कैथल में फर्जी बैंक कर्मी बनकर डेढ़ लाख ठगे:लोन दिलाने का झांसा दिया, फाइल चार्ज, हेल्थ बीमा के नाम पर पैसे ऐंठे

कैथल में फर्जी बैंक कर्मी बनकर डेढ़ लाख ठगे:लोन दिलाने का झांसा दिया, फाइल चार्ज, हेल्थ बीमा के नाम पर पैसे ऐंठे

कलायत में एक व्यक्ति से लोन दिलाने के नाम पर अज्ञात आरोपी ने 1 लाख 45 हजार 817 रुपए ठग लिए। व्यक्ति को ठगी का पता तब चला जब आरोपी बहाने बनाकर और पैसे मांग रहा था। इस संबंध में व्यक्ति ने अब साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लोन पास करवाने का दिया झांसा कलायत निवासी जरनैल सिंह ने साइबर थाना में शिकायत दी कि 20 अगस्त को उसके पास 69091-47110 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह कोटक महिंद्रा बैंक से बात कर रहे है। अगर आपको लोन की जरूरत है तो हम आपका लोन पास करवा देंगे जिसके लिए आपको फाइल चार्ज 1050 रुपए देने होंगे। उसने आरोपी द्वारा दिए गए खाते में लोल के लिए रुपए भेज दिए। फिर मोबाइल नंबर 8982937978 से फोन आया, जिसने कहा कि वह भी उपरोक्त लोन डिपार्टमेंट से बोल रहा है। लोन फाइल के लिए 2999 रुपए खाते मे भेजने को कहा। अलग-अलग बहाने बनाकर की ठगी उसके बाद आरोपी ने हेल्थ बीमा के लिए 7500 रुपए व 1000 रुपए फाइल प्रोसेसिंग के भेजने को कहा। उसने यह राशि भी आरोपी के दिए गए खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। आरोपी ने लोन अप्रूव करवाने के नाम पर अलग-अलग बहाने बनाकर उससे 1 लाख 45 हजार 817 रुपए राशि अपने खातों में डलवा ली। जब आरोपी और रुपए भेजने के लिए कहने लगा तो उसे शक हुआ। उसने बैंक में पता किया तो जानकारी मिली की उसके साथ ठगी हुई है। साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कलायत में एक व्यक्ति से लोन दिलाने के नाम पर अज्ञात आरोपी ने 1 लाख 45 हजार 817 रुपए ठग लिए। व्यक्ति को ठगी का पता तब चला जब आरोपी बहाने बनाकर और पैसे मांग रहा था। इस संबंध में व्यक्ति ने अब साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लोन पास करवाने का दिया झांसा कलायत निवासी जरनैल सिंह ने साइबर थाना में शिकायत दी कि 20 अगस्त को उसके पास 69091-47110 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह कोटक महिंद्रा बैंक से बात कर रहे है। अगर आपको लोन की जरूरत है तो हम आपका लोन पास करवा देंगे जिसके लिए आपको फाइल चार्ज 1050 रुपए देने होंगे। उसने आरोपी द्वारा दिए गए खाते में लोल के लिए रुपए भेज दिए। फिर मोबाइल नंबर 8982937978 से फोन आया, जिसने कहा कि वह भी उपरोक्त लोन डिपार्टमेंट से बोल रहा है। लोन फाइल के लिए 2999 रुपए खाते मे भेजने को कहा। अलग-अलग बहाने बनाकर की ठगी उसके बाद आरोपी ने हेल्थ बीमा के लिए 7500 रुपए व 1000 रुपए फाइल प्रोसेसिंग के भेजने को कहा। उसने यह राशि भी आरोपी के दिए गए खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। आरोपी ने लोन अप्रूव करवाने के नाम पर अलग-अलग बहाने बनाकर उससे 1 लाख 45 हजार 817 रुपए राशि अपने खातों में डलवा ली। जब आरोपी और रुपए भेजने के लिए कहने लगा तो उसे शक हुआ। उसने बैंक में पता किया तो जानकारी मिली की उसके साथ ठगी हुई है। साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर