हरियाणा के कैथल जिले के चीका में कुश्ती दंगल के दौरान मेहमानों की सेवा में लगे युवक पर 12 आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। युवक मेहमानों के लिए सामान लेने जा रहा था। आरोपी उस युवक की सोने की चेन और रुपए भी छीनकर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुहला निवासी जय प्रकाश ने चीका थाने में दी शिकायत में बताया कि 5 फरवरी को चीका हाई स्कूल मे कुश्ती दंगल फुल्ला अखाड़ा की तरफ करवाया जा रहा था। उसके चाचा बिन्द्र सिंह पहलवान ने उसकी डयूटी अखाड़ा की तरफ से मेहमानों की देखरेख मे चाय-पानी में लगा रखी थी। आरोपियों ने धारदार हथियार से किया हमला जब वह स्कूल से बाहर खाने का सामान लेने गया तो रवि ठाकुर संजय ठाकुर, रवि प्रजापत और अन्य 8 आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। रवि ठाकुर ने उसके सिर में गंडासी मारी और संजय ठाकुर ने टांग पर तलवार मारी। संजू ने बाजू पर गंडासी और रवि प्रजापत ने बाइक की गरारी से उसकी गर्दन पर वार किया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते हुए आरोपी उसके गले से आधा तोले सोने की चैन और 11 हजार रुपए छीन ले गए। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के कैथल जिले के चीका में कुश्ती दंगल के दौरान मेहमानों की सेवा में लगे युवक पर 12 आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। युवक मेहमानों के लिए सामान लेने जा रहा था। आरोपी उस युवक की सोने की चेन और रुपए भी छीनकर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुहला निवासी जय प्रकाश ने चीका थाने में दी शिकायत में बताया कि 5 फरवरी को चीका हाई स्कूल मे कुश्ती दंगल फुल्ला अखाड़ा की तरफ करवाया जा रहा था। उसके चाचा बिन्द्र सिंह पहलवान ने उसकी डयूटी अखाड़ा की तरफ से मेहमानों की देखरेख मे चाय-पानी में लगा रखी थी। आरोपियों ने धारदार हथियार से किया हमला जब वह स्कूल से बाहर खाने का सामान लेने गया तो रवि ठाकुर संजय ठाकुर, रवि प्रजापत और अन्य 8 आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। रवि ठाकुर ने उसके सिर में गंडासी मारी और संजय ठाकुर ने टांग पर तलवार मारी। संजू ने बाजू पर गंडासी और रवि प्रजापत ने बाइक की गरारी से उसकी गर्दन पर वार किया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते हुए आरोपी उसके गले से आधा तोले सोने की चैन और 11 हजार रुपए छीन ले गए। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![कैथल में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला:सोने की चेन और कैश छीनकर फरार, जान से मारने की दी धमकी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/12/screenshot20250212-072612_1739325449.png)