कुल्लू में नई राफ्टिंग साइट का शुभारंभ:रामसिला से पिरड़ी तक की सुविधा, विधायक सुंदर ठाकुर ने किया उद्घाटन

कुल्लू में नई राफ्टिंग साइट का शुभारंभ:रामसिला से पिरड़ी तक की सुविधा, विधायक सुंदर ठाकुर ने किया उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पर्यटकों के लिए एक नई राफ्टिंग साइट का शुभारंभ किया गया है। कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने रामसिला से पिरड़ी तक के नए राफ्टिंग स्ट्रेच का उद्घाटन किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रही। संस्थान को ट्रायल के निर्देश थे बता दें कि पहले रायसन से रामसिला तक ही राफ्टिंग की सुविधा उपलब्ध थी। नए स्ट्रेच की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान को ट्रायल के निर्देश दिए गए थे। पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विकास विभाग ने संयुक्त रूप से इस रास्ते का सफल परीक्षण किया। परीक्षण में पाया गया कि रामसिला और पिरड़ी के बीच राफ्टिंग के लिए उत्कृष्ट रैपिड मौजूद हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे ये रैपिड पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगे। इस नए स्ट्रेच के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। एक नई राफ्टिंग एसोसिएशन का पंजीकरण भी किया जाएगा। अब पर्यटक रायसन, बबेली, भूंतर और पिरड़ी के साथ-साथ रामसिला में भी राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। यह नया स्ट्रेच कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र बनेगा। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पर्यटकों के लिए एक नई राफ्टिंग साइट का शुभारंभ किया गया है। कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने रामसिला से पिरड़ी तक के नए राफ्टिंग स्ट्रेच का उद्घाटन किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रही। संस्थान को ट्रायल के निर्देश थे बता दें कि पहले रायसन से रामसिला तक ही राफ्टिंग की सुविधा उपलब्ध थी। नए स्ट्रेच की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान को ट्रायल के निर्देश दिए गए थे। पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विकास विभाग ने संयुक्त रूप से इस रास्ते का सफल परीक्षण किया। परीक्षण में पाया गया कि रामसिला और पिरड़ी के बीच राफ्टिंग के लिए उत्कृष्ट रैपिड मौजूद हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे ये रैपिड पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगे। इस नए स्ट्रेच के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। एक नई राफ्टिंग एसोसिएशन का पंजीकरण भी किया जाएगा। अब पर्यटक रायसन, बबेली, भूंतर और पिरड़ी के साथ-साथ रामसिला में भी राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। यह नया स्ट्रेच कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र बनेगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर