कुरूक्षेत्र में सवा 3 किलो अफीम समेत 2 युवक काबू:7 माह में पकड़ा करोड़ों का नशीला पदार्थ, सप्लाई की चैन तोड़ना जरूरी

कुरूक्षेत्र में सवा 3 किलो अफीम समेत 2 युवक काबू:7 माह में पकड़ा करोड़ों का नशीला पदार्थ, सप्लाई की चैन तोड़ना जरूरी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह वासीयान रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीपली चौक पर की नाकाबंदी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, संजीव कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश में जिन्दल चौंक के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरमनदीप सिंह ट्र्क पर ड्राईवरी करता है व लवप्रीत सिंह ट्र्क पर हैल्पर की नौकरी करता है। ये दोनों लुधियाना से अपने ट्रक पीबी-10-जीके-9690 में सामान लोड करके कलकता, झारखंड, बिहार जाते हैं और कलकता, झारखंड से सामान लोड करके वापिस आते समय ट्रक मे अफीम लेकर आते हैं । जो आज भी हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह अपने ट्रक मे सामान लोड करके यूपी से होते हुए पंजाब में जाएंगे। अगर पीपली चौंक सदर थानेसर पर नाकाबन्दी करके ट्रक की तलाशी ली जाए तो ट्रक में से काफी मात्रा में अफीम मिल सकती है। पुलिस ने लिया 10 दिन के रिमांड पर सूचना पर पुलिस टीम ने पीपली चौक पर नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी ओम प्रकाश डीएसपी शहर कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को ट्रक पीबी-10-जीके-9690 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना हरमनदीप सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब तथा हैल्पर ने अपना नाम लवप्रीत सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों के ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक राजपाल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी हरमनदीप सिंह को 10 दिन को पुलिस रिमांड पर व आरोपी लवप्रीत सिंह को कारागार भेज दिया। नशे को जड़ से खत्म करने की डिमांड प्रेसवार्ता में जानकारी में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म के लिए डिमांड और सप्लाई की चैन तोडना जरुरी है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी करवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने साढ़े सात माह में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जनवरी से 21 अगस्त तक 151 मामले दर्ज कर 268 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30 किलो 269 ग्राम अफीम, 1718 किलो 758 ग्राम चूरापोस्त, 348.90 ग्राम हैरोइन, 345.95 ग्राम स्मैक, 43 किलो 110 ग्राम गांजा, 2 किलो 300 ग्राम चरस/सुल्फा, 8262 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल, 28 बोतल सीरप, 43 किलो 600 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किये गए। इन नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में करोड़ों रूपये है।बॉक्सअब तक 63 हो चुके गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस अवधि के दौरान 24 व्यवसायिक मामले दर्ज करके 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 21 किलो 03 ग्राम अफीम, 1489 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, 2 किलो 110 ग्राम चरस, 7700 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल बरामद किये गए। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह वासीयान रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीपली चौक पर की नाकाबंदी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, संजीव कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश में जिन्दल चौंक के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरमनदीप सिंह ट्र्क पर ड्राईवरी करता है व लवप्रीत सिंह ट्र्क पर हैल्पर की नौकरी करता है। ये दोनों लुधियाना से अपने ट्रक पीबी-10-जीके-9690 में सामान लोड करके कलकता, झारखंड, बिहार जाते हैं और कलकता, झारखंड से सामान लोड करके वापिस आते समय ट्रक मे अफीम लेकर आते हैं । जो आज भी हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह अपने ट्रक मे सामान लोड करके यूपी से होते हुए पंजाब में जाएंगे। अगर पीपली चौंक सदर थानेसर पर नाकाबन्दी करके ट्रक की तलाशी ली जाए तो ट्रक में से काफी मात्रा में अफीम मिल सकती है। पुलिस ने लिया 10 दिन के रिमांड पर सूचना पर पुलिस टीम ने पीपली चौक पर नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी ओम प्रकाश डीएसपी शहर कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को ट्रक पीबी-10-जीके-9690 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना हरमनदीप सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब तथा हैल्पर ने अपना नाम लवप्रीत सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों के ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक राजपाल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी हरमनदीप सिंह को 10 दिन को पुलिस रिमांड पर व आरोपी लवप्रीत सिंह को कारागार भेज दिया। नशे को जड़ से खत्म करने की डिमांड प्रेसवार्ता में जानकारी में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म के लिए डिमांड और सप्लाई की चैन तोडना जरुरी है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी करवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने साढ़े सात माह में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जनवरी से 21 अगस्त तक 151 मामले दर्ज कर 268 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30 किलो 269 ग्राम अफीम, 1718 किलो 758 ग्राम चूरापोस्त, 348.90 ग्राम हैरोइन, 345.95 ग्राम स्मैक, 43 किलो 110 ग्राम गांजा, 2 किलो 300 ग्राम चरस/सुल्फा, 8262 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल, 28 बोतल सीरप, 43 किलो 600 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किये गए। इन नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में करोड़ों रूपये है।बॉक्सअब तक 63 हो चुके गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस अवधि के दौरान 24 व्यवसायिक मामले दर्ज करके 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 21 किलो 03 ग्राम अफीम, 1489 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, 2 किलो 110 ग्राम चरस, 7700 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल बरामद किये गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर