कुल्लू में आग पीड़ितों को 7 लाख का मुआवजा:6 महीने तक 5 हजार किराया भी मिलेगा, 75 लाख में गांव की सड़क होगी पक्की

कुल्लू में आग पीड़ितों को 7 लाख का मुआवजा:6 महीने तक 5 हजार किराया भी मिलेगा, 75 लाख में गांव की सड़क होगी पक्की

कुल्लू जिले के बंजार में स्थित तांदी गांव के आग पीड़ित परिवारों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस पैकेज के तहत प्रत्येक प्रभावित परिवार को तीन किश्तों में 7 लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी, जिसकी पहली किश्त सोमवार तक उनके खातों में पहुंच जाएगी। गांव के कनेक्शन रोड के लिए 1 करोड़ का प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, प्रभावित परिवारों को 6 महीने तक 5 हजार रुपए प्रतिमाह किराया भी दिया जाएगा। साथ ही, जले हुए घरों के पुनर्निर्माण के लिए मुफ्त बिजली और पानी का कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। गांव के विकास के लिए पक्की सड़क निर्माण हेतु 75 लाख रुपए और गांव तक पहुंच मार्ग की मरम्मत के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बंजार में खुलेगा अग्निशमन केंद्र
उपायुक्त ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए घरों के बीच पर्याप्त दूरी और खुली नालियों के निर्माण का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त, कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए पीडी हिम ऊर्जा एक हेक्टेयर भूमि पर सोलर प्लांट स्थापित करने की योजना पर काम करेगी। बंजार में एक अग्निशमन केंद्र भी खोला जाएगा। इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, एसडीएम पंकज, तहसीलदार नरेंद्र और टीसी महंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कुल्लू जिले के बंजार में स्थित तांदी गांव के आग पीड़ित परिवारों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस पैकेज के तहत प्रत्येक प्रभावित परिवार को तीन किश्तों में 7 लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी, जिसकी पहली किश्त सोमवार तक उनके खातों में पहुंच जाएगी। गांव के कनेक्शन रोड के लिए 1 करोड़ का प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, प्रभावित परिवारों को 6 महीने तक 5 हजार रुपए प्रतिमाह किराया भी दिया जाएगा। साथ ही, जले हुए घरों के पुनर्निर्माण के लिए मुफ्त बिजली और पानी का कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। गांव के विकास के लिए पक्की सड़क निर्माण हेतु 75 लाख रुपए और गांव तक पहुंच मार्ग की मरम्मत के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बंजार में खुलेगा अग्निशमन केंद्र
उपायुक्त ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए घरों के बीच पर्याप्त दूरी और खुली नालियों के निर्माण का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त, कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए पीडी हिम ऊर्जा एक हेक्टेयर भूमि पर सोलर प्लांट स्थापित करने की योजना पर काम करेगी। बंजार में एक अग्निशमन केंद्र भी खोला जाएगा। इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, एसडीएम पंकज, तहसीलदार नरेंद्र और टीसी महंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर