ठोल रोड पर बीती रात एक मारुति कार बेकाबू होकर नरवाना ब्रांच नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर कार के शीशे को खोलकर नहर से तैर कर बाहर आ गया। हालांकि उसकी कार नहर में आगे बह गई। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम कार की तलाश कर रही है। ड्राइवर ने मौके पर बुला लिए परिजन हरप्रीत ने बताया कि उसका भाई गुरप्रीत सिंह फर्नीचर बनाने का काम करता है। बीती शाम उसका भी किसी काम से घर के लिए निकला था। रात करीब 9 बजे उसके भाई ने उसे कॉल करके बताया कि उसकी कार नहर में गिर गई थी। वह तैर कर नहर से निकल आया और कार पानी के साथ आगे बह गई। वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को साथ घर ले गया। सामने से अचानक उसके भाई की कार के आगे कोई वाहन आ गया। इस कारण उसके भाई का कार से नियंत्रण हट गया और कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। कार की चल रही तलाश गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उनको नहर में कार गिरने की सूचना मिली थी। उनकी टीम ने नहर में सर्च अभियान चला रही है। अंधेरे के कारण चालक को कार के गिरने की जगह का पता नहीं चल रहा है। अभी उनकी टीम कार की तलाश कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर