हरियाणा शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बुधवार को अचानक शाहबाद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पहुंचने पर उनका भाजपा के नेताओं और पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। शाहबाद में रिश्तेदारी होने के नाते वह हाल-चाल जानने के लिए रुके हैं। पंजाब सरकार से नहीं कोई उम्मीद किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। हरियाणा में जितनी भी फसलें उगाई जाती हैं। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदना सरकार की प्राथमिकता है। पंजाब की सरकार नाकारा है। ऐसे में उनसे कोई भी उम्मीद नहीं की जा सकती। ये दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ने में माहिर है। केजरीवाल को बताया झूठा आदमी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि वो झूठा आदमी हैं, दिल्ली में इसलिए कामयाब हुए, क्योंकि केंद्र का बजट दिल्ली को मिलता है। वहीं पंजाब में बिजली का ना आना, डॉक्टर और दवाइयां की किल्लत के साथ-साथ किसानों को उनकी फसल की कीमत भी नहीं मिल पा रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के चक्कर में आंदोलन को हवा देकर चुनाव जीतने की तैयारी की जा रही है। इस बार पूरी तरह से ध्वस्त होंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि ये लोग ठग और बदमाश है। सिर्फ और सिर्फ जनता को इस्तेमाल करते है। हरियाणा शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बुधवार को अचानक शाहबाद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पहुंचने पर उनका भाजपा के नेताओं और पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। शाहबाद में रिश्तेदारी होने के नाते वह हाल-चाल जानने के लिए रुके हैं। पंजाब सरकार से नहीं कोई उम्मीद किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। हरियाणा में जितनी भी फसलें उगाई जाती हैं। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदना सरकार की प्राथमिकता है। पंजाब की सरकार नाकारा है। ऐसे में उनसे कोई भी उम्मीद नहीं की जा सकती। ये दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ने में माहिर है। केजरीवाल को बताया झूठा आदमी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि वो झूठा आदमी हैं, दिल्ली में इसलिए कामयाब हुए, क्योंकि केंद्र का बजट दिल्ली को मिलता है। वहीं पंजाब में बिजली का ना आना, डॉक्टर और दवाइयां की किल्लत के साथ-साथ किसानों को उनकी फसल की कीमत भी नहीं मिल पा रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के चक्कर में आंदोलन को हवा देकर चुनाव जीतने की तैयारी की जा रही है। इस बार पूरी तरह से ध्वस्त होंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि ये लोग ठग और बदमाश है। सिर्फ और सिर्फ जनता को इस्तेमाल करते है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार आज बंद, पेट्रोल पंप शाम 5 बजे खुलेंगे:बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी नाराज, समर्थन में 72 मार्केट एसोसिएशन
हिसार आज बंद, पेट्रोल पंप शाम 5 बजे खुलेंगे:बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी नाराज, समर्थन में 72 मार्केट एसोसिएशन हरियाणा के हिसार की ऑटो मार्केट में 11 दिन पहले हुई सरेआम फायरिंग, फिरौती और रंगदारी के विरोध में आज पूरा शहर बंद रहेगा। हिसार की 72 मार्केट एसोसिएशन दुकानें और बाजार बंद कर विरोध जताएंगी। हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरा शहर बंद रहेगा। इस दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर और कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। इसके अलावा बार एसोसिएशन ने भी काम बंद रखने और आईएमए ने दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी बंद रखने का आह्वान किया है। वहीं डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि संगठनों द्वारा हिसार बंद के आह्वान के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा रहेगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। धरना स्थल पर 100 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। बाजार बंद का आह्वान करते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी। इससे पहले हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में वीरवार शाम को नागोरी गेट, मोती बाजार, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, राजगुरु मार्केट, न्यू राजू मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, बिश्नोई मंदिर मार्केट, आर्य समाज मंदिर मार्केट, सुभाष मार्केट आदि बाजारों में पैदल मार्च निकाला गया और दुकानदारों से अपील की गई। बंद के समर्थन में IMA भी आई
IMA के जिला प्रधान डॉ. जसवंत राय बंसल ने बताया कि अपराध के खिलाफ सामाजिक संगठनों के आह्वान पर हिसार बंद का समर्थन करते हैं। निजी अस्पतालों में दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखेंगे। इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रहेंगी। हालांकि सरकारी अस्पतालों की ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रहेंगी। उधर, हिसार उद्योग संघ प्रधान देवेंद्र जैन ने कहा कि संघ के सभी सदस्य 5 जुलाई को होने वाले हिसार बंद का समर्थन करते हैं। रिटेल केमिस्ट एसो. के प्रधान सतीश आहुजा ने कहा केमिस्ट बंद में शामिल होंगे। ऑटो मार्केट संरक्षक संजय गुप्ता, राजगुरु मार्केट के प्रधान सुरेंद्र बजाज, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान अजय सैनी, सजग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, समाजसेवी डॉ. रमेश पूनिया, व्यापार मंडल के संरक्षक अश्वनी गर्ग, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसो. के प्रधान बंटी गोयल, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष एनके गोयल, काठ मंडी एसो. प्रधान महावीर जांगड़ा, राधेश्याम आर्य, जिला बार एसो. प्रधान विनय बिश्नोई, किसान नेता बलराज मलिक, शमशेर नंबरदार। इसके अलावा मंगल ढालिया, रमेश वत्स, कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा, बीर सिंह ख्यालिया, कर्मचारी नेता अनिल शर्मा, रि. कर्मचारी संघ से ओम प्रकाश सैनी, जनवादी महिला समिति से शकुंतला जाखड़, भारतीय बीमा निगम कर्मचारी संघ से त्रिलोक बंसल, बैंक कर्मचारी फेडरेशन से वीएल शर्मा, डेमोक्रेटिक फोरम से मा. सतबीर, टैक्स बार एसो. के प्रधान तरूण गोयल व सचिव सीए रोहित मित्तल, अर्बन एस्टेट मार्केट एसो. प्रधान रमेश चुघ, हिसार जन संघर्ष समिति प्रधान जितेंद्र श्योराण बंद में शामिल होंगे। सेक्टर 13 के कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे
सेक्टर 13 एजुकेशन हब में कार्यरत आईआईटी पीएमटी के अग्रणी संस्थानों की कॉमन कार्यकारिणी हिसार इनक्रेडिबल टीचर्स एसोसिएशन ने हिसार बंद का समर्थन किया। संस्था के वाइस प्रेसिडेंट ललित हुड्डा व सेक्रेटरी गगनदीप ने बताया कि हिट के सभी 32 संस्थान पूरे दिन बंद रहेंगे। अपराध व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ आंदोलनरत व्यापारी, रिटेल केमिस्ट एसो. सहित कई संगठनों ने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का ऐलान किया है। सुबह नागोरी गेट, हनुमान मंदिर के पास धरना-प्रदर्शन करेंगे। दवाइयां, फल-सब्जी, गारमेंट, इलेक्ट्रोनिक, वाहन मिस्त्री की दुकानें, एसेसरीज व मोबाइल शॉप्स, ऑटो मोबाइल शोरूम सहित विभिन्न मंडियां तक बंद रहेंगी। हिसार बंद का संदेश चंडीगढ़ से दिल्ली तक जाएगा : बजरंग गर्ग
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने 72 एसोसिएशन के साथ बैठक की। गर्ग ने कहा कि अपराधियों द्वारा हिसार में फायरिंग करके करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के विरोध में शुक्रवार को हिसार बंद ऐतिहासिक रहेगा। हिसार बंद में हर ट्रेड के व्यापारी बढ़ छोड़कर भाग लेंगे। हिसार बंद में व्यापारियों के साथ सभी सामाजिक, धार्मिक, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, बार एसोसिएशन व शहर का हर नागरिक खुले रूप से साथ है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ 5 जुलाई बंद का संदेश चंडीगढ़ से दिल्ली तक जाएगा। 11 दिन बीत गए मगर अपराधी नहीं पकड़े गए
गर्ग ने कहा कि महिंद्रा शोरूम में अपराधियों द्वारा फायरिंग करके 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की घटना को 11 दिन हो गए हैं मगर अभी तक सरकार फायरिंग करके फिरौती मांगने वाले अपराधियों का इलाज नहीं कर पाई है। अपराधी द्वारा दिनदहाड़े व्यापारियों की दुकान पर फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांगने से प्रदेश के व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार हरियाणा अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। आज हिसार व हरियाणा का व्यापारी खौफ के साए में जी रहा है। सरकार को हरियाणा की तरक्की के लिए अपराधियों का पक्का इलाज करना चाहिए।
हरियाणा के नेताओं पर ED की बड़ी कार्रवाई:122 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की, इनमें पंजाब-चंडीगढ़ वाली भी, कांग्रेस MLA-इनेलो नेता शामिल
हरियाणा के नेताओं पर ED की बड़ी कार्रवाई:122 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की, इनमें पंजाब-चंडीगढ़ वाली भी, कांग्रेस MLA-इनेलो नेता शामिल हरियाणा के खनन केस में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस केस में ED ने हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के शहरों में 122 करोड़ रुपए की 145 प्रॉपर्टियां अटैच की हैं। इसमें हरियाणा के गुरुग्राम में 100 एकड़ से अधिक की एग्रीकल्चर लैंड भी शामिल है। ईडी द्वारा यह कार्रवाई हरियाणा के गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, चंडीगढ़ और पंजाब के मोहाली में की गई है। इस केस में कांग्रेस के सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के अलावा पीएस बिल्डटेक के मालिक इंद्रपाल सिंह, कांग्रेस नेता मनोज वधवा, कुलविंदर सिंह सहित अंगद सिंह मक्कड़, भूपिंदर सिंह और उनके सहयोगी को ED ने आरोपी बनाया है। ED ने प्रॉपर्टी अटैच करने को लेकर डाली पोस्ट… अब पढ़िए पूरा मामला खनन कारोबार को लेकर जनवरी में रेड हुई
कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है। 4 जनवरी को ED की टीम ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर रेड की थी। खनन कारोबार में करीब 36 घंटे तक जांच हुई थी। जिसके बाद खनन कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए टीम ने घर में रखे डॉक्यूमेंट खंगाले थे। उसी दिन यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर भी ED की टीम ने रेड की थी। उनके महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर जांच की गई। उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रपाल सिंह उर्फ बबल के घर, ट्रांसपोर्टर गुरबाज सिंह के ऑफिस पर भी टीमें पहुंची थीं। 5 दिन रेड के बाद 8 जनवरी को दिलबाग सिंह को ED ने गिरफ्तार कर लिया था। ED ने दावा किया था कि रेड के दौरान दिलबाग के घर से 5 करोड़ रुपए कैश, 3 गोल्ड बिस्किट, विदेशी शराब की 100 से ज्यादा बोतलें, विदेश में बनाई कई संपत्तियों के कागजात, 5 विदेशी राइफलें, 300 कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद की। जिसके बाद यमुनानगर में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट में 2 केस दर्ज किए गए थे। एक महीने बाद दिलबाग सिंह को जमानत मिल गई थी पिछले महीने हुए थी पंवार की गिरफ्तारी
20 जुलाई को विधायक पंवार को ED ने गिरफ्तार किया था। अभी वह अंबाला की जेल में ही बंद हैं। ED के वकील के मुताबिक विधायक सुरेंद्र पंवार पर 25 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग ट्रायल का मामला है। विधायक के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं। एक मामला ED की टीम ने दर्ज कराया है। जनवरी 2024 में यह मामला दर्ज किया गया था। पूर्व CM हुड्डा के खास हैं पंवार
सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र का खास माना जाता है। सोनीपत में कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यक्रमों के आयोजनों की जिम्मेदारी विधायक सुरेंद्र पंवार पर ही होती है। इसके अलावा वे पार्टी के अभियानों व अन्य कार्यक्रमों में विशेष भूमिका निभाते हैं। पंवार उनकी कोर टीम के सदस्य हैं। कुछ समय पहले ही सुरेंद्र पंवार को प्रदेश सोशल मीडिया का प्रभार भी दिया गया था। पंवार को गैंगस्टर से मिल चुकी धमकी
विधायक सुरेंद्र पंवार ने पिछले साल गैंगस्टर के नाम पर धमकी मिलने की शिकायत दी थी। उन्होंने बाद में विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। इसके बाद वे काफी चर्चा में आए थे। कांग्रेस में आने से पहले पंवार ने इनेलो की टिकट पर सोनीपत से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। तब वह कविता जैन से हार गए थे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में वे कविता जैन को हराकर विधायक बने थे।
हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2024:44 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए शामिल; DGP बोले- समाज में बदलाव लाने का विद्यार्थी सबसे सशक्त माध्यम
हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2024:44 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए शामिल; DGP बोले- समाज में बदलाव लाने का विद्यार्थी सबसे सशक्त माध्यम हरियाणा में पंचकूला समेत पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राज्य भर के 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर जागरूकता फैलाना था। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि विद्यार्थी समाज में बदलाव लाने का सबसे सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी स्वयं सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होने के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी इसका महत्व समझाने में सहायक बन सकते हैं। सड़क सुरक्षा में ड्राइवर की अहम भूमिका- कपूर उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है। सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ड्राइविंग कौशल और यातायात नियमों की जानकारी का अभाव है। उन्होंने तीन प्रमुख कारकों- ड्राइवर, वाहन और सड़क की गुणवत्ता बताते हुए कहा कि इनमें ड्राइवर की भूमिका सबसे अहम होती है। कोरोना के कारण बंद हो गई थी प्रतियोगिता 2013 से 2018 के बीच हर वर्ष लाखों विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। 2019 और 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिता नहीं हो सकी। लेकिन 2023 में इसे पुनः शुरू किया गया, जिसमें 42 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। पुलिस महानिदेशक ने आशा जताई कि इस पहल के माध्यम से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।