कुरुक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रवासी मजदूर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 19 जनवरी की शाम को प्रेम नगर में हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान रणजीत यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और पिछले 10 वर्षों से कुरुक्षेत्र में रहकर मार्बल की दुकान पर मजदूरी का काम करता था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ अज्ञात हमलावर रणजीत पर लाठी-डंडों से लगातार वार कर रहे हैं। हमलावरों की क्रूरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेहोश होने के बाद भी उन्होंने पीड़ित पर हमला जारी रखा। सुभाष मंडी चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह के अनुसार, गंभीर हालत में रणजीत को पीजीआई ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच सीआईए-1 को सौंप दी गई है। इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। कुरुक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रवासी मजदूर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 19 जनवरी की शाम को प्रेम नगर में हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान रणजीत यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और पिछले 10 वर्षों से कुरुक्षेत्र में रहकर मार्बल की दुकान पर मजदूरी का काम करता था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ अज्ञात हमलावर रणजीत पर लाठी-डंडों से लगातार वार कर रहे हैं। हमलावरों की क्रूरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेहोश होने के बाद भी उन्होंने पीड़ित पर हमला जारी रखा। सुभाष मंडी चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह के अनुसार, गंभीर हालत में रणजीत को पीजीआई ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच सीआईए-1 को सौंप दी गई है। इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
चरखी दादरी में भाजपा सांसद ने ली वर्कर मीटिंग:जीत का मार्जिन घटने पर किया मंथन; पार्टी में भितरघात को नकारा
चरखी दादरी में भाजपा सांसद ने ली वर्कर मीटिंग:जीत का मार्जिन घटने पर किया मंथन; पार्टी में भितरघात को नकारा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से तीसरी बार भाजपा से सांसद बने धर्मबीर सिंह ने अपनी जीत व तीसरी बार अंतर कम होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज चरखी दादरी में मंथन किया। साथ ही उन्होंने पार्टी के लीडरों पर तंज कसते हुए कहा कि नेताओं से जनता स्याणी और जनता ने अपना फायदा देखते हुए भाजपा को वोट दी है। किसी नेता विशेष का कोई प्रभाव नहीं रहा बल्कि वोटर ने फैसला लेते हुए भाजपा को जिताया है। सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार शाम को अपने दादरी निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। चुनावी रिजल्ट को लेकर मंथन किया। सांसद ने तीसरी बार अपनी जीत का अंतर मात्र हजारों में होने पर चर्चा की और आगामी दिनों में पिछले 10 सालों से किये कार्यों को आगे बढ़ाते हुए नये आयाम स्थापित करने की बात कही। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि जो नेता भितरघात का दावा करते हैं तो वे झूठे हैं, भाजपा में कोई भितरघात नहीं हुआ। कांग्रेस को जनता ने फिर से नकार दिया है, यहीं कारण है कि भाजपा की तीसरी बार भी जीत हुई है। दादरी-भिवानी जिलों में हार को लेकर धर्मबीर सिंह ने कहा कि पुराना भिवानी जिला से हारा नहीं बल्कि 2014 के मुकाबले बढ़त मिली है। वहीं उन्होंने जजपा व इनेलो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका सबसे ज्यादा ग्राफ नीचे आया है, नैना चौटाला मात्र कुछ हजार वोट ही ले पाई है। विधायक सोमबीर सांगवान के कांग्रेस में आने के बाद दादरी से मिली हार को लेकर कहा कि विधायक के कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि विचारधारा से भाजपा को जीत मिली है।
कुरूक्षेत्र में हत्या के दोषी बाप-बेटे को आजीवन कारावास:फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला, 1.51 लाख का जुर्माना
कुरूक्षेत्र में हत्या के दोषी बाप-बेटे को आजीवन कारावास:फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला, 1.51 लाख का जुर्माना हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायाधीश फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने हत्या करने के दोषी महाबीर व फूल सिंह वासी तिगरी खालसा जिला कुरूक्षेत्र को आजीवन कठोर कारावास व क्रमशः 1 लाख 3 हजार व 48 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। लाठी-डंडों से किया था परिवार पर हमला उप जिला न्यायवादी प्रदीप मालिक ने बताया कि 25 मार्च 2021 को बिट्टू वासी तिगरी खालसा जिला कुरूक्षेत्र ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 24 मार्च 2021 को वह अपने परिवार के साथ अपने घर पर था। उसी समय गली में फूल सिंह व उसके लड़के गाली गलौज करते हुए उनके घर में आए। घर में आते ही उन्होंने उसके परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पीजीआई चंडीगढ़ रेफर जब उसकी माता बिमला देवी बीच-बचाव करने के लिए आई तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी लाठी डंडों से हमला किया। हमले की वजह से उसकी माता बेहोश हो गई। उनको इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिकायत के आधार पर थाना केयूके में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। तफ्तीश के दौरान आरोपी महाबीर व उसका पिता फूल सिंह वासी तिगरी खालसा जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया था। ये सजा सुनाई 18 अक्टूबर 2024 को मामले की नियमित सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायाधीश की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र महाबीर व फूल सिंह को दोषी करार दिया। आईपीसी की धारा 302 के तहत दोनों को आजीवन कठोर कारावास व 20 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 12 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा सुनाई। आईपीसी की धारा 323 के तहत आजीवन कठोर कारावास व 1 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 15 दिन के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा, आईपीसी की धारा 460 के तहत 10 साल कठोर कारावास व 10 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 9 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा, आईपीसी की धारा 506 के तहत 1 साल कठोर कारावास व 2 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न भरने की सूरत में 1 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा सुनाई।
दुष्यंत चौटाला ने MSP पर उड़ाया CM का उपहास:बोले- जूट-नारियल तो हरियाणा में उगता ही नहीं; विनेश को राज्यसभा भेजने का समर्थन
दुष्यंत चौटाला ने MSP पर उड़ाया CM का उपहास:बोले- जूट-नारियल तो हरियाणा में उगता ही नहीं; विनेश को राज्यसभा भेजने का समर्थन हरियाणा में पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला ने सरकार द्वारा सभी फसलों पर MSP देने के फैसले का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि सीएम सैनी ऐसी फसलों पर एमएसपी देने का ऐलान कर रहे हैं, जो कि हरियाणा में उगती ही नहीं हैं। जूट का कोई खेत नहीं और नारियल समुद्र किनारे उगता है। वे तो घोषणा मंत्री बन कर घोषणाएं कर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला गुरुवार को जींद में उचाना हलके के गांव मखंड, काकड़ोद, झील आदि में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा 46 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरे को लगता है कि घोषणाएं करने में नया सीएम कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जिस प्रकार से पिछले साढ़े चार, पांच महीनों की उनकी वर्किंग रही है, ग्राउंड लेबल पर किसी चीज का सुधार नहीं हुआ और घोषणाओं की भरमार है। मैं तो एक चीज समझ पाया हूं कि जितने कदम इन्होंने उठाए, आज हर प्रकार से सिर्फ यू टर्न किसी तरह अपना नाम घोषणाओं में गिनवाया जाए। भाजपा इतनी चीजें करना चाहती है तो केंद्र में लागू करें, प्रदेश में क्यों। देश भर में लागू करें, अब तो सरकार केंद्र में उनकी है। राज्यसभा सीट को लेकर चुनाव की तारीख तय होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं सार्वजनिक तौर पर कई बार बोल चुका हूं। ये जरूर कह सकता हूं कि कल से जो घटना क्रम हमारी बहन विनेश फोगाट के साथ हुआ, उसके बाद पूरे देश में दुख का माहौल है कि हमारा एक मेडल हम से रह गया। सीएम ने घोषणा की है कि उसको सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान दिया जाए। मैं तो सब 90 विधायकों से आग्रह करूंगा कि हम सबको मिलकर उसको ये सम्मान देना चाहिए कि देश की राज्यसभा में हम उसको भेज सकें। ये खिलाड़ियों का भी सम्मान होगा, ये बेटियों का भी सम्मान होगा। जो सम्मान एक मेडल जीतने का आना था, वो हमारी बहन को हम देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेज तो वो सम्मान मिलेगा। पूर्व सीएम मनोहर लाल एवं सीएम नायब सिंह सैनी की कार्यप्रणाली पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मैंने काम नहीं किया है। न ही विधानसभा का सेशन बुला रहे हैं। मानसून सेशन तो संसद में शुरू हो चुका है। पता नहीं क्यों डर रहे है कि कहीं सवाल ज्यादा न पूछ लिए जाएं। एक चीज देखी है कि मनोहर लाल के किए काम का यू टर्न मारने का निर्णय शायद नायब सैनी ने ले लिया है। आज मुझे ये नहीं पता कि किसने इनको ज्ञान दिया। कल 10 फसलों पर एमएसपी बढ़ाई तो फैसले काे मैंने भी अखबार में देखी। जिसमें से एक तो जूट है। जूट का एक भी खेत हो हरियाणा में तो सीएम सैणी बताए। दूसरी नारियल, नारियल समुद्र किनारे उगता है। पहला सीएम होगा, जिसने हरियाणा की धरा पर नारियल उगाने की परियोजना बनाई। ऐसी दालों को सीजनल, जो यहां उग नहीं सकती, उनको मान्यता दे दी। साफ है कि इन्हें कृषि का पता नहीं है।