केशव बोले- चच्चा आजम का कुंभ हादसा भूले अखिलेश:प्रयागराज में कहा- सपा मुखिया फ्रस्ट्रेशन का शिकार; अपनी ही सरकार की पोल खोल रहे

केशव बोले- चच्चा आजम का कुंभ हादसा भूले अखिलेश:प्रयागराज में कहा- सपा मुखिया फ्रस्ट्रेशन का शिकार; अपनी ही सरकार की पोल खोल रहे

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बुधवार को कहा, अखिलेश यादव फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो गए हैं। 2013 में वह मुख्यमंत्री थे, उनके चच्चा आजम खान कुंभ मेले का पूरा प्रभार देख रहे थे। तब कितना बड़ा हादसा हुआ था, वे भूल गए हैं। उनका महाकुंभ मेले पर सवाल उठाना शोभा नहीं देता। हमारी सरकार में अर्ध-कुंभ हुआ, किसी को एक खरोंच तक नहीं आई। अखिलेश कुंभ के इंतजामों पर सवाल उठाकर अपनी ही सरकार की पोल खोल रहे हैं। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बत्ती गुल हो गई। अखिलेश 2027 का सत्ताधीश बनना चाहते थे, अब 2047 तक भी उनकी सत्ता तक पहुंचने की उम्मीद नहीं है। यही उनका फ्रस्ट्रेशन है। दरअसल, केशव मौर्य बुधवार को प्रयागराज में थे। उन्होंने अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। फिर पत्रकारों से मुखातिब हुए। केशव बोले- संभल में हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर डिप्टी सीएम ने कहा, अखिलेश यादव की राजनीति मुस्लिम तुष्टिकरण की है। मगर, मुस्लिम वोट बैंक उन्हें छोड़कर जा चुका है। अखिलेश इसीलिए बेचैन हैं। उप चुनाव में उन्होंने देखा कि मुस्लिम वोटर ने भाजपा को वोट दिया। केशव मौर्य ने कहा- संभल का मामला हिंदू-मुस्लिम कतई नहीं है। वहां हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ है। वहां सपा के सांसद और विधायक के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। अखिलेश यादव का पुलिस चौकी बनने पर सवाल उठाना बचकाना है। महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी पर केशव ने कहा, आप लोग को यूपी पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए। डबल इंजन की सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। इस बार का कुंभ भव्य और दिव्य होगा। केशव क्यों अखिलेश पर हमलावर पढ़िए… अखिलेश ने कहा- महाकुंभ भाजपा सरकार के कुंप्रबंधन का मॉडल बना सपा मुखिया ने 24, 25 और 26 दिसंबर को अपने X अकाउंट पर तीन पोस्ट किए- तारीख 24 नवंबर: खुला खत तारीख 25 नवंबर: ये कोई गाना-अफ़साना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंभे! समाजवादियों ने तो ‘पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’ भाजपा राज में ये कोई गाना-अफ़साना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है। वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है… और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे। तारीख 26 नवंबर: बाक़ी बचे पुल कैसे बन पाएंगे 22 में से केवल यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाकी नौ दो ग्यारह मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं अर्थात् लगभग 40% ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ़ 20 दिन और बचे हैं तो बाक़ी बचे पुल कैसे बन पाएंगे और भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव होगा। भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले। शिवपाल यादव बोले- सरकार महाकुंभ बजट का आनंद ले रही मंगलवार को अयोध्या पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा- भाजपा सरकार अधिकारियों के साथ मिलकर महाकुंभ के बजट से आनंद ले रही है। इस सरकार ने भरोसा खो दिया है। अयोध्या में जो कुछ हुआ, वो सभी ने देखा। यहां पर कैसे एक गुप्ताजी के मकान का नक्शा पास था, लेकिन प्रशासन ने उसे जानबूझकर गिरा दिया। लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। ये सरकार अब जाने वाली है। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी भाजपा को केवल हराने का काम करेगी। जो पार्टी भाजपा को हरा रही है, हमारा उस पार्टी को समर्थन है। प्रदेश में जब हमारी सरकार थी, तो हमने भी व्यवस्थाएं की थीं। हमारी सरकार ने कुंभ पर 600 करोड़ रुपए खर्च किए थे। भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर कुंभ के बजट से आनंद ले रहे हैं। इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं। ………………………………. महाकुंभ से जुड़ी ये 2 खबरें भी पढ़िए… अखिलेश ने कुंभ पर सवाल उठाए, उसकी हकीकत:SSP ऑफिस, वॉच टावर तैयार; सिपाहियों के लिए भी अफसरों जैसे इंतजाम महाकुंभ..यानी देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला। इन दिनों यूपी की सियासत में भी छाया है। यूपी सरकार 6 हजार करोड़ से मेला सिटी बसा रही है। यहां 45 दिन में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। CM योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज के मेला क्षेत्र में 3 बार तैयारियां देखने पहुंच चुके हैं। इस बीच अखिलेश यादव X पर SSP ऑफिस से लेकर पांटून पुल तक पर सवाल उठा रहे हैं। महाकुंभ को कुप्रबंध का कुंभ बोल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, कहा-1000 हिंदू मारेंगे; प्रयागराज में संत बोले- पन्नू दिखा, तो जमीन में दबा देंगे महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है। इसमें लिखा है- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। पढ़ें पूरी खबर… डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बुधवार को कहा, अखिलेश यादव फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो गए हैं। 2013 में वह मुख्यमंत्री थे, उनके चच्चा आजम खान कुंभ मेले का पूरा प्रभार देख रहे थे। तब कितना बड़ा हादसा हुआ था, वे भूल गए हैं। उनका महाकुंभ मेले पर सवाल उठाना शोभा नहीं देता। हमारी सरकार में अर्ध-कुंभ हुआ, किसी को एक खरोंच तक नहीं आई। अखिलेश कुंभ के इंतजामों पर सवाल उठाकर अपनी ही सरकार की पोल खोल रहे हैं। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बत्ती गुल हो गई। अखिलेश 2027 का सत्ताधीश बनना चाहते थे, अब 2047 तक भी उनकी सत्ता तक पहुंचने की उम्मीद नहीं है। यही उनका फ्रस्ट्रेशन है। दरअसल, केशव मौर्य बुधवार को प्रयागराज में थे। उन्होंने अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। फिर पत्रकारों से मुखातिब हुए। केशव बोले- संभल में हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर डिप्टी सीएम ने कहा, अखिलेश यादव की राजनीति मुस्लिम तुष्टिकरण की है। मगर, मुस्लिम वोट बैंक उन्हें छोड़कर जा चुका है। अखिलेश इसीलिए बेचैन हैं। उप चुनाव में उन्होंने देखा कि मुस्लिम वोटर ने भाजपा को वोट दिया। केशव मौर्य ने कहा- संभल का मामला हिंदू-मुस्लिम कतई नहीं है। वहां हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ है। वहां सपा के सांसद और विधायक के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। अखिलेश यादव का पुलिस चौकी बनने पर सवाल उठाना बचकाना है। महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी पर केशव ने कहा, आप लोग को यूपी पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए। डबल इंजन की सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। इस बार का कुंभ भव्य और दिव्य होगा। केशव क्यों अखिलेश पर हमलावर पढ़िए… अखिलेश ने कहा- महाकुंभ भाजपा सरकार के कुंप्रबंधन का मॉडल बना सपा मुखिया ने 24, 25 और 26 दिसंबर को अपने X अकाउंट पर तीन पोस्ट किए- तारीख 24 नवंबर: खुला खत तारीख 25 नवंबर: ये कोई गाना-अफ़साना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंभे! समाजवादियों ने तो ‘पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’ भाजपा राज में ये कोई गाना-अफ़साना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है। वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है… और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे। तारीख 26 नवंबर: बाक़ी बचे पुल कैसे बन पाएंगे 22 में से केवल यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाकी नौ दो ग्यारह मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं अर्थात् लगभग 40% ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ़ 20 दिन और बचे हैं तो बाक़ी बचे पुल कैसे बन पाएंगे और भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव होगा। भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले। शिवपाल यादव बोले- सरकार महाकुंभ बजट का आनंद ले रही मंगलवार को अयोध्या पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा- भाजपा सरकार अधिकारियों के साथ मिलकर महाकुंभ के बजट से आनंद ले रही है। इस सरकार ने भरोसा खो दिया है। अयोध्या में जो कुछ हुआ, वो सभी ने देखा। यहां पर कैसे एक गुप्ताजी के मकान का नक्शा पास था, लेकिन प्रशासन ने उसे जानबूझकर गिरा दिया। लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। ये सरकार अब जाने वाली है। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी भाजपा को केवल हराने का काम करेगी। जो पार्टी भाजपा को हरा रही है, हमारा उस पार्टी को समर्थन है। प्रदेश में जब हमारी सरकार थी, तो हमने भी व्यवस्थाएं की थीं। हमारी सरकार ने कुंभ पर 600 करोड़ रुपए खर्च किए थे। भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर कुंभ के बजट से आनंद ले रहे हैं। इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं। ………………………………. महाकुंभ से जुड़ी ये 2 खबरें भी पढ़िए… अखिलेश ने कुंभ पर सवाल उठाए, उसकी हकीकत:SSP ऑफिस, वॉच टावर तैयार; सिपाहियों के लिए भी अफसरों जैसे इंतजाम महाकुंभ..यानी देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला। इन दिनों यूपी की सियासत में भी छाया है। यूपी सरकार 6 हजार करोड़ से मेला सिटी बसा रही है। यहां 45 दिन में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। CM योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज के मेला क्षेत्र में 3 बार तैयारियां देखने पहुंच चुके हैं। इस बीच अखिलेश यादव X पर SSP ऑफिस से लेकर पांटून पुल तक पर सवाल उठा रहे हैं। महाकुंभ को कुप्रबंध का कुंभ बोल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, कहा-1000 हिंदू मारेंगे; प्रयागराज में संत बोले- पन्नू दिखा, तो जमीन में दबा देंगे महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है। इसमें लिखा है- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर