महाकुंभ नगर में आए अखाड़ों में साधुओं का एक जत्था निरंतर भजन-कीर्तन करते हुए पहुंचता है। हाथों में ढफली, मंजीरा, ढोलक…एकदम अलग अंदाज। इनके भजन-कीर्तन मनोरंजन के लिए नहीं होते, कल्पवास में बैठे साधुओं से भिक्षा मांगने के लिए होते हैं। इन साधुओं की पहचान है- जोगी जंगम साधु। सिर पर मोरपंख, शिव का नाम, बिंदी और कानों में पार्वती के कुंडल। इसी श्रृंगार के साथ ये साधु-संतों के पास पहुंचते हैं। ये बस सुर साधक हैं, जो अपने ईष्ट और उसके उपासक अखाड़े की महिमा का गान करते हैं। ऐसे में इन्हें अखाड़ों के सिंगर भी कहा जाता है। विजेंद्र जंगम बताते हैं- धार्मिक मान्यता है कि पार्वती से शादी के बाद जब शिव ने भगवान विष्णु और ब्रह्मा को दान देना चाहा, तो उन्होंने दान लेने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर भगवान शिव ने क्रोध में अपनी जांघ पीट दी। इससे साधुओं का एक संप्रदाय पैदा हुआ। इसका नाम पड़ा- जंगम साधु अर्थात जांघ से जन्मा साधु। यही जंगम साधु आज भी संन्यासी अखाड़ों के पास जाकर शिव के कथा-गीत सुनाते हैं। उनसे मिले दान से अपनी जीविका चलाते हैं। वैष्णव अखाड़ों में इनका प्रवेश नहीं होता। ये ‘भेंट’ को हाथ से नहीं लेते, अपनी घंटी को उलट कर उसमें दक्षिणा लेते हैं। वीडियो में देखिए, कैसे महाकुंभ नगर में जंगम साधु अपनी परंपरा निभा रहे हैं…. महाकुंभ नगर में आए अखाड़ों में साधुओं का एक जत्था निरंतर भजन-कीर्तन करते हुए पहुंचता है। हाथों में ढफली, मंजीरा, ढोलक…एकदम अलग अंदाज। इनके भजन-कीर्तन मनोरंजन के लिए नहीं होते, कल्पवास में बैठे साधुओं से भिक्षा मांगने के लिए होते हैं। इन साधुओं की पहचान है- जोगी जंगम साधु। सिर पर मोरपंख, शिव का नाम, बिंदी और कानों में पार्वती के कुंडल। इसी श्रृंगार के साथ ये साधु-संतों के पास पहुंचते हैं। ये बस सुर साधक हैं, जो अपने ईष्ट और उसके उपासक अखाड़े की महिमा का गान करते हैं। ऐसे में इन्हें अखाड़ों के सिंगर भी कहा जाता है। विजेंद्र जंगम बताते हैं- धार्मिक मान्यता है कि पार्वती से शादी के बाद जब शिव ने भगवान विष्णु और ब्रह्मा को दान देना चाहा, तो उन्होंने दान लेने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर भगवान शिव ने क्रोध में अपनी जांघ पीट दी। इससे साधुओं का एक संप्रदाय पैदा हुआ। इसका नाम पड़ा- जंगम साधु अर्थात जांघ से जन्मा साधु। यही जंगम साधु आज भी संन्यासी अखाड़ों के पास जाकर शिव के कथा-गीत सुनाते हैं। उनसे मिले दान से अपनी जीविका चलाते हैं। वैष्णव अखाड़ों में इनका प्रवेश नहीं होता। ये ‘भेंट’ को हाथ से नहीं लेते, अपनी घंटी को उलट कर उसमें दक्षिणा लेते हैं। वीडियो में देखिए, कैसे महाकुंभ नगर में जंगम साधु अपनी परंपरा निभा रहे हैं…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना के सरकारी अस्पतालों में आज OPD सेवाएं बंद:कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या का विरोध, इमरजेंसी और मेडिको-लीगल में विरोध प्रदर्शन जारी
लुधियाना के सरकारी अस्पतालों में आज OPD सेवाएं बंद:कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या का विरोध, इमरजेंसी और मेडिको-लीगल में विरोध प्रदर्शन जारी पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस (पीसीएमएसए) एसोसिएशन पंजाब द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कोलकाता में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आज 16 अगस्त को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। अस्पतालों में केवल आपातकालीन और मेडिको-लीगल सेवाएं ही जारी रहेंगी। रेजिडेंट डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग एसोसिएशन के पंजाब प्रधान डॉ. अखिल सरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। पीसीएमएसए पंजाब ने रेजिडेंट डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के खिलाफ बढ़ रही हिंसक घटनाएं आज बात सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टर के इंसाफ की नहीं बल्कि सेहत प्रोफेशनल्स से जुड़े लोगों की सुरक्षा की भी है। सभी राज्य सरकारों को सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को यकीनी बनाना चाहिए। PCMSA के सदस्यों ने हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ रही है। हिंसा की घटनाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की एसोसिएशन सरकार से मांग करती है। उन्होंने कहा कि कई बार वह मांग कर चुके है कि सरकारी सेहत संस्थानों में सुरक्षा को पुख्ता किया जाए लेकिन कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। PCMSA के द्वारा सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की भी मांग की जाती है।
बाराबंकी में भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला:कैरेक्टर पर शक करता था, सोते समय किया हमला; मां-बेटा हिरासत में
बाराबंकी में भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला:कैरेक्टर पर शक करता था, सोते समय किया हमला; मां-बेटा हिरासत में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सफदरगंज थाना व कस्बा के नई बस्ती मोहल्ले में बीती रात एक 50 वर्षीय भाई ने अपनी विवाहिता बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी भाई ने स्वयं जाकर थाने में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी व उसकी मां को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। सूचना पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की। सफदरगंज थाना व कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले मोहम्मद उस्मान (50) पुत्र इस्लाम ने बीती गुरुवार की रात घर में रह रही अपनी विवाहिता बहन जमीला बानो (30) की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह जब सो कर उठी। उसकी मां जोहरा ने कमरे में जमीला का खून से लथपथ शव देखकर जोर-जोर से रोने लगी। चीख पुकार सुनकर आसपास के मोहल्ले वाले लोग एकत्रित हो गए। जामीला बानो का विवाह करीब ढाई वर्ष पूर्व मसौली थाना अंतर्गत त्रिलोक पुर गांव के रहने वाले मोहम्मद आसिफ के साथ हुआ था। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जमीला लगभग 15 दिन पूर्व अपने मायके से आई थी। संबंधित मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सफदरगंज का कहना है कि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में बहन के कैरेक्टर पर शक करने की बात सामने आ रही है। आरोपी उस्मान व उसकी मां जोहरा से पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद AAP की पहली प्रतिक्रिया, क्या बोले मनीष सिसोदिया?
दिल्ली विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद AAP की पहली प्रतिक्रिया, क्या बोले मनीष सिसोदिया? <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025 Date:</strong> दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक बार फिर आप की सरकार बनेगी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दिल्ली की जनता को बधाई।<br /><br />एक बार फिर चुनें- <br />- अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, <br />- परिवार के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था,<br />- 24 घंटे बिजली, जीरो बिजली बिल<br />- तीर्थ यात्रा, फ्री बस यात्रा <br />- हर महिला को सम्मान में हर महीना 2100/-<br />- हर बुज़र्ग का मुफ्त इलाज <br />- हर पुजारी-ग्रंथी को…</p>
— Manish Sisodia (@msisodia) <a href=”https://twitter.com/msisodia/status/1876560721246302539?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 7, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने कहा, ”दिल्ली की जनता को बधाई. एक बार फिर चुनें- अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, परिवार के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, 24 घंटे बिजली, जीरो बिजली बिल, तीर्थ यात्रा, फ्री बस यात्रा, हर महिला को सम्मान में हर महीना 2100, हर बुज़र्ग का मुफ्त इलाज, हर पुजारी-ग्रंथी को सम्मान में प्रतिमाह 18000. पांच फरवरी का दिन होगा. झाड़ू चुनाव चिह्न होगा. फिर लाएंगे केजरीवाल.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली चुनाव ऐलान: नामांकन वापसी से लेकर वोटिंग, रिजल्ट और सरकार गठन की तारीख तक, एक क्लिक में जानें” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-date-and-full-schedule-2857991″ target=”_self”>दिल्ली चुनाव ऐलान: नामांकन वापसी से लेकर वोटिंग, रिजल्ट और सरकार गठन की तारीख तक, एक क्लिक में जानें</a></strong></p>