कुशीनगर के युवक की पुणे में रॉड से पीट-पीटकर हत्या:2 महीने पहले कमाने गया था; दोस्त ने 20 सेकेंड में 11 बार हमला किया

कुशीनगर के युवक की पुणे में रॉड से पीट-पीटकर हत्या:2 महीने पहले कमाने गया था; दोस्त ने 20 सेकेंड में 11 बार हमला किया

कुशीनगर के एक युवक की महाराष्ट्र के पुणे में लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। महाराष्ट्र पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बेटे की हत्या की सूचना मिलने पर कुशीनगर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना पुणे के पिम्परी चिनचौर इलाके के MKV की कंपनी की है। अब विस्तार से जानिए पूरी घटना के बारे में कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में मठिया माफी गांव है। यहां का रहने वाला दीपू सैनी (19) 2 महीने पहले गांव के कुछ युवकों के साथ काम की तलाश में पुणे गया था। वहां वह पड़ोसी गांव शाहपुर सोरहवा के रहने वाले मुकेश के साथ MKV नाम की कंपनी में काम करता था। वह और मुकेश अपने साथ काम करने 5-6 युवकों के साथ कंपनी के कमरे में ही रहता था। शुक्रवार देर रात दीपू सैनी और मुकेश के बीच में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद साथ रहने वाले लड़कों ने दोनों को शांत करा दिया। फिर सभी ने साथ में मिलकर खाना खाया। खाना खाने के बाद दीपू 3 दोस्तों के साथ सो गया, मुकेश कंपनी के रूम में ही टहलता रहा। इसके बाद मुकेश ने रात करीब 1 बजे लोहे की रॉड से दीपू के सिर पर वार करना शुरू किया। जब तक दीपू मर नहीं गया, तब तक उसे पीटता रहा। इस दौरान उसने 20 सेकेंड में 11 बार रॉड से हमला किया। इसी बीच दीपू के पास में सो रहे दोनों युवक जाग गए और उन्होंने मुकेश को दौड़ाकर पकड़ लिया। हत्या करने से पहले कमरे में टहलता रहा मुकेश
इसके बाद दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और आरोपी मुकेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। वहीं, दीपू की हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि 3 युवक जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे हैं। एक थोड़ी दूर पर मोबाइल चला रहा है, जबकि आरोपी मुकेश कमरे में टहल रहा है। वह अचानक एक लोहे की रॉड लेकर सोए हुए युवकों के पास जाता है। फिर दीपू को निशाना बनाकर उस पर टूट पड़ता है। वहीं, बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद दीपू के पिता ने कुशीनगर की विशुनपुरा पुलिस को शिकायत देकर आरोपी मुकेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फूस की झोपड़ी में रहता है परिवार
मठिया माफी के प्रधान विजय सिंह ने बताया कि दीपू की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। पिता सीधे-सादे हैं। वह मेहनत-मजदूरी करते है। कुछ समय पहले नारायणी नदी में घर कटने के बाद विस्थापित हो गए थे। थोड़ी-सी जमीन लेकर फूस की झोपड़ी बना रहते थे। परिवार में सबसे बड़ा था दीपू
दीपू अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था। इसलिए परिवार की तंगी दूर करने की खातिर 2 महीने पहले पुणे चला गया था। जहां उसके साथ ऐसी घटना हुई। दीपू के पड़ोसियों ने बताया कि हम सब हत्या की खबर सुनकर और वीडियो देखकर स्तब्ध हैं। अभी पता चला है कि कंपनी में दीपू जिसके लिए काम करता था, वो उसका शव को भिजवा रहे हैं। ———————————– ये भी खबर पढ़ें ​​​​​​​​​​​​आगरा में मां-बेटों सहित 5 की अर्थी उठी, हाथरस में खाई में कार गिरने से मौत; 2 बहू और 3 पोते का शव देख मां बेसुध हुई हाथरस में आगरा के दो भाइयों के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब 10 बजे जब एक-एक कर 5 शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ठीक 24 घंटे पहले जिस आंगन में खुशियों के दीप झिलमिला रहे थे, अब वहां पर मातम पसरा होगा। पढ़ें पूरी खबर.. कुशीनगर के एक युवक की महाराष्ट्र के पुणे में लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। महाराष्ट्र पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बेटे की हत्या की सूचना मिलने पर कुशीनगर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना पुणे के पिम्परी चिनचौर इलाके के MKV की कंपनी की है। अब विस्तार से जानिए पूरी घटना के बारे में कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में मठिया माफी गांव है। यहां का रहने वाला दीपू सैनी (19) 2 महीने पहले गांव के कुछ युवकों के साथ काम की तलाश में पुणे गया था। वहां वह पड़ोसी गांव शाहपुर सोरहवा के रहने वाले मुकेश के साथ MKV नाम की कंपनी में काम करता था। वह और मुकेश अपने साथ काम करने 5-6 युवकों के साथ कंपनी के कमरे में ही रहता था। शुक्रवार देर रात दीपू सैनी और मुकेश के बीच में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद साथ रहने वाले लड़कों ने दोनों को शांत करा दिया। फिर सभी ने साथ में मिलकर खाना खाया। खाना खाने के बाद दीपू 3 दोस्तों के साथ सो गया, मुकेश कंपनी के रूम में ही टहलता रहा। इसके बाद मुकेश ने रात करीब 1 बजे लोहे की रॉड से दीपू के सिर पर वार करना शुरू किया। जब तक दीपू मर नहीं गया, तब तक उसे पीटता रहा। इस दौरान उसने 20 सेकेंड में 11 बार रॉड से हमला किया। इसी बीच दीपू के पास में सो रहे दोनों युवक जाग गए और उन्होंने मुकेश को दौड़ाकर पकड़ लिया। हत्या करने से पहले कमरे में टहलता रहा मुकेश
इसके बाद दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और आरोपी मुकेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। वहीं, दीपू की हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि 3 युवक जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे हैं। एक थोड़ी दूर पर मोबाइल चला रहा है, जबकि आरोपी मुकेश कमरे में टहल रहा है। वह अचानक एक लोहे की रॉड लेकर सोए हुए युवकों के पास जाता है। फिर दीपू को निशाना बनाकर उस पर टूट पड़ता है। वहीं, बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद दीपू के पिता ने कुशीनगर की विशुनपुरा पुलिस को शिकायत देकर आरोपी मुकेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फूस की झोपड़ी में रहता है परिवार
मठिया माफी के प्रधान विजय सिंह ने बताया कि दीपू की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। पिता सीधे-सादे हैं। वह मेहनत-मजदूरी करते है। कुछ समय पहले नारायणी नदी में घर कटने के बाद विस्थापित हो गए थे। थोड़ी-सी जमीन लेकर फूस की झोपड़ी बना रहते थे। परिवार में सबसे बड़ा था दीपू
दीपू अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था। इसलिए परिवार की तंगी दूर करने की खातिर 2 महीने पहले पुणे चला गया था। जहां उसके साथ ऐसी घटना हुई। दीपू के पड़ोसियों ने बताया कि हम सब हत्या की खबर सुनकर और वीडियो देखकर स्तब्ध हैं। अभी पता चला है कि कंपनी में दीपू जिसके लिए काम करता था, वो उसका शव को भिजवा रहे हैं। ———————————– ये भी खबर पढ़ें ​​​​​​​​​​​​आगरा में मां-बेटों सहित 5 की अर्थी उठी, हाथरस में खाई में कार गिरने से मौत; 2 बहू और 3 पोते का शव देख मां बेसुध हुई हाथरस में आगरा के दो भाइयों के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब 10 बजे जब एक-एक कर 5 शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ठीक 24 घंटे पहले जिस आंगन में खुशियों के दीप झिलमिला रहे थे, अब वहां पर मातम पसरा होगा। पढ़ें पूरी खबर..   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर