हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह वासीयान रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीपली चौक पर की नाकाबंदी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, संजीव कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश में जिन्दल चौंक के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरमनदीप सिंह ट्र्क पर ड्राईवरी करता है व लवप्रीत सिंह ट्र्क पर हैल्पर की नौकरी करता है। ये दोनों लुधियाना से अपने ट्रक पीबी-10-जीके-9690 में सामान लोड करके कलकता, झारखंड, बिहार जाते हैं और कलकता, झारखंड से सामान लोड करके वापिस आते समय ट्रक मे अफीम लेकर आते हैं । जो आज भी हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह अपने ट्रक मे सामान लोड करके यूपी से होते हुए पंजाब में जाएंगे। अगर पीपली चौंक सदर थानेसर पर नाकाबन्दी करके ट्रक की तलाशी ली जाए तो ट्रक में से काफी मात्रा में अफीम मिल सकती है। पुलिस ने लिया 10 दिन के रिमांड पर सूचना पर पुलिस टीम ने पीपली चौक पर नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी ओम प्रकाश डीएसपी शहर कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को ट्रक पीबी-10-जीके-9690 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना हरमनदीप सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब तथा हैल्पर ने अपना नाम लवप्रीत सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों के ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक राजपाल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी हरमनदीप सिंह को 10 दिन को पुलिस रिमांड पर व आरोपी लवप्रीत सिंह को कारागार भेज दिया। नशे को जड़ से खत्म करने की डिमांड प्रेसवार्ता में जानकारी में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म के लिए डिमांड और सप्लाई की चैन तोडना जरुरी है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी करवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने साढ़े सात माह में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जनवरी से 21 अगस्त तक 151 मामले दर्ज कर 268 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30 किलो 269 ग्राम अफीम, 1718 किलो 758 ग्राम चूरापोस्त, 348.90 ग्राम हैरोइन, 345.95 ग्राम स्मैक, 43 किलो 110 ग्राम गांजा, 2 किलो 300 ग्राम चरस/सुल्फा, 8262 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल, 28 बोतल सीरप, 43 किलो 600 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किये गए। इन नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में करोड़ों रूपये है।बॉक्सअब तक 63 हो चुके गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस अवधि के दौरान 24 व्यवसायिक मामले दर्ज करके 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 21 किलो 03 ग्राम अफीम, 1489 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, 2 किलो 110 ग्राम चरस, 7700 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल बरामद किये गए। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह वासीयान रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीपली चौक पर की नाकाबंदी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, संजीव कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश में जिन्दल चौंक के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरमनदीप सिंह ट्र्क पर ड्राईवरी करता है व लवप्रीत सिंह ट्र्क पर हैल्पर की नौकरी करता है। ये दोनों लुधियाना से अपने ट्रक पीबी-10-जीके-9690 में सामान लोड करके कलकता, झारखंड, बिहार जाते हैं और कलकता, झारखंड से सामान लोड करके वापिस आते समय ट्रक मे अफीम लेकर आते हैं । जो आज भी हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह अपने ट्रक मे सामान लोड करके यूपी से होते हुए पंजाब में जाएंगे। अगर पीपली चौंक सदर थानेसर पर नाकाबन्दी करके ट्रक की तलाशी ली जाए तो ट्रक में से काफी मात्रा में अफीम मिल सकती है। पुलिस ने लिया 10 दिन के रिमांड पर सूचना पर पुलिस टीम ने पीपली चौक पर नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी ओम प्रकाश डीएसपी शहर कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को ट्रक पीबी-10-जीके-9690 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना हरमनदीप सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब तथा हैल्पर ने अपना नाम लवप्रीत सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों के ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक राजपाल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी हरमनदीप सिंह को 10 दिन को पुलिस रिमांड पर व आरोपी लवप्रीत सिंह को कारागार भेज दिया। नशे को जड़ से खत्म करने की डिमांड प्रेसवार्ता में जानकारी में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म के लिए डिमांड और सप्लाई की चैन तोडना जरुरी है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी करवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने साढ़े सात माह में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जनवरी से 21 अगस्त तक 151 मामले दर्ज कर 268 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30 किलो 269 ग्राम अफीम, 1718 किलो 758 ग्राम चूरापोस्त, 348.90 ग्राम हैरोइन, 345.95 ग्राम स्मैक, 43 किलो 110 ग्राम गांजा, 2 किलो 300 ग्राम चरस/सुल्फा, 8262 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल, 28 बोतल सीरप, 43 किलो 600 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किये गए। इन नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में करोड़ों रूपये है।बॉक्सअब तक 63 हो चुके गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस अवधि के दौरान 24 व्यवसायिक मामले दर्ज करके 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 21 किलो 03 ग्राम अफीम, 1489 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, 2 किलो 110 ग्राम चरस, 7700 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल बरामद किये गए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में क्राइम ब्रांच ASI हत्याकांड में खुलासा:UP के दो शूटर सहित 3 आरोपी चढ़े STF के हत्थे, एक को पांव में लगी गोली, जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी
करनाल में क्राइम ब्रांच ASI हत्याकांड में खुलासा:UP के दो शूटर सहित 3 आरोपी चढ़े STF के हत्थे, एक को पांव में लगी गोली, जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी हरियाणा में करनाल के कुटेल में क्राइम ब्रांच के ASI संजीव कल्याण के हत्या के मामले की गुत्थी STF ने सुलझा दी है। संजीव की हत्या करवाने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसी का जीजा ही निकला। उसी ने UP के शूटरों को संजीव की हत्या की सुपारी दी थी। इस मामले का खुलासा करनाल STF द्वार UP के अलीगढ़ से पकड़े गए शूटर मोहित व तुषार द्वारा किया गया है। इसके साथ ही इन दोनों शूटरों का तीसरा साथी हिरेंद्र जिसने बिचौलिए का काम किया उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देर शाम को जब STF टीम आरोपियों को लेकर करनाल आ रही थी तो आरोपी मोहित ने सेक्टर-7 की ग्रीन बेल्ट में पेशाब करने का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर उतरी तो उसने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पहले एक हवाई फायर किया, जब आरोपी नहीं रुका तो उसकी टांग में गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी घायल हो गया और उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। इस हत्या के पीछे का कारण पैसे के लेन देन का है या फिर कुछ और इसका खुलासा आज पुलिस द्वारा किया जाएगा। आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि हत्या से जुड़े सही कारणों का पता लगाया जा सके। जीजा ने किए थे दो शूटर हायर पुलिस की माने तो अमेरिका में बैठे संजीव के जीजा ने आरोपी हिरेंद्र के जरिए के दो शूटरों को हायर किया था और सुपारी दी थी। जिसके बाद 2 जुलाई को शूटर बाइक पर आए और घर के बाहर सड़क पर टहल रहे संजीव को गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। आरोपी तुषार, मोहित व हिरेंद्र को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जीजा ने अपने साले की हत्या क्यों करवाई, इसका खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है। मर्डर मोटिव पर भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है। कनाडा में रहता था आरोपी राजेश, पिछले सप्ताह गया अमेरिका मृतक के चचेरे भाई बिट्टू कल्याण ने बताया कि STF द्वारा यूपी के अलीगढ़ से दो शूटर सहित 3 आरोपियों को पकड़ा है। हत्या प्रकरण में संजीव के छोटे जीजा राजेश का नाम सामने आया है। राजेश कैथल जिला के बुच्ची गांव का रहने वाला है, जिसकी शादी 2003 में हुई थी, लेकिन राजेश मौजूदा समय में कनाडा में अपनी पत्नी के साथ 8-9 साल से रह रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह ही वह अमेरिका चला गया। राजेश के दो बच्चे है जो कनाडा में ही रहते है। मृतक संजीव की दो बहने है। जिसमें से छोटी बहन कनाडा में है और बड़ी बहन की शादी पानीपत जिला के गांव में हुई है। कुछ समय पहले जमीनी विवाद की भी बातें सामने आ रही थी, लेकिन यह मामला उसी से जुड़ा हुआ है या नहीं, वह पुलिस जांच का विषय है। क्या योगेश अपने फूफा के पास ही रहता था मृतक का बेटा योगेश कनाडा में अपनी पढ़ाई कर रहा था। ऐसे में चर्चाएं चल रही थी कि क्या योगेश भी अपने फूफा राजेश के पास रहता था, लेकिन जब इस संबंध में बिट्टू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि योगेश किसी ओर जगह पर पढ़ाई करता था और राजेश कही ओर पर रहता था। ये आसपास भी नहीं थे। पुलिस को मिली सफलता 2 जुलाई को कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर संजीव सैर पर था और उसकी दौरान करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने संजीव के सिर में गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच में आगे बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर घर वालों से भी हर पहलू पर बात की गई। हर तरह के एंगल को खंगाला गया। संजीव का रिकॉर्ड भी ट्रैक किया गया। CCTV फुटेज भी खंगाली गई। जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी से भी कुछ इनपुट मिले थे। आरोपियों के भागे की दिशा को भी पुलिस ने ट्रैक किया और अंतत: कानून के लंबे हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गए। अलीगढ़ के है तीनों आरोपी STF के ASI रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने UP के अलीगढ़ से संजीव हत्याकांड के तीन आरोपियों मोहित, तुषार व हिरेंद्र को गिरफ्तार किया है और तीनों ही अलीगढ़ के रहने वाले है। मृतक के जीजा का हत्याकांड में हाथ है। जिसने यूपी से शूटर हायर किए थे और सुपारी दी थी। मामले की गहनता से जांच की गई। जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब आरोपियों को करनाल लाया जा रहा था तो सेक्टर 7 में पेशाब के बहाने एक आरोपी ने भागने की कोशिश की थी। हवाई फायर भी किया गया था, लेकिन आरोपी नहीं रुका तो टांग पर गोली मारी गई और आरोपी घायल हो गया। जिसका उपचार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूरे मामले का पटाक्षेप हो।
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पोस्ट पर FIR:हुड्डा बनाम सुरजेवाला के बयान वायरल, कांग्रेस बोली- पार्टी नेताओं को बदनाम करने की साजिश
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पोस्ट पर FIR:हुड्डा बनाम सुरजेवाला के बयान वायरल, कांग्रेस बोली- पार्टी नेताओं को बदनाम करने की साजिश हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी का मजाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट किए जा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश कमेटी इन पोस्ट को गंभीरता से ले रही है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की एक्स पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कांग्रेस ने इस पोस्ट को पूरी तरह से फर्जी बताया है और पोस्ट को लेकर कांग्रेस की तरफ से गुरुग्राम साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि किसी ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला की फर्जी पोस्ट तैयार कर चुनाव में पार्टी और नेताओं को बदनाम करने की साजिश रची है। इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। हुड्डा के वायरल X पोस्ट पर यह लिखा
“हरियाणा कांग्रेस में जिस प्रकार कुछ लोग मुझे नीचा दिखाने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं, आलाकमान तक झूठी बातें पहुंचा रहे हैं, इनका हिसाब जरूर होगा। मैडम और उनका जो मीठा चमचा है, दोनों मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे, मैं अपने लोगों को टिकट दिलाऊंगा तुम लोग देखते रह जाओगे”। इस पोस्ट के नीचे 3 अगस्त की तारीख है और यह सुबह 9:50 टाइम दिखा रहा है। सुरजेवाला के वायरल X पोस्ट पर यह लिखा
“हरियाणा कांग्रेस के एक बड़े नेता और जो हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं, वह नीचता पर उतर आए हैं, मेरे लिए मीठा जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपने संस्कारों का परिचय दे रहे हैं। अभी तो केवल आपको बैनर से हटाया है अगर नहीं सुधरे तो जल्द पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाएगा। X की टाइमिंग से असमंजस में लोग
दरअसल, कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं के पोस्ट वायरल होने के पीछे पार्टी की ही गुटबाजी को माना जा रहा है। कांग्रेस इस संयम दो धड़ों में बटी है। एक गुट भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का है और दूसरा गुट कुमारी सैलजा और सुरजेवाला का है। कांग्रेस प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष हुड्डा खेमे की तरफ दिखाई देते हैं। हाल ही में इस बार गुटबाजी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग में देखने को मिली। इसमें सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान एक दूसरे से भिड़ गए। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं तक होने लगी। सैलजा ने उदयभान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। वेणुगोपाल ने बाबरिया से तलब की रिपोर्ट
दोनों की बहस के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने दोनों को बुलाकर अलग से मीटिंग की बात करते हुए मामला शांत किया। इसके बाद उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को तलब किया। दीपक बावरिया से वेणुगोपाल ने कहा कि दूसरे पक्ष की शिकायतों का समाधान तुरंत किया जाए। इसके साथ ही हरियाणा की गुटबाजी को लेकर पूरी रिपोर्ट उन्हें जल्द देने के हिदायत दी। सोनिया से दिल्ली में मिली थी सैलजा
इस घटना के बाद कुमारी सैलजा दिल्ली में ही हैं। उन्होंने दिल्ली में पिछले बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात भी की। इस मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने बताया कि उनके बीच हरियाणा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। हरियाणा कांग्रेस में सबको साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। हरियाणा कांग्रेस में सभी को मेहनत करने की जरूरत है। खिलाड़ियों को चुनाव में तवज्जो देने पर सैलजा ने कहा कि पार्टी किसको कहां से टिकट देगी, इसका फैसला स्क्रीनिंग कमेटी करेगी। पोस्टर पर सैलजा दिखा चुकी हैं नाराजगी
कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब नाम से पदयात्रा निकाल रही है। इस पदयात्रा को पार्टी के दिग्गज नेता अलग-अलग निकाल रहे हैं। जुलाई में हरियाणा मांगे हिसाब नाम से भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पदयात्रा में कुमारी सैलजा शामिल नहीं हुई थी। इसके बाद 27 जुलाई से सैलजा ने अलग से पदयात्रा निकाली थी। अब रणदीप सुरजेवाला पदयात्रा निकाल रहे हैं। वहीं सैलजा की यात्रा से पहले उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्टर शेयर किया था जिसमें प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री के फोटो नहीं थे मगर जब विवाद बढ़ा तो उदयभान और हुड्डा दोनों फोटो लगा दिए गए थे।
हरियाणा में 90 सीटों पर कांग्रेस के 2556 आवेदन:पूर्व CM हुड्डा की सीट पर 1, देवीलाल परिवार की डबवाली सीट पर केवल 4 दावेदार
हरियाणा में 90 सीटों पर कांग्रेस के 2556 आवेदन:पूर्व CM हुड्डा की सीट पर 1, देवीलाल परिवार की डबवाली सीट पर केवल 4 दावेदार हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। राजनीति पार्टियां अपनी तरफ से तैयारियों में लगी है। वहीं कांग्रेस ने हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर हुए आवेदन के हिसाब से दूसरा सर्वे शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने 10 अगस्त तक आवेदन मांगे थे। इसमें 90 सीटों पर 2556 दावेदार सामने आए हैं। कांग्रेस की नीलोखेड़ी सीट पर सबसे अधिक 88 आवेदन आए हैं। इसके बाद जुलाना से 86, बवानीखेड़ा से 78, बाढ़डा से 60 और उकलाना से 57 लोगों ने आवेदन किया है। जबकि सबसे कम आवदेन पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गढ़ी सांपला किलोई से महज 1 आवेदन आया है। यह आदेवन भी हुड्डा की तरफ से है। हुड्डा के सामने किसी कांग्रेसी ने आवेदन ही नहीं किया। इसके अलावा देवीलाल परिवार की पैतृक सीट माने जाने वाली डबवाली से महज 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे खास बात है कि कैथल विधानसभा से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने किसी समर्थक का आवेदन नहीं करवाया है। चर्चाएं हैं कि सुरजेवाला खुद या बेटे आदित्य सुरजेवाला को यहां से चुनाव लड़वा सकते हैं मगर सुरजेवाला परिवार में किसी ने आवेदन नहीं किया है। तोशाम सीट पर अनिरुद्ध चौधरी दावेदार
किरण चौधरी के भाजपा में जाने के बाद तोशाम सीट पर चौधरी बंसीलाल के पौते और रणबीर महेंद्रा के बेटे अनिरुद्ध चौधरी ने आवेदन किया है। इस बार बाढ़डा सीट से परिवार ने दावेदारी पेश नहीं की है। पिछले बार अनिरुद्ध चौधरी के पिता रणबीर महेंद्रा नैना चौटाला के सामने बाढड़ा विधानसभा से लड़े और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। नैना चौटाला से हार के बाद अबकी बार रणबीर महेंद्रा अपनी पारंपारिक सीट पर शिफ्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस बंसीलाल की पुत्रवधु किरण चौधरी के सामने पौते अनिरुद्ध चौधरी को लड़ा सकती है। अनिरुद्ध चौधरी ने दावेदारी जताकर इसके संकेत भी दे दिए हैं। रिजर्व सीटों पर सर्वाधिक नामांकन
खास बात यह है कि हरियाणा की 14 रिजर्व सीटों पर सबसे ज्यादा दावेदार हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा रिजर्व सीटों पर पिछड़ गई थी यही कारण है कि हरियाणा की रिजर्व सीटों पर सबसे ज्यादा दावेदार हैं। रिजर्व सीटों को देखें तो मुलाना विधानसभा में 45, शाहबाद में 56, गुहला में 45, नीलोखेड़ी में 88, इसराना में 33, खरखौदा 54, नरवाना 44, रतिया 38, कालांवाली 14, बवानीखेड़ा 75, कलानौर 55, झज्जर 12 बावल 52 और पटौदी में 42 आवेदन कांग्रेस के आए हैं। 2019 में किस पार्टी ने कितनी विधानसभा जीती थी… किसी ने 2 से 3 सीटों पर तो कहीं पिता-पुत्र, पति-पत्नी ने दावेदारी जताई
विधानसभा में कई सीटें ऐसी हैं जहां पिता-पुत्र, पति-पत्नी ने एक ही सीट पर दावेदारी जताई है तो कुछ लोगों ने एक से अधिक सीटों पर दावेदारी जताई है। सिरसा में 3 पिता-पुत्रों ने दावेदारी जताई है। इसमें राजकुमार शर्मा उनके बेटे मोहित शर्मा, वीरभान मेहता और बेटे राजन मेहता, अमीरचंद चावला, करण चावला ने आवेदन किया है। नलवा सीट पर पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह और उनके बेटे गौरव सिंह ने आवेदन किया है। फतेहाबाद में प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा और उनके बेटे ने एक सीट से ही दावेदारी जताई है। हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल और उनके बेटे सुशील गोयल ने आवेदन किया है। हिसार में हनुमान ऐरन और उनकी पत्नी रेखा ऐरन ने आवेदन किया है। जजपा विधायकों वाली सीट पर अधिक आवेदन
खास बात है कि जिन सीटों पर जजपा के विधायक हैं उन सीटों पर कांग्रेस की ओर से ज्यादा आवेदन हैं। इसका कारण है कि जजपा के वोट बैंक में कांग्रेस सेंधमारी कर चुकी है। लोकसभा चुनाव में भी जजपा के अधिकांश सीटों में कांग्रेस आगे रही थी। टोहाना, नारनौंद, उचाना, जुलाना, बाढड़ा, उकलाना, नरवाना, शाहबाद और गुहला जैसी सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिली थी। टोहाना में कांग्रेस के 21, उचाना में 17, जुलाना में 86, बाढड़ा में 60, शाहबाद में 56, गुहला में 45, उकलाना में 57, नरवाना में 44 और बरवाला में 55 लोगों ने आवेदन किया है।