कौन हैं बाबा आढाव, जिनसे उद्धव ठाकरे करेंगे मुलाकात? EVM के खिलाफ आंदोलन चला रहे आंदोलन

कौन हैं बाबा आढाव, जिनसे उद्धव ठाकरे करेंगे मुलाकात? EVM के खिलाफ आंदोलन चला रहे आंदोलन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Uddhav Thackeray Will Meet Baba Adhav:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम को लेकर लगातार विपक्ष के नेता सवाल उठा रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार (30 नवंबर) को सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव से मुलाकात करने वाले हैं. आढाव ईवीएम के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले आज शरद पवार और अजित पवार पुणे में बाबा आढाव से मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव का जन्म 1 जून 1930 को पुणे सिटी में हुआ. शिक्षण बी.एस.सी.डी.ए.एस.एफ. (संपूर्ण शिक्षण पुणे शहरात). 1943 से 1950 तक राष्ट्र सेवा दल के आयोजक रहे. 1952 में खाद्य मूल्य बढ़ोत्तरी के खिलाफ सत्याग्रह किया पहली जेल की सजा. 1953 में, नाना पेठ में उनके निवास पर एक औषधालय खोला गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोमांतक मुक्ति आंदोलन में भाग लिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1955 में हडपसर महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंडल में औषधालय ने साने गुरुजी अस्पताल की स्थापना की, गोमांतक मुक्ति आंदोलन में भाग लिया. पुणे से एक टीम को लिया गया. 1956 में हमाल पंचायत पुणे ने ‘स्थापना और निर्वाचित अध्यक्ष विकास व्याख्यान श्रृंखला’ का आयोजन किया. वयस्क साक्षरता को लेकर क्लास. 1957 में संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नाना पेठ से पुणे नगर निगम के लिए चुने गए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1959 ‘झोपड़ी संघ’ का गठन, झुग्गी उन्मूलन पुनर्वास परिषद- विभिन्न आंदोलन, कारावास. 1963 में महाराष्ट्र राज्य बांध और परियोजना प्रभावित किसान पुनर्वास परिषद की स्थापना में भाग लिया. 1961 से 1967 तक, वह नाना पेठ निर्वाचन क्षेत्र से पुणे नगर निगम के लिए चुने गए. मेयर का चुनाव सिर्फ एक वोट से हारे थे. पुणे एम.एन.पी. उन्होंने पूर्वी जल आपूर्ति के मुद्दे को अनुचित बताते हुए इस्तीफा दे दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’एक गांव, एक जल’ आंदोलन शुरू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1971 में एम. फुले समता प्रतिष्ठान की स्थापना की. 1972 में जब महाराष्ट्र में भयंकर सूखा पड़ा तो ‘एक गांव, एक जल’ आंदोलन शुरू हुआ. 1974 में ‘प्रगतिशील सत्य-साधक’ त्रैमासिक प्रकाशन. देवदासी उन्मूलन और पुनर्वास आंदोलन का अभ्यास. इसके साथ ही 1975 में यरवदा जेल में 14 महीने ‘मीसा’ के तहत रहे. अबनी में झुग्गीवासियों का विशाल जमावड़ा<br />&nbsp;लगा. 1977 से 1981 तक वन विलेज वन वाटर, ट्रुथ-सीकिंग, द पाखंड ऑफ द मार्चिंग संघ और मॉडर्न स्लेव्स ऑफ शेठजी भटजी आदि पुस्तकें प्रकाशित हुईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र में सामाजिक इतिहास पर शोध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में सामाजिक इतिहास पर शोध किया. इन पुस्तकों ने प्रसिद्ध संगठनों से पुरस्कार जीते. 1971 में नाम बदलने के आंदोलन ने पुणे से औरंगाबाद तक लंबा मार्च निकाला, हालांकि आंदोलन सफल रहा. 1982 में पुणे में राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना की. देशपांडे की अध्यक्षता में विशाल सम्मेलन किया गया. 1984 – भिवंडी दंगे: चक्रवात पीड़ितों और मराठवाड़ा भूकंप पीड़ितों के लिए पुणे से राहत राशि इकट्ठा की गई. इसने असमानता उन्मूलन सम्मेलन के मंच पर विभिन्न परिवर्तनकारी संगठनों को एक साथ लाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गैर-संसदीय क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘सामाजिक’ आभार कोष की स्थापना की. पुणे में ‘रिक्शा पंचायत’ बनाने के लिए 50,000 ऑटो ड्राइवर को जुटाया गया. संसद ने इस संबंध में एक विधेयक पारित किया है कि देश के 37 करोड़ श्रमिकों के लिए ‘सामाजिक सुरक्षा कानून’ के आंदोलन में निर्माण, रेहड़ी-पटरी वालों, मैनुअल मजदूरों आदि के लिए जारी निरंतर संघर्ष सफल होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवानी पंढेरे की रिपोर्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘कहीं कोई गड़बड़ी नहीं’, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब” href=”https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-assembly-election-2024-eci-reply-congress-on-voting-percentage-and-voters-numbers-2833541″ target=”_self”>’कहीं कोई गड़बड़ी नहीं’, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uddhav Thackeray Will Meet Baba Adhav:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम को लेकर लगातार विपक्ष के नेता सवाल उठा रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार (30 नवंबर) को सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव से मुलाकात करने वाले हैं. आढाव ईवीएम के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले आज शरद पवार और अजित पवार पुणे में बाबा आढाव से मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव का जन्म 1 जून 1930 को पुणे सिटी में हुआ. शिक्षण बी.एस.सी.डी.ए.एस.एफ. (संपूर्ण शिक्षण पुणे शहरात). 1943 से 1950 तक राष्ट्र सेवा दल के आयोजक रहे. 1952 में खाद्य मूल्य बढ़ोत्तरी के खिलाफ सत्याग्रह किया पहली जेल की सजा. 1953 में, नाना पेठ में उनके निवास पर एक औषधालय खोला गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोमांतक मुक्ति आंदोलन में भाग लिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1955 में हडपसर महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंडल में औषधालय ने साने गुरुजी अस्पताल की स्थापना की, गोमांतक मुक्ति आंदोलन में भाग लिया. पुणे से एक टीम को लिया गया. 1956 में हमाल पंचायत पुणे ने ‘स्थापना और निर्वाचित अध्यक्ष विकास व्याख्यान श्रृंखला’ का आयोजन किया. वयस्क साक्षरता को लेकर क्लास. 1957 में संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नाना पेठ से पुणे नगर निगम के लिए चुने गए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1959 ‘झोपड़ी संघ’ का गठन, झुग्गी उन्मूलन पुनर्वास परिषद- विभिन्न आंदोलन, कारावास. 1963 में महाराष्ट्र राज्य बांध और परियोजना प्रभावित किसान पुनर्वास परिषद की स्थापना में भाग लिया. 1961 से 1967 तक, वह नाना पेठ निर्वाचन क्षेत्र से पुणे नगर निगम के लिए चुने गए. मेयर का चुनाव सिर्फ एक वोट से हारे थे. पुणे एम.एन.पी. उन्होंने पूर्वी जल आपूर्ति के मुद्दे को अनुचित बताते हुए इस्तीफा दे दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’एक गांव, एक जल’ आंदोलन शुरू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1971 में एम. फुले समता प्रतिष्ठान की स्थापना की. 1972 में जब महाराष्ट्र में भयंकर सूखा पड़ा तो ‘एक गांव, एक जल’ आंदोलन शुरू हुआ. 1974 में ‘प्रगतिशील सत्य-साधक’ त्रैमासिक प्रकाशन. देवदासी उन्मूलन और पुनर्वास आंदोलन का अभ्यास. इसके साथ ही 1975 में यरवदा जेल में 14 महीने ‘मीसा’ के तहत रहे. अबनी में झुग्गीवासियों का विशाल जमावड़ा<br />&nbsp;लगा. 1977 से 1981 तक वन विलेज वन वाटर, ट्रुथ-सीकिंग, द पाखंड ऑफ द मार्चिंग संघ और मॉडर्न स्लेव्स ऑफ शेठजी भटजी आदि पुस्तकें प्रकाशित हुईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र में सामाजिक इतिहास पर शोध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में सामाजिक इतिहास पर शोध किया. इन पुस्तकों ने प्रसिद्ध संगठनों से पुरस्कार जीते. 1971 में नाम बदलने के आंदोलन ने पुणे से औरंगाबाद तक लंबा मार्च निकाला, हालांकि आंदोलन सफल रहा. 1982 में पुणे में राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना की. देशपांडे की अध्यक्षता में विशाल सम्मेलन किया गया. 1984 – भिवंडी दंगे: चक्रवात पीड़ितों और मराठवाड़ा भूकंप पीड़ितों के लिए पुणे से राहत राशि इकट्ठा की गई. इसने असमानता उन्मूलन सम्मेलन के मंच पर विभिन्न परिवर्तनकारी संगठनों को एक साथ लाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गैर-संसदीय क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘सामाजिक’ आभार कोष की स्थापना की. पुणे में ‘रिक्शा पंचायत’ बनाने के लिए 50,000 ऑटो ड्राइवर को जुटाया गया. संसद ने इस संबंध में एक विधेयक पारित किया है कि देश के 37 करोड़ श्रमिकों के लिए ‘सामाजिक सुरक्षा कानून’ के आंदोलन में निर्माण, रेहड़ी-पटरी वालों, मैनुअल मजदूरों आदि के लिए जारी निरंतर संघर्ष सफल होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवानी पंढेरे की रिपोर्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘कहीं कोई गड़बड़ी नहीं’, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब” href=”https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-assembly-election-2024-eci-reply-congress-on-voting-percentage-and-voters-numbers-2833541″ target=”_self”>’कहीं कोई गड़बड़ी नहीं’, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  महाराष्ट्र महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बनेगी नई सरकार, BJP नेता ने बताया कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?