कृष्णम बोले-जाति बताने में राहुल को नानी याद आती हैं:गोविल ने कहा- उनके बारे में कुछ बोलना नाजायज, केशव का अखिलेश पर पलटवार

कृष्णम बोले-जाति बताने में राहुल को नानी याद आती हैं:गोविल ने कहा- उनके बारे में कुछ बोलना नाजायज, केशव का अखिलेश पर पलटवार

राहुल गांधी की जाति को लेकर संसद में शुरू हुआ विवाद बढ़ रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- आखिर कोई संसद के अंदर किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। मुझे लगता है कि अनुराग ठाकुर को कहा गया है कि 99 बार गाली खाकर आओ सदन में, तब जाकर मंत्री बनोगे। मैंने जब यूपी में सीएम आवास छोड़ा तो उसे गंगाजल से धोया गया। अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया। कहा- अखिलेश नेता कम, गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे हैं। वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने कहा- राहुल से जाति पूछने पर नानी याद आ जाती है। इधर, केएल शर्मा ने कहा कि यह अनुराग ठाकुर की अपरिपक्वता है। लगता नहीं कि वे इतनी बार सांसद रह चुके हैं। मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कहा- राहुल बात को कहीं और ले जाते हैं। वह कहना कुछ चाहते हैं, लेकिन कहते कुछ और हैं। राहुल गांधी की जाति को लेकर संसद में शुरू हुआ विवाद बढ़ रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- आखिर कोई संसद के अंदर किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। मुझे लगता है कि अनुराग ठाकुर को कहा गया है कि 99 बार गाली खाकर आओ सदन में, तब जाकर मंत्री बनोगे। मैंने जब यूपी में सीएम आवास छोड़ा तो उसे गंगाजल से धोया गया। अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया। कहा- अखिलेश नेता कम, गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे हैं। वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने कहा- राहुल से जाति पूछने पर नानी याद आ जाती है। इधर, केएल शर्मा ने कहा कि यह अनुराग ठाकुर की अपरिपक्वता है। लगता नहीं कि वे इतनी बार सांसद रह चुके हैं। मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कहा- राहुल बात को कहीं और ले जाते हैं। वह कहना कुछ चाहते हैं, लेकिन कहते कुछ और हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर