कुल्लू से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू:सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगा एलायंस का एयरक्राफ्ट, अमृतसर के लिए कटौती

कुल्लू से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू:सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगा एलायंस का एयरक्राफ्ट, अमृतसर के लिए कटौती

हिमाचल और उत्तराखंड राज्य को आपस में जोड़ने के लिए दोनों राज्यों के बीच पहली हवाई उड़ान शुरू हाे गई है। यह उड़ान कल्लू के भुंतर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए शुरू की गई है। एलाइंस एयर के एटीआर 72 एयरक्राफ्ट ने सुबह 8:30 बजे भुंतर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए 13 यात्रियों के साथ उड़ान भरी, जबकि देहरादून से 46 यात्रियों के साथ यह एयरक्राफ्ट भुंतर एयरपोर्ट पर उतरा। यह एयरक्राफ्ट सप्ताह में मंगलवार, वीरवार और शनिवार को भुंतर और देहरादून के बीच अपनी सेवाएं देगा, जबकि सप्ताह के अन्य चार दिनों में यह एयरक्राफ्ट भुंतर-अमृतसर के बीच उड़ान भरेगा। इस हवाई सेवा का शुभारंभ भुंतर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सिद्धार्थ कदम ने विधिवत रूप से किया। पर्यटन की दृष्टि से उड़ान महत्वपूर्ण इस मौके पर उन्होंने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट से इस फ्लाइट के उड़ान भरने का समय सुबह 8:30 बजे रहेगा, जबकि देहरादून में यह करीब 9:35 पर लैंडिंग करेगा। उसके बाद 10:00 बजे वापस देहरादून से उड़ान भरेगा और 11:20 पर भुंतर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करेगा। उनके अनुसार अभी भुंतर और देहरादून के बीच भुंतर से प्रति यात्री 3100 रुपए और देहरादून से भुंतर के लिए करीब 4000 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से आपस में जोड़ने के लिए यह उड़ान एक कड़ी का काम करेगी जिसके माध्यम से पर्यटक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से सीधा देहरादून कम समय में पहुंच सकेंगे। अमृतसर की उड़ान में कटौती हालांकि, इससे पहले यह एयरक्राफ्ट भुंतर से अमृतसर के लिए सप्ताह में 6 दिन सेवाएं देता था, लेकिन देहरादून के लिए सप्ताह में तीन दिन सेवाएं शुरू करने के चलते अमृतसर की उड़ान में कटौती की गई है जिसके चलते अब भुंतर से अमृतसर के बीच सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगा। चंडीगढ़ की उड़ान नवंबर से बंद गौरतलब है कि इससे पहले एलाइंस एयर ने पहले भुंतर चंडीगढ़ के बीच भी उड़ान शुरू की थी, लेकिन यह उड़ान नवंबर 2023 से लेकर बंद चल रही है। हिमाचल और उत्तराखंड राज्य को आपस में जोड़ने के लिए दोनों राज्यों के बीच पहली हवाई उड़ान शुरू हाे गई है। यह उड़ान कल्लू के भुंतर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए शुरू की गई है। एलाइंस एयर के एटीआर 72 एयरक्राफ्ट ने सुबह 8:30 बजे भुंतर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए 13 यात्रियों के साथ उड़ान भरी, जबकि देहरादून से 46 यात्रियों के साथ यह एयरक्राफ्ट भुंतर एयरपोर्ट पर उतरा। यह एयरक्राफ्ट सप्ताह में मंगलवार, वीरवार और शनिवार को भुंतर और देहरादून के बीच अपनी सेवाएं देगा, जबकि सप्ताह के अन्य चार दिनों में यह एयरक्राफ्ट भुंतर-अमृतसर के बीच उड़ान भरेगा। इस हवाई सेवा का शुभारंभ भुंतर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सिद्धार्थ कदम ने विधिवत रूप से किया। पर्यटन की दृष्टि से उड़ान महत्वपूर्ण इस मौके पर उन्होंने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट से इस फ्लाइट के उड़ान भरने का समय सुबह 8:30 बजे रहेगा, जबकि देहरादून में यह करीब 9:35 पर लैंडिंग करेगा। उसके बाद 10:00 बजे वापस देहरादून से उड़ान भरेगा और 11:20 पर भुंतर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करेगा। उनके अनुसार अभी भुंतर और देहरादून के बीच भुंतर से प्रति यात्री 3100 रुपए और देहरादून से भुंतर के लिए करीब 4000 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से आपस में जोड़ने के लिए यह उड़ान एक कड़ी का काम करेगी जिसके माध्यम से पर्यटक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से सीधा देहरादून कम समय में पहुंच सकेंगे। अमृतसर की उड़ान में कटौती हालांकि, इससे पहले यह एयरक्राफ्ट भुंतर से अमृतसर के लिए सप्ताह में 6 दिन सेवाएं देता था, लेकिन देहरादून के लिए सप्ताह में तीन दिन सेवाएं शुरू करने के चलते अमृतसर की उड़ान में कटौती की गई है जिसके चलते अब भुंतर से अमृतसर के बीच सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगा। चंडीगढ़ की उड़ान नवंबर से बंद गौरतलब है कि इससे पहले एलाइंस एयर ने पहले भुंतर चंडीगढ़ के बीच भी उड़ान शुरू की थी, लेकिन यह उड़ान नवंबर 2023 से लेकर बंद चल रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर