कौन है गैंगस्टर राणा, जिसका पंजाब में एनकाउंटर हुआ ​​​​​:​​​​​​​लॉरेंस-बंबीहा के बाद खत्री गैंग से जुड़ा, हुलिया बदलकर दंपती के घर रुका, 5 केस दर्ज

कौन है गैंगस्टर राणा, जिसका पंजाब में एनकाउंटर हुआ ​​​​​:​​​​​​​लॉरेंस-बंबीहा के बाद खत्री गैंग से जुड़ा, हुलिया बदलकर दंपती के घर रुका, 5 केस दर्ज

2 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार। जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम को कठुआ में गैंगस्टरों के छिपे होने की सूचना मिली। इन्हें पकड़ने के लिए मंगलवार देर शाम से ट्रैप लगाना शुरू किया गया। इस बीच पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गी। जिसमें जम्मू पुलिस के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गोली लगी। दीपक को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। दीपक को गोली गैंगस्टर रोहित कुमार राणा उर्फ मक्खण ने मारी थी। जिसे बीते कल (29 मई) पंजाब के जालंधर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एनकाउंटर के दौरान 2 गोलियां मारकर पकड़ लिया। उससे पुलिस ने 2 वेपन बरामद हुए हैं। सोनू खत्री गैंग से जुड़कर जालंधर में ठहरा था राणा
रोहित राणा जम्मू का रहने वाला है और हार्ड कोर क्रिमिनल है। उसके ऊपर 5 केस दर्ज हैं। जिसमें 2 मर्डर के मामले हैं। पहले उसने लॉरेंस और गोल्डी के साथ बंबीहा गैंग के लिए काम किया। मगर सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद से वह सोनू खत्री गैंग के साथ जुड़ा हुआ था। जालंधर में मिलनी थी हथियारों की डिलीवरी, उसी से करनी थी वारदात
सोनू खत्री गैंग के एंटी चल रहे कुछ गुर्गों की राणा ने जालंधर और नवांशहर के एरिया में हत्या करनी थी। हत्या के लिए उसके पास पर्याप्त हथियार नहीं थे। इसके लिए उसे जालंधर में हथियारों की डिलीवरी मिलनी थी। इसे के चलते उसने जालंधर का भोगपुर ठहरने के लिए सही समझा। भोगपुर से हाईवे भी सटा हुआ है और नवांशहर जाने का रास्ता भी आसान है। खत्री गैंग के कहने पर वह पिछले 15 दिन से बुजुर्ग दंपती के घर क्लीन शेव करवाकर रह रहा था। दंपती का बेटा आर्मीनिया में रहता है। ऐसे में राणा को दोनों की देखभाल करने के लिए कहा गया था। जम्मू पुलिस ने घोषित किया था एक लाख का इनाम
सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की मौत के बाद जम्मू पुलिस और इंटेलिजेंस विंग राणा की तलाश में जुटी हुई थी। राणा के कई फोन नंबर और आईपी एड्रेस पुलिस तक पहुंचे थे। जिसके जरिए पुलिस राणा की तलाश कर रही थी। कई दिनों से जम्मू पुलिस को राणा की लोकेशन जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट एरिया में मिल रही थी, लेकिन कहीं भी उसकी मूवमेंट स्थिर नहीं थी। जालंधर में उसकी मूवमेंट स्थिर पाई गई। इसके बाद जम्मू पुलिस ने राणा का इनपुट पंजाब पुलिस से शेयर किया। जिसके बाद AGTF के AIG मुखविंदर सिंह भुल्लर की देखरेख में टीम बनाई गई। इसके बाद भोगपुर के गांव मुमंनदपुर में सबसे पहले घर की पहचान की गई, जिसमें वह रह रहा था। टीम ने गैंगस्टर के पैरों में मारा गोलियां
जिसके बाद बुधवार शाम पुलिस ने ट्रैप लगाना शुरू कर दिया। सिविल ड्रेस में मुलाजिमों को भेजा गया। मगर राणा को शक हो गया था। देर शाम जब पुलिस राणा की पीछा कर रही थी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घर में घुसकर राणा को पकड़ा। जवाबी कार्रवाई में राणा के दोनों पैरों पर दो गोलियां लगी है 2 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार। जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम को कठुआ में गैंगस्टरों के छिपे होने की सूचना मिली। इन्हें पकड़ने के लिए मंगलवार देर शाम से ट्रैप लगाना शुरू किया गया। इस बीच पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गी। जिसमें जम्मू पुलिस के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गोली लगी। दीपक को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। दीपक को गोली गैंगस्टर रोहित कुमार राणा उर्फ मक्खण ने मारी थी। जिसे बीते कल (29 मई) पंजाब के जालंधर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एनकाउंटर के दौरान 2 गोलियां मारकर पकड़ लिया। उससे पुलिस ने 2 वेपन बरामद हुए हैं। सोनू खत्री गैंग से जुड़कर जालंधर में ठहरा था राणा
रोहित राणा जम्मू का रहने वाला है और हार्ड कोर क्रिमिनल है। उसके ऊपर 5 केस दर्ज हैं। जिसमें 2 मर्डर के मामले हैं। पहले उसने लॉरेंस और गोल्डी के साथ बंबीहा गैंग के लिए काम किया। मगर सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद से वह सोनू खत्री गैंग के साथ जुड़ा हुआ था। जालंधर में मिलनी थी हथियारों की डिलीवरी, उसी से करनी थी वारदात
सोनू खत्री गैंग के एंटी चल रहे कुछ गुर्गों की राणा ने जालंधर और नवांशहर के एरिया में हत्या करनी थी। हत्या के लिए उसके पास पर्याप्त हथियार नहीं थे। इसके लिए उसे जालंधर में हथियारों की डिलीवरी मिलनी थी। इसे के चलते उसने जालंधर का भोगपुर ठहरने के लिए सही समझा। भोगपुर से हाईवे भी सटा हुआ है और नवांशहर जाने का रास्ता भी आसान है। खत्री गैंग के कहने पर वह पिछले 15 दिन से बुजुर्ग दंपती के घर क्लीन शेव करवाकर रह रहा था। दंपती का बेटा आर्मीनिया में रहता है। ऐसे में राणा को दोनों की देखभाल करने के लिए कहा गया था। जम्मू पुलिस ने घोषित किया था एक लाख का इनाम
सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की मौत के बाद जम्मू पुलिस और इंटेलिजेंस विंग राणा की तलाश में जुटी हुई थी। राणा के कई फोन नंबर और आईपी एड्रेस पुलिस तक पहुंचे थे। जिसके जरिए पुलिस राणा की तलाश कर रही थी। कई दिनों से जम्मू पुलिस को राणा की लोकेशन जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट एरिया में मिल रही थी, लेकिन कहीं भी उसकी मूवमेंट स्थिर नहीं थी। जालंधर में उसकी मूवमेंट स्थिर पाई गई। इसके बाद जम्मू पुलिस ने राणा का इनपुट पंजाब पुलिस से शेयर किया। जिसके बाद AGTF के AIG मुखविंदर सिंह भुल्लर की देखरेख में टीम बनाई गई। इसके बाद भोगपुर के गांव मुमंनदपुर में सबसे पहले घर की पहचान की गई, जिसमें वह रह रहा था। टीम ने गैंगस्टर के पैरों में मारा गोलियां
जिसके बाद बुधवार शाम पुलिस ने ट्रैप लगाना शुरू कर दिया। सिविल ड्रेस में मुलाजिमों को भेजा गया। मगर राणा को शक हो गया था। देर शाम जब पुलिस राणा की पीछा कर रही थी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घर में घुसकर राणा को पकड़ा। जवाबी कार्रवाई में राणा के दोनों पैरों पर दो गोलियां लगी है   पंजाब | दैनिक भास्कर