कैश वैन में डोडा तस्करी! राजस्थान के बाड़मेर में 70 लाख रुपये का मादक पदार्थ, राइफल और कारतूस बरामद

कैश वैन में डोडा तस्करी! राजस्थान के बाड़मेर में 70 लाख रुपये का मादक पदार्थ, राइफल और कारतूस बरामद

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Crime News:</strong> राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार (23 मार्च) को एक वाहन से 738 किलोग्राम डोडा पोस्त, एक राइफल और कारतूस बरामद किये. पुलिस ने यह जानकारी दी.<br /><br />बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम ने रविवार (23 मार्च) को लूणवा जागीर ग्राम पंचायत के भोला नगर गांव के खेत में बने कमरे में एक वाहन से 70 लाख रुपये की कीमत का 738 किलोग्राम डोडा पोस्त, 12 बोर की एक राइफल और सात कारतूस जब्त किए हैं.<br /><br />पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन के बाहर भारत सरकार लिखा हुआ था एवं अंदर एक सुरक्षाकर्मी की वर्दी व डमी सीसीटीवी लगे हुए हैं.<br /><br /><strong>रात के समय करते थे शराब की तस्करी</strong><br />उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी नरेश कुमार पुरोहित ने गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में एक कमरा बनाया हुआ है, जिसमें आरोपी रमेश कुमार बिश्नोई और सुनील बिश्नोई के अलावा सुरेन्द्र बिश्नोई वाहन को छिपा कर रात के समय शराब की तस्करी करते थे.<br /><br /><strong>फरार आरोपियों की तलाश जारी है</strong><br />पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में थाना गुड़ामालानी थाने में स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है व फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थानाधिकारी ने दी जानकारी</strong><br />गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर रविवार को सरहद भोलागर नगर लूणवा में एक खेत में बने कमरे में छापा मारा गया. खेत में खड़ी बैंक कैश ट्रांजिट वैन जैसी दिखने वाली गाड़ी में तलाशी ली गई, जिसमें 730 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. इसके साथ ही वैन में एक 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस भी पाए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सपा सांसद के विवादित बयान पर भड़के रविंद्र सिंह भाटी, बोले- ‘महाराणा सांगा भारत के सबसे…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-ravindra-singh-bhati-on-ramji-lal-suman-controversial-statement-said-maharana-sanga-is-greatest-king-of-india-2909918″ target=”_self”>सपा सांसद के विवादित बयान पर भड़के रविंद्र सिंह भाटी, बोले- ‘महाराणा सांगा भारत के सबसे…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Crime News:</strong> राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार (23 मार्च) को एक वाहन से 738 किलोग्राम डोडा पोस्त, एक राइफल और कारतूस बरामद किये. पुलिस ने यह जानकारी दी.<br /><br />बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम ने रविवार (23 मार्च) को लूणवा जागीर ग्राम पंचायत के भोला नगर गांव के खेत में बने कमरे में एक वाहन से 70 लाख रुपये की कीमत का 738 किलोग्राम डोडा पोस्त, 12 बोर की एक राइफल और सात कारतूस जब्त किए हैं.<br /><br />पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन के बाहर भारत सरकार लिखा हुआ था एवं अंदर एक सुरक्षाकर्मी की वर्दी व डमी सीसीटीवी लगे हुए हैं.<br /><br /><strong>रात के समय करते थे शराब की तस्करी</strong><br />उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी नरेश कुमार पुरोहित ने गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में एक कमरा बनाया हुआ है, जिसमें आरोपी रमेश कुमार बिश्नोई और सुनील बिश्नोई के अलावा सुरेन्द्र बिश्नोई वाहन को छिपा कर रात के समय शराब की तस्करी करते थे.<br /><br /><strong>फरार आरोपियों की तलाश जारी है</strong><br />पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में थाना गुड़ामालानी थाने में स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है व फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थानाधिकारी ने दी जानकारी</strong><br />गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर रविवार को सरहद भोलागर नगर लूणवा में एक खेत में बने कमरे में छापा मारा गया. खेत में खड़ी बैंक कैश ट्रांजिट वैन जैसी दिखने वाली गाड़ी में तलाशी ली गई, जिसमें 730 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. इसके साथ ही वैन में एक 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस भी पाए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सपा सांसद के विवादित बयान पर भड़के रविंद्र सिंह भाटी, बोले- ‘महाराणा सांगा भारत के सबसे…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-ravindra-singh-bhati-on-ramji-lal-suman-controversial-statement-said-maharana-sanga-is-greatest-king-of-india-2909918″ target=”_self”>सपा सांसद के विवादित बयान पर भड़के रविंद्र सिंह भाटी, बोले- ‘महाराणा सांगा भारत के सबसे…'</a></strong></p>  राजस्थान हाउसिंग सोसाइटी में महिलाएं बेच सकेंगी अपने सामान, क्या है दिल्ली सरकार का प्लान?