कुरुक्षेत्र में रविवार को एक बस बेकाबू हो कर पलट गई। हाईवे पर बस ड्राइर किसी दूसरे गाड़ी को बचाने के कोशिश कर रहा था, तभी सड़क किनारे बना नीचला हिस्सा कोहरे के चलते नहीं दिखाई दिया, जिससे बस हादसे का शिकार हो गई। बस में 6 यात्री सवार थे, हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें 2 सवारियों को मामूली चोटे आई हैं। इस्माईलाबाद क्षेत्र के गांव ठोल के निकट हाईवे-152 पर ये घटना हुई। गनीमत रही कि सभी सवारियों को सही सलामत बस से निकाल लिया गया। जिन 2 सवारियों को चोट लगी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अपने अपने घर भेज दिया गया। टूटा हुआ शीशा हटाकर सवारियों को निकाला गया बाहर
दरअसल एक प्राइवेट बस अंबाला से पिहोवा की ओर जा रही थी। गांव ठोल के निकट हाईवे पर बने ढाबों के पास जैसे ही बस पहुंची तो अधिक धुंध पड़ जाने के कारण बस चालक किसी अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा। बस साइड में अंडरपास के लिए बन रही नीचली सड़क पर गिर कर पलट गई। सवारियों की चीख पुकार व बस पलटने के शोर से आसपास के ढाबों के संचालक व बैठे लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बस का अगला टूटा हुआ शीशा हटाकर सवारियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया। इस दुर्घटना में दो लोगों को मामूली चोटें लगी थी। उनको उपचार के बाद अपने अपने घर भेज दिया। इस बारे में किसी ने भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। कुरुक्षेत्र में रविवार को एक बस बेकाबू हो कर पलट गई। हाईवे पर बस ड्राइर किसी दूसरे गाड़ी को बचाने के कोशिश कर रहा था, तभी सड़क किनारे बना नीचला हिस्सा कोहरे के चलते नहीं दिखाई दिया, जिससे बस हादसे का शिकार हो गई। बस में 6 यात्री सवार थे, हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें 2 सवारियों को मामूली चोटे आई हैं। इस्माईलाबाद क्षेत्र के गांव ठोल के निकट हाईवे-152 पर ये घटना हुई। गनीमत रही कि सभी सवारियों को सही सलामत बस से निकाल लिया गया। जिन 2 सवारियों को चोट लगी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अपने अपने घर भेज दिया गया। टूटा हुआ शीशा हटाकर सवारियों को निकाला गया बाहर
दरअसल एक प्राइवेट बस अंबाला से पिहोवा की ओर जा रही थी। गांव ठोल के निकट हाईवे पर बने ढाबों के पास जैसे ही बस पहुंची तो अधिक धुंध पड़ जाने के कारण बस चालक किसी अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा। बस साइड में अंडरपास के लिए बन रही नीचली सड़क पर गिर कर पलट गई। सवारियों की चीख पुकार व बस पलटने के शोर से आसपास के ढाबों के संचालक व बैठे लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बस का अगला टूटा हुआ शीशा हटाकर सवारियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया। इस दुर्घटना में दो लोगों को मामूली चोटें लगी थी। उनको उपचार के बाद अपने अपने घर भेज दिया। इस बारे में किसी ने भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। हरियाणा | दैनिक भास्कर