सीवन में चोर एक मकान से लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए। इस दौरान मकान का मालिक अपने काम पर गया हुआ था और उसकी माता पड़ोस में एक शादी में गई हुई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीवन निवासी बलजिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 जनवरी को वह अपने घर से अपने काम पर गया हुआ था। रात के करीब 9 बजे उसकी माता पड़ोस में शादी में गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था। घर के दरवाजे खुले हुए मिले जब उसकी माता राज रानी घर पर आई तो घर के दरवाजे खुले हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। संदूक के ताले भी टूटे हुए थे। सामान चैक किया तो पाया कि अज्ञात आरोपी उनके घर से एक सोने की नथ, दो सोने की अंगूठी, चार सोने की बालियां, एक चांदी का सेट, दो जोड़ी पाजेब व दो कड़े चांदी के चोरी कर ले गए। उसकी माता ने घर की छत की तरफ देखा तो एक लड़का वहां से भाग रहा था। पड़ोस के ही युवक पर शक शिकायतकर्ता ने शक जताया कि यह लड़का उनके पड़ोस का ही है और इस लड़के का पहले भी कई चोरी करने में नाम है। सीवन थाना के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही चोर का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सीवन में चोर एक मकान से लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए। इस दौरान मकान का मालिक अपने काम पर गया हुआ था और उसकी माता पड़ोस में एक शादी में गई हुई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीवन निवासी बलजिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 जनवरी को वह अपने घर से अपने काम पर गया हुआ था। रात के करीब 9 बजे उसकी माता पड़ोस में शादी में गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था। घर के दरवाजे खुले हुए मिले जब उसकी माता राज रानी घर पर आई तो घर के दरवाजे खुले हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। संदूक के ताले भी टूटे हुए थे। सामान चैक किया तो पाया कि अज्ञात आरोपी उनके घर से एक सोने की नथ, दो सोने की अंगूठी, चार सोने की बालियां, एक चांदी का सेट, दो जोड़ी पाजेब व दो कड़े चांदी के चोरी कर ले गए। उसकी माता ने घर की छत की तरफ देखा तो एक लड़का वहां से भाग रहा था। पड़ोस के ही युवक पर शक शिकायतकर्ता ने शक जताया कि यह लड़का उनके पड़ोस का ही है और इस लड़के का पहले भी कई चोरी करने में नाम है। सीवन थाना के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही चोर का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिवाली से पहले हरियाणा में 36 अफसरों का तबादला:23 इंस्पेक्टर DSP प्रमोट; यौन शोषण के आरोपों में घिरे जींद SP हटाए, अंबाला भेजा
दिवाली से पहले हरियाणा में 36 अफसरों का तबादला:23 इंस्पेक्टर DSP प्रमोट; यौन शोषण के आरोपों में घिरे जींद SP हटाए, अंबाला भेजा हरियाणा में दीपावली त्योहार से एक दिन पहले प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही 23 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया गया है। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का आरोप झेल रहे जींद के SP भी नाम शामिल हैं। उन्हें जींद के SP पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब राजेश कुमार जींद SP सहित एंटी करप्शन ब्यूरो का चार्ज संभालेंगे। जींद SP पर यह कार्रवाई अज्ञात चिट्ठी के वायरल होने के बाद की गई है। हरियाणा के DGP से महिला आयोग ने सिफारिश की थी कि जींद SP को पद से हटाया जाए। आयोग ने DGP को मामले की पूरी जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा था। सरकारी आदेश की कॉपी… एक साथ 36 अफसरों का हुआ तबादला
हरियाणा में देर शाम हुए एक्शन में सरकार ने एक साथ 36 अफसरों का तबादला हुआ है। इनमें जींद को SP को हटाकर अंबाला भेज दिया गया है। उन्हें रेलवे की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, यमुनानगर के SP गंगाराम पूनिया को करनाल भेज दिया गया है। शशांक कुमार सावन को हिसार जिले का SP बनाया गया है। करनाल के SP मोहित हांडा को गुरुग्राम के DCP क्राइम की जिम्मेदारी दी गई है। गुरुग्राम के DCP नीतिश अग्रवाल को भिवानी का SP बनाया गया है। SP दादरी पूजा को SP महेंद्रगढ़ का चार्ज दिया गया है। राजीव देशवाल को बनाया गया एसपी यमुनानगर
मसूक अहमद को एसपी हांसी के पद से हटाकर डीसीपी क्राइम फरीदाबाद नियुक्त किया गया है। अंबाला रेलवे में एसपी राजीव देशवाल को एसपी यमुनानगर बनाया गया है। एसपी हिसार दीपक साहरण को डीएसपी हेडक्वार्टर झज्जर के अतिरिक्त डीसीपी क्राइम झज्जर का भी चार्ज दिया गया है।
डीसीपी क्राइम हमिंदर कुमार मीणा को एसपी हांसी बनाया गया है। आईपीएस मनीशा चौधरी को एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा नियुक्त किया गया है। रोहतक के एसपी हिंमाशु गर्ग को AIG एडमिनिस्ट्रेटिव बनाया गया है महिला आयोग ने SP को छुट्टी पर भेजने की सिफारिश की थी
यौन शोषण के आरोपों में फंसे IPS अफसर जींद के SP मंगलवार (29 अक्टूबर) को फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के सामने पेश हुए थे। उन्होंने चेयरपर्सन से कहा था कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, मैं निर्दोष हूं। मामले की जांच कर रही फतेहाबाद की SP आस्था मोदी को भी पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह अध्यक्ष के सामने पेश नहीं हुईं। आस्था मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेनू भाटिया से बात की। रेनू भाटिया ने बताया था कि शुरुआती जांच में हमें SP के खिलाफ संकेत मिले हैं। 5 महिला पुलिस कर्मचारियों से हम 7 नवंबर को बातचीत करेंगे। जबकि SP का कहना है कि एक यूट्यूबर पर शक है। उसे पुलिस को पकड़ने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि वह लापता है। मेल आईडी से डेढ़ मिनट के अंदर 2 लेटर आए थे। एक लेटर में कहा गया कि हम (पुलिस कर्मचारी) आने को तैयार हैं। दूसरे लेटर में कहा गया है कि SP ने माफी मांगी है। लेटर अपलोड करने के बाद मेल आईडी बंद हो गई। हम मेल आईडी की साइबर टीम से जांच करवा रहे हैं। हमने मुख्यमंत्री और DGP को लेटर लिखकर कहा है कि SP को छुट्टी भेजा जाए या हेडक्वार्टर ट्रांसफर किया जाए। अगर वो जिले में रहे तो जांच प्रभावित हो सकती है। SP फतेहाबाद कर रहीं मामले की जांच
फतेहाबाद की SP आस्था मोदी इस मामले की जांच कर रही हैं। इन तबादलों की गाज उन पर नहीं गिरी है। उनकी ओर से अब भी मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया था कि 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए, लेकिन शिकायत की बात सामने नहीं आई। आस्था मोदी का कहना था कि षड्यंत्र है या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच अभी चल रही है।
हिसार में नहर में मिला युवक का शव:3 दिन से था लापता, मामा के घर रहकर करता था काम
हिसार में नहर में मिला युवक का शव:3 दिन से था लापता, मामा के घर रहकर करता था काम हिसार में 3 दिन से लापता युवक का शव नहर से बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने जब नहर में लाश देखी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की और सिविल हॉस्पिटल के मोर्चरी हाउस भेजवा दिया। हिसार जिले के डाटा गांव के खिनेवा तालाब में एक शव मिला। शव के पैर ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे थे। तालाब में शव मिलने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण तालाब पर इकट्ठे हो गए। तालाब में मिले शव की पहचान जींद जिले के गांव छातर निवासी 19 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस हांसी को दी। घटना की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना प्रभारी सिद्धार्थ विश्नोई पुलिस बल और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। जहां सोमवार को उसके परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक रवि पिछले दो साल से अपने मामा डाटा निवासी दयानंद के पास अपनी मां सुशीला व अपने भाई परमजीत के साथ रहता था। वह मेहनत-मजदूरी का काम करता था, गांव डाटा में वह तीन दिन से लापता हो गया था। जिसको लेकर मृतक की मां सुशीला ने उसकी काफी तलाश की और रविवार को गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतपाल व अन्य ग्रामीणों से उसके बेटे की तलाश की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने की तलाश
ग्रामीणों ने उसकी काफी तलाश भी की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद रविवार को एक युवक का शव डाटा गांव के खिनेवा तालाब में दिखाई दिया। शव के पैर ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे थे और चेहरा नीचे तालाब में गहरे पानी में डूबा हुआ था। ग्रामीणों ने शव को देखकर कि इसकी सूचना हांसी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। सोमवार को युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। हांसी सदर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
सोनीपत में कूरियर के सामान से भरी गाड़ी लूटी:ड्राइवर को हाथ-पांव-मुंह बांध कर खेतों में फेंका; अंबाला से गुरुग्राम जाते समय वारदात
सोनीपत में कूरियर के सामान से भरी गाड़ी लूटी:ड्राइवर को हाथ-पांव-मुंह बांध कर खेतों में फेंका; अंबाला से गुरुग्राम जाते समय वारदात हरियाणा के सोनीपत में एक ड्राइवर काे बंधक बना कर बदमाश उसकी आइसर केंटर गाड़ी लूट ले गए। गाड़ी में लाखों रुपए कीमत का कोरियर का सामान था, जो कि अंबाला से गुरुग्राम जा रहा था। बाद में ड्राइवर को हाथ-पांव- मुंह बांध कर खेतों में फेंक दिया गया। सुबह एक राहगीर ने उसका हाथ पांव खोला। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने थाना राई में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राई थाना पुलिस को दी शिकायत में ड्राइवर शाकिब हुसैन निवासी गांव डेरा बाबा मनसूह थाना जिला रियासी जम्मू ने बताया कि उसकी उम्र करीब 25 साल है। वह ETN कम्पनी की गाडी आइसर केंटर में ड्राइवर है। वह 3 साल से कंपनी में गाड़ी चला रहा है। बीती रात काे वह अंबाला से एक्सप्रेस 20 कम्पनी से कोरियर का सामान लोड करके बिलासपुर गुरुग्राम के लिए चला था। कम्पनी ने सामान लोड क डाले में अपनी सील लगा दी थी। उसने बताया कि रात करीब 9 बजे उसे गाडी चलाते वक्त नींद आने लगी। इसके बाद उसने अपनी गाडी को पानीपत से दिल्ली GT रोड पर राई के पास अशोका यूनिवर्सिटी के सामने गोल्डन ढाबा पर खड़ी की और वह गाडी में ही सो गया। उसने बताया कि रात को करीब 2 बजे उसकी गाड़ी की खिड़की खोलकर 4 लड़के अंदर घुस गए। उन्होंने अपने मुंह कपडे से ढ़के हुए थे। सभी के हाथ मे नुकीली चीज थी। वे उससे गाड़ी की चाबी मांगने लगे। ड्राइवर शाकिब ने बताया कि उसने चाबी देने से मना किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट करके उसका मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी छीन ली। गाड़ी में ही उसका मुंह बांध दिया। फिर इन चारों लड़कों ने आगे खड़ी एक सफेद रंग की कार में उसे जबरदस्ती डाल दिया। इस दौरान उसके हाथ पांव भी बांध दिए। इसके बाद वे उसे अपनी कार में बैठाकर चल पड़े। कुछ देर बाद उसकी गाड़ी आंखों से गायब हो गई। उसने बताया कि युवक रात को काफी समय तक उसे कार में डाले घुमाते रहे। इसके बाद उसे खेतों में छोड़ कर अपनी कार लेकर भाग गये। वह रात भर खेतों मे बंधा पड़ा रहा। सुबह होने पर उसने जोर जोर की आवाज लगाई। इसके बाद एक व्यक्ति उसके पास आकर उसके हाथ- पैर व मुंह खोला। वह उस समय गांव कुमासपुर के खेतों पड़ा था। उसने इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। थाना राई के SI राजेश ने बताया कि ड्राइवर शाकिब हुसैन ने शिकायत दी है कि कुछ युवकों ने उसे बंधक बना कर उसकी आइसर गाड़ी लूट ली। पुलिस ने धारा 309(4), 310(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।