कैथल में ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक का बेटा ही अपने पिता का हत्यारा निकला है। आरोपी पिता की पीट- पीटकर हत्या करने के बाद दरवाजे पर कुंडी लगाकर चला गया था। रंजिश के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पट्टी अफगान कैथल निवासी रिछपाल की शिकायत अनुसार, उसका 52 वर्षीय छोटा भाई रामपाल उसके पड़ोस में रहता था। रामपाल की पत्नी का उसके साथ मनमुटाव चल रहा था, जिस कारण उसकी पत्नी उसके बेटे व बेटी के साथ अपने मायके गांव चिड़ी चांदी जिला रोहतक में रह रही थी। रामपाल पहले राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनो से वह चीका रोड पर फलों की रेहड़ी लगाता था। पिछले 5-6 दिन से वह दिखाई नहीं दिया। कमरे से आ रही थी बदबू 28 अप्रैल को उन्होंने उसके घर जाकर देखा तो मेन गेट बाहर से बंद था। अंदर से काफी बदबू आ रही थी। कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उसका भाई रामपाल मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा था। जिससे काफी बदबू आ रही थी और शव गली सड़ी अवस्था में था, जिसके सिर व अन्य अंगों पर चोट के निशान थे। जिस बारे थाना शहर में हत्या को मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने कबूल की वारदात मामले में सीआईए-1 व थाना शहर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी गांव चांदी जिला रोहतक निवासी विष्णु को काबू कर लिया गया। आरोपी विष्णु मृतक रामपाल का बेटा है। जो उसने उसके पिता की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी ने कबूला कि उसका पिता पिछले काफी समय से उसकी मां से अलग रहता था। वह इसी बात को लेकर अपने पिता से रंजिश रखता था। वह पहले भी कई बार उसके पिता से मिलने आ चुका था। वह 21 अप्रैल को अपने पिता से मिलने आया था और उसकी मां के अलग रहने बारे उसके पिता के साथ कहासुनी हो गई। उसने वहां पड़े डंडे से उसके पिता के सिर व टांगों पर वार किए तथा उसकी मौत हो गई। वह कमरे व बाहर मेन गेट की कुंडी लगाकर वापस चला गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कैथल में ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक का बेटा ही अपने पिता का हत्यारा निकला है। आरोपी पिता की पीट- पीटकर हत्या करने के बाद दरवाजे पर कुंडी लगाकर चला गया था। रंजिश के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पट्टी अफगान कैथल निवासी रिछपाल की शिकायत अनुसार, उसका 52 वर्षीय छोटा भाई रामपाल उसके पड़ोस में रहता था। रामपाल की पत्नी का उसके साथ मनमुटाव चल रहा था, जिस कारण उसकी पत्नी उसके बेटे व बेटी के साथ अपने मायके गांव चिड़ी चांदी जिला रोहतक में रह रही थी। रामपाल पहले राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनो से वह चीका रोड पर फलों की रेहड़ी लगाता था। पिछले 5-6 दिन से वह दिखाई नहीं दिया। कमरे से आ रही थी बदबू 28 अप्रैल को उन्होंने उसके घर जाकर देखा तो मेन गेट बाहर से बंद था। अंदर से काफी बदबू आ रही थी। कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उसका भाई रामपाल मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा था। जिससे काफी बदबू आ रही थी और शव गली सड़ी अवस्था में था, जिसके सिर व अन्य अंगों पर चोट के निशान थे। जिस बारे थाना शहर में हत्या को मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने कबूल की वारदात मामले में सीआईए-1 व थाना शहर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी गांव चांदी जिला रोहतक निवासी विष्णु को काबू कर लिया गया। आरोपी विष्णु मृतक रामपाल का बेटा है। जो उसने उसके पिता की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी ने कबूला कि उसका पिता पिछले काफी समय से उसकी मां से अलग रहता था। वह इसी बात को लेकर अपने पिता से रंजिश रखता था। वह पहले भी कई बार उसके पिता से मिलने आ चुका था। वह 21 अप्रैल को अपने पिता से मिलने आया था और उसकी मां के अलग रहने बारे उसके पिता के साथ कहासुनी हो गई। उसने वहां पड़े डंडे से उसके पिता के सिर व टांगों पर वार किए तथा उसकी मौत हो गई। वह कमरे व बाहर मेन गेट की कुंडी लगाकर वापस चला गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
