योगी के मंत्री संजय निषाद बोले- ‘हमारे कुछ विभीषण BJP में आ गए, घटा रहे वोट, किनारे किया जाए’

योगी के मंत्री संजय निषाद बोले- ‘हमारे कुछ विभीषण BJP में आ गए, घटा रहे वोट, किनारे किया जाए’

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद बस्ती पहुंचे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी एक बीमारी है आरक्षण उस की दवाई है. आरक्षण से ही #$#$#$ भाइयों को सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मिली है. जब उसी किताब में लिखा है कि #$#$#$ भाई लेदर मैन, धोबी वॉशर मैन लेकिन फिशर मैन फिसल गए, जिनसे फुसला कर वोट ले ले रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हमारे कुछ विभीषण हैं, इन्हीं के समय में कांग्रेस, सपा और बसपा में हमारा वोट लूट गया. अब वही लोग भाजपा में आ गए हैं. वही हमारा वोट लुटवा रहे हैं, इनको पता है कि लुटवाने वालों को हटाओ दिलाने वालों के पास आओ. वही लोग आज सरकार को गुमराह कर रहे हैं. वही लोग आज भाजपा का वोट घटा रहे हैं. रवि किशन जी पहली बार 3.5 लाख वोट से जीते उस के बाद एक लाख वोट से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री संजय निषाद ने कहा कि वही लोग हैं जो जगह-जगह मंच लगा कर कहे कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं. आरक्षण एक नीतिगत फैसला है और उस का समाधान नेता से नहीं नीति से हो सकता है. बीजेपी नीति बनाना चाहती है लेकिन विभीषण जा कर कह देते हैं कि डॉक्टर आंबेडकर हो जायेगा. निषादों का कांशीराम हो जाएगा, निषाद सुरक्षित हो जाएंगे, ढेर सारे विधायक और सांसद हो जाएंगे. आप के लिए खतरा हो जाएगा, विभीषण की बात मान ली तो बीजेपी को फिर नुकसान हो गया. मैं चाहता हूं इन विभीषणों को किनारे किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-delegation-watched-bjp-mp-and-actress-kangana-ranaut-film-emergency-2865205″>सपा प्रतिनिधिमंडल ने देखी एक्ट्रेस कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’, कहा- ‘देश उन लोगों को कभी नहीं भूलेगा'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपना झंडा उठाने की दी सलाह</strong><br />कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि जबतक #$#$#$ भाई दूसरों का झंडा उठाते थे तो बनते थे अंधा. चलता था बेईमानों का धंधा. #$#$#$ भाई पीठ पर डंडा खाते थे. जब से उन लोगों ने अपना झंडा उठा लिया तो बेईमानों का धंधा अब नहीं बंद हो गया और पीठ पर डंडा नहीं खाते हैं. उसी तरह से मैं कहता हूं कि जब तक तुम बेईमानों का झंडा उठाओगे. &nbsp;तब तक पीठ पर डंडा खाओगे. अपना डंडा उठा लो उसमें जय निषाद राज का झंडा लालो.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं, माननीय अखिलेश यादव जी के समय पर 31 दिसम्बर 2016 को ओबीसी से निकला गया था. जब उन्हीं के समय की अधिसूचना जारी है तो समाजवादी पार्टी साथ दे. 9 प्रतिशत ओबीसी से अति पिछड़ा का हिस्सा काट दिया जाए और एससी में जोड़ दिया जाए. इधर #$#$#$ और पासी भाई विरोध नहीं करेंगे, उधर वो भी विरोध नहीं करेंगे. हमें गलती से ओबीसी में डाला गया था. हम पहले से अनुसूचित जाति में थे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद बस्ती पहुंचे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी एक बीमारी है आरक्षण उस की दवाई है. आरक्षण से ही #$#$#$ भाइयों को सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मिली है. जब उसी किताब में लिखा है कि #$#$#$ भाई लेदर मैन, धोबी वॉशर मैन लेकिन फिशर मैन फिसल गए, जिनसे फुसला कर वोट ले ले रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हमारे कुछ विभीषण हैं, इन्हीं के समय में कांग्रेस, सपा और बसपा में हमारा वोट लूट गया. अब वही लोग भाजपा में आ गए हैं. वही हमारा वोट लुटवा रहे हैं, इनको पता है कि लुटवाने वालों को हटाओ दिलाने वालों के पास आओ. वही लोग आज सरकार को गुमराह कर रहे हैं. वही लोग आज भाजपा का वोट घटा रहे हैं. रवि किशन जी पहली बार 3.5 लाख वोट से जीते उस के बाद एक लाख वोट से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री संजय निषाद ने कहा कि वही लोग हैं जो जगह-जगह मंच लगा कर कहे कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं. आरक्षण एक नीतिगत फैसला है और उस का समाधान नेता से नहीं नीति से हो सकता है. बीजेपी नीति बनाना चाहती है लेकिन विभीषण जा कर कह देते हैं कि डॉक्टर आंबेडकर हो जायेगा. निषादों का कांशीराम हो जाएगा, निषाद सुरक्षित हो जाएंगे, ढेर सारे विधायक और सांसद हो जाएंगे. आप के लिए खतरा हो जाएगा, विभीषण की बात मान ली तो बीजेपी को फिर नुकसान हो गया. मैं चाहता हूं इन विभीषणों को किनारे किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-delegation-watched-bjp-mp-and-actress-kangana-ranaut-film-emergency-2865205″>सपा प्रतिनिधिमंडल ने देखी एक्ट्रेस कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’, कहा- ‘देश उन लोगों को कभी नहीं भूलेगा'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपना झंडा उठाने की दी सलाह</strong><br />कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि जबतक #$#$#$ भाई दूसरों का झंडा उठाते थे तो बनते थे अंधा. चलता था बेईमानों का धंधा. #$#$#$ भाई पीठ पर डंडा खाते थे. जब से उन लोगों ने अपना झंडा उठा लिया तो बेईमानों का धंधा अब नहीं बंद हो गया और पीठ पर डंडा नहीं खाते हैं. उसी तरह से मैं कहता हूं कि जब तक तुम बेईमानों का झंडा उठाओगे. &nbsp;तब तक पीठ पर डंडा खाओगे. अपना डंडा उठा लो उसमें जय निषाद राज का झंडा लालो.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं, माननीय अखिलेश यादव जी के समय पर 31 दिसम्बर 2016 को ओबीसी से निकला गया था. जब उन्हीं के समय की अधिसूचना जारी है तो समाजवादी पार्टी साथ दे. 9 प्रतिशत ओबीसी से अति पिछड़ा का हिस्सा काट दिया जाए और एससी में जोड़ दिया जाए. इधर #$#$#$ और पासी भाई विरोध नहीं करेंगे, उधर वो भी विरोध नहीं करेंगे. हमें गलती से ओबीसी में डाला गया था. हम पहले से अनुसूचित जाति में थे.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Ranchi: 2 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा यादव गिरफ्तार, हत्या, आगजनी, रंगदारी समेत 51 मामलों में है वांटेड