राहुल गांधी की जाति को लेकर संसद में शुरू हुआ विवाद बढ़ रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- आखिर कोई संसद के अंदर किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। मुझे लगता है कि अनुराग ठाकुर को कहा गया है कि 99 बार गाली खाकर आओ सदन में, तब जाकर मंत्री बनोगे। मैंने जब यूपी में सीएम आवास छोड़ा तो उसे गंगाजल से धोया गया। अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया। कहा- अखिलेश नेता कम, गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे हैं। वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने कहा- राहुल से जाति पूछने पर नानी याद आ जाती है। इधर, केएल शर्मा ने कहा कि यह अनुराग ठाकुर की अपरिपक्वता है। लगता नहीं कि वे इतनी बार सांसद रह चुके हैं। मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कहा- राहुल बात को कहीं और ले जाते हैं। वह कहना कुछ चाहते हैं, लेकिन कहते कुछ और हैं। राहुल गांधी की जाति को लेकर संसद में शुरू हुआ विवाद बढ़ रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- आखिर कोई संसद के अंदर किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। मुझे लगता है कि अनुराग ठाकुर को कहा गया है कि 99 बार गाली खाकर आओ सदन में, तब जाकर मंत्री बनोगे। मैंने जब यूपी में सीएम आवास छोड़ा तो उसे गंगाजल से धोया गया। अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया। कहा- अखिलेश नेता कम, गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे हैं। वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने कहा- राहुल से जाति पूछने पर नानी याद आ जाती है। इधर, केएल शर्मा ने कहा कि यह अनुराग ठाकुर की अपरिपक्वता है। लगता नहीं कि वे इतनी बार सांसद रह चुके हैं। मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कहा- राहुल बात को कहीं और ले जाते हैं। वह कहना कुछ चाहते हैं, लेकिन कहते कुछ और हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी में कांग्रेस नहीं लड़ेगी उपचुनाव! इस वजह से लग रहीं अटकलें!
यूपी में कांग्रेस नहीं लड़ेगी उपचुनाव! इस वजह से लग रहीं अटकलें! <p>सूत्रों के हवाले से</p>
<p>उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर बड़ी खबर: </p>
<p>कांग्रेस–समाजवादी पार्टी गठबंधन में खटास</p>
<p>उपचुनाव से दूरी बना सकती है कांग्रेस</p>
<p><br />समाजवादी पार्टी द्वारा दस में से केवल दो सीटों के ऑफर से नाराज़ कांग्रेस विचार कर रही है उपचुनाव से दूरी बनाते हुए किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा जाए और सभी दस सीट समाजवादी पार्टी को ही लड़ने दी जाए. समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के एक तरफा एलान से भी कांग्रेस नाराज़ है. </p>
<p>हालांकि यूपी कांग्रेस के कुछ नेता सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने के पक्ष में हैं लेकिन ज्यादा संभावना यही है कि कांग्रेस उपचुनाव में एक भी उम्मीदवार ना उतारे. इसको लेकर सोमवार को आधिकारिक ऐलान की संभावना है.</p>
जालंधर में पुलिस को देख क्रिमिनल ने भगाई कार:खंभे से टकराई गाड़ी, मुठभेड़ के बाद युवक काबू, तीन थानों की टीम पीछे लगी
जालंधर में पुलिस को देख क्रिमिनल ने भगाई कार:खंभे से टकराई गाड़ी, मुठभेड़ के बाद युवक काबू, तीन थानों की टीम पीछे लगी जालंधर में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से जमशेर खास एरिया में सनसनी का माहौल बन गया। हालांकि सारे मामले को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, मामले में थाना सदर की पुलिस ने क्राइम सीन से एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना में क्राइम सीन गोलियां भी चलाई गई। लोगों के अनुसार, पहले गोली आरोपी द्वारा चलाई गई, दूसरी गोली पुलिस ने चलाई। घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी बोले- आरोपी कार बिजली की खंभे से टकराई प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जालंधर कैंट के गांव कूक्कड़ पिंड का एक युवक था। जिसके पीछे पिछले काफी समय से पुलिस पड़ी हुई थी। कुक्कड़ पिंड के पास ही पुलिस और उक्त युवक के बीच विवाद हुआ था, मगर आरोपी युवक उस वक्त फरार होने में कामयाब हो गया था। आज यानी मंगलवार को सुबह युवक टाटा की हैरियर गाड़ी में जमशेर खास के पास आया था। क्राइम सीन पर बिखरे मिले खोल पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस उक्त आरोपी के पीछे लगी हुई थी। जब आरोपी ने पुलिस को देखा तो वह अपनी गाड़ी भगाने लगा। इस दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर बिजली के खंभे से। थाना सदर सहित करीब तीन थानों की पुलिस आरोपी के पीछे लगी हुई थी। पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपी को किसी तरह पकड़ा। इस दौरान फायरिंग भी हुई। घटना स्थल पर गोलियों के खोल भी मौके पर बिखरे नजर आए थे।
मेरठ की प्रीति पाल ने पैरालिंपिक में जीता दूसरा मेडल:PM मोदी ने पूछा कैसा लग रहा है? जवाब में बोलीं- यकीन नहीं हो रहा, सपना पूरा हो गया
मेरठ की प्रीति पाल ने पैरालिंपिक में जीता दूसरा मेडल:PM मोदी ने पूछा कैसा लग रहा है? जवाब में बोलीं- यकीन नहीं हो रहा, सपना पूरा हो गया मेरठ की पैरा प्लेयर प्रीति पाल ने पैरालिंपिक के वीमेंस 200 मीटर T-35 रेस में ब्रांज मेडल जीत लिया है। इस पैरालिंपिक में प्रीति पाल का यह दूसरा पदक है। इस पैरालिंपिक में दो मेडल जीतने वाली प्रीति देश की पहली महिला एथलीट बन गई हैं। शुक्रवार को ही प्रीति ने 100 मीटर में कांस्य पदक जीता था। रविवार को दोबारा प्रीति ने दूसरा कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। PM नरेंद्र मोदी ने प्रीति से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम ने पूछा बताइए कैसा लग रहा है? जवाब में प्रीति ने कहा- मेरा सपना था कि अपने देश का तिरंगा, दूसरे देश में लहराना है। यह सपना पूरा हो गया। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा सपना पूरा हो गया है। पीएम मोदी ने पूछा कि घर में बात हुई या नहीं? जवाब में प्रीति ने कहा- मेरे घर वाले रो रहे हैं। सभी उत्साहित है। मुझे यहां पूरा सपोर्ट मिल रहा है। में सभी खुश हैं। चौथे दिन दूसरा पदक जीतीं प्रीति प्रीति ने पहला मेडल जीतने के चौथे दिन बाद दूसरा मेडल जीता। 200 मीटर की रेस में 30.01 सेकेंड का समय निकालते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इससे चार दिन पहले उन्होंने 100 मीटर की रेस में 14.21 सेकेंड का समय लेते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। कौन हैं प्रीति पाल, चलिए पढ़ते हैं उनके संघर्ष की कहानी… प्रीति पाल उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। मेरठ में उनका गांव कसेरू बक्सर पड़ता है। पहली बार मेडल जीतने के बाद प्रीति के घर जन प्रतिनिधियों का आना-जाना शुरू हो गया। एक सामान्य परिवार की प्रीति के घर अब दिवाली जैसी रौनक है। दैनिक भास्कर ने प्रीति के घर वालों से बात की। 10 साल पहले तक तो चल भी नहीं पाती थीं प्रीति प्रीति की बहन नेहा ने बताया- मेरी छोटी बहन प्रीति, वो आम बच्चों से एकदम अलग थी। जब मैंने पहली बार उस नन्हीं बच्ची को गोद में उठाया तो देखा उसके दोनों पैर जुड़े थे। कहूं तो उसके पंजे, घुटने, जांघें दो थी, लेकिन वो एक पैर था। मुझे लगा ये कुछ रोमांचक है, लेकिन समय के साथ पता चला कि मेरी बहन के शरीर में कमी है। वो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित थी। 10 साल तक उसे मैंने कभी पैरों पर चलते नहीं देखा, लेकिन आज पेरिस के पैरालिंपिक मैदान में जब उसने देश को दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया तो खुशी का ठिकाना न रहा। सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित थी प्रीति प्रीति की बहन नेहा ने बताया- हम लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। पापा का नाम अनिल कुमार है, वो किसान हैं। कुछ सालों से मेरठ में आकर बस गए। दादा, दादी के अलावा घर में पापा अनिल पाल, मम्मी बालेश, बड़ी बहन नेहा, प्रीति, छोटा भाई अनिकेत, विवेक हैं। प्रीति को छोड़कर तीनों भाई, बहन जॉब करते हैं। नेहा ने बताया कि जन्म से प्रीति को सेलेब्रल पाल्सी थी। दोनों पैर जुड़े थे। वो चल नहीं पाती थी। बहुत दवाई कराई लेकिन असर नहीं हुआ। सेरेब्रल पाल्सी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें दिमाग और शरीर मांसपेशियों के बीच सही से संवाद नहीं हो पाता है। इस बीमारी में व्यक्ति किसी भी चीज पर रिएक्ट करने में अधिक समय लेता है। सूर्य ग्रहण में गोबर में दबाते थे आधा शरीर प्रीति की दादी ने बताया- हम भारतीय संस्कृति से जुड़े हैं। एक बार किसी ने मुझे बताया कि जिसके पैर खराब हों। उसका आधा शरीर सूर्य ग्रहण के समय गोबर में दबाने से पैरों में जान लौट आती है। मैंने वैसा ही किया जब सूर्य ग्रहण होता तो पूरे दिन प्रीति का कमर तक शरीर गोबर के ढेर में दबा देती। घर के दूसरे बच्चे आसपास खड़े होकर हंसते थे। 10 साल बिस्तर पर गुजारी जिंदगी बहन नेहा ने बताया- प्रीति का हर तरह का इलाज कराया गया। डॉक्टरों ने उसके पैरों को अलग किया, उसके दोनों पैरों में 10 साल तक प्लास्टर बंधा रहा। वो पूरी तरह बिस्तर पर थी। बिस्तर से उठ नहीं पाती थी, उसका हर काम बेड पर हम लोग करते। थोड़े दिन बाद प्लास्टर हटा तो उसने धीरे-धीरे चलना शुरू किया। उसे लोहे के जूते, कैलीपर्स पहनाए गए। फिर भी उसके पैरों में मजबूती नहीं थी। वो चलते-चलते गिर जाती थी। लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी। 12 साल की उम्र से दौड़ने लगी बहन नेहा ने बताया- प्रीति ने अपने पैरों पर खड़ा होना शुरू किया तो अक्सर उसका मन दौड़ने का करता। वो नाजुक पैरों से अक्सर दौड़ती और गिर जाती। उसने अपनी पढ़ाई भी शुरू की और पढ़ाई के साथ खेलों में बढ़ी। टीवी पर उसने दिव्यांग खिलाड़ियों के वीडियो देखे थे, तभी उसने ठान लिया कि वो अपनी जिंदगी बेकार नहीं करेगी। कुछ नहीं कर सकती लेकिन खिलाड़ी बनेगी। खेलों में उसे दौड़ना पसंद था इसलिए उसने यह चुना। 20 किमी ट्रायसाइकिल चलाकर जाती प्रीति जब स्पोर्ट्स में उतरी तो प्रैक्टिस के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम जाती, सुबह जाकर रात तक फील्ड से लौटती। कई बार ऑटो नहीं मिलता तो पापा उसे लेने जाते। कुछ दिन बाद प्रीति के कहने पर पापा ने उसे एक टाई साइकिल दिलाई। इसके बाद घर से स्टेडियम रोज 20 km का सफर प्रीति ट्राई साइकिल पर तय करती थी। प्रीति ने वीडियो कॉल पर की बात, CM योगी ने दी बधाई प्रीति को मेडल मिलने पर CM योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। साथ ही 1 सितंबर को होने वाले 200 मीटर इवेंट के लिए ऑल द बेस्ट कहा है। प्रीति ने पदक जीतने के बाद सबसे पहले फैमिली को वीडियो कॉल किया। इस दौरान दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रीति ने कहा सोचा नहीं था ये पदक जीत पाऊंगी। सभी का धन्यवाद देती हूं। मेरठ आकर सभी से मिलूंगी। वहीं एक साथ बर्थडे मनाऊंगी। पड़ोसी बोले- डीजे बजवाकर करेंगे वेलकम प्रीति पाल को गिरते उठते, संभलते उनके परिवार और पड़ोसियों सभी ने देखा है। प्रीति के घरवालों के साथ पड़ोसी भी इस जीत पर नाज कर रहे हैं। पड़ोसी रचना, नेहा, कुसुम और ईशा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा- प्रीति आएगी तो डीजे, ढोल बजाकर कालोनी में उसका स्वागत करेंगे। हमने उसकी मेहनत देखी है वो ये सफलता डिजर्व करती है। जैनब खातून ने दी खेलों की प्रेरणा प्रीति के खेलों की प्रेरणा और शुरुआती अभ्यास मेरठ की ही पैरा खिलाड़ी जैनब खातून ने दिया। इसके बाद प्रीति ने कोच गजेंद्र सिंह, गौरव त्यागी से भी ट्रेनिंग ली। बहन नेहा कहती हैं कि प्रीति ने जब खेलना शुरू किया तो बहुत मुश्किल था। वो चल भी नहीं पाती थी तो दौड़ना तो दूर की बात थी। लेकिन उसने हौसला नहीं छोड़ा। इस घर के सभी लोगों ने उसका पूरा साथ दिया। मेहनत के दम पर उसने स्टेट में पहला गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।