कुल्लू में गन शॉप में चोरी:दुकान के ताले तोड़ घुसे चोर, 6 बंदूक लेकर हुए फरार, एसपी बोले- संगीन मामला

कुल्लू में गन शॉप में चोरी:दुकान के ताले तोड़ घुसे चोर, 6 बंदूक लेकर हुए फरार, एसपी बोले- संगीन मामला

कुल्लू के कैटल ग्राउंड के पास बीती रात चोरों ने गन शॉप (बंदूकों की दुकान) में सेंधमारी करके 12 बोर एसबीबीएल की 6 बंदूकों पर हाथ साफ कर दिया। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कालेज गेट स्थित कुल्लू बंदूक घर के मालिक कौशल कपूर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात वह दुकान बंद करके घर चले गए। आज जब दुकान में पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा 6 बंदूकें गायब पाई गईं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दुकान से इस तरह बंदूकें चोरी होने का मामला काफी संगीन माना जा रहा है। लोगों द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं इन चोरी की बंदूकों से शातिर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बनाई गई है। वहीं, इस चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि जिला मुख्यालय पर मुख्य सड़क पर स्थित बंदूक घर से बंदूकें चोरी होना बहुत बड़ा मामला है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे। कुल्लू के कैटल ग्राउंड के पास बीती रात चोरों ने गन शॉप (बंदूकों की दुकान) में सेंधमारी करके 12 बोर एसबीबीएल की 6 बंदूकों पर हाथ साफ कर दिया। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कालेज गेट स्थित कुल्लू बंदूक घर के मालिक कौशल कपूर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात वह दुकान बंद करके घर चले गए। आज जब दुकान में पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा 6 बंदूकें गायब पाई गईं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दुकान से इस तरह बंदूकें चोरी होने का मामला काफी संगीन माना जा रहा है। लोगों द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं इन चोरी की बंदूकों से शातिर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बनाई गई है। वहीं, इस चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि जिला मुख्यालय पर मुख्य सड़क पर स्थित बंदूक घर से बंदूकें चोरी होना बहुत बड़ा मामला है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर