मैदान तैयार है, 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आ रहे हैं। अगर आना है तो आ जाओ, हो जाए दो-दो हाथ। -रामजी लाल सुमन, सपा सांसद वो दो-दो हाथ किससे करने को तैयार हैं। कहां तैयार हैं? हम राणा सांगा के वंशज हैं, हर चुनौती को स्वीकार करते हैं, जहां बताएंगे, वहां जवाब दिया जाएगा। -अनिल चौहान, अध्यक्ष क्षत्रिय सभा यह दो बयान आगरा के सियासी माहौल का अंदाजा लगाने के लिए काफी हैं। 26 मार्च को करणी सेना के 800 कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ की थी। 16 दिन बाद करणी सेना ने सांसद के घर से 15km दूर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन किया। इस दौरान सांसद के घर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बुलडोजर और ट्रक खड़े करके ब्लॉक किए गए। अब 19 अप्रैल को अखिलेश यादव रामजीलाल सुमन के घर आ रहे हैं, सपा सांसद दो-दो हाथ करने की चेतावनी दे रहे हैं, वहीं करणी सेना के नेता सबक सिखाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आगरा पुलिस ने सपा सांसद के घर को छावनी में तब्दील कर दिया है। दैनिक भास्कर ऐप टीम सांसद के घर हरीपर्वत की HIG फ्लैट पर पहुंची और सिक्योरिटी अरेंजमेंट देखे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पुलिस बैरियर, ID देखकर ही एंट्री
सपा सांसद रामजीलाल सुमन हरीपर्वत इलाके के एचआईजी फ्लैट्स में रहते हैं। हम सबसे पहले सिक्योरिटी अरेंजमेंट देखते हुए यही पहुंचे। यहां एमजी रोड से प्रसाद हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली सड़क पर पहला पुलिस बैरियर लगा मिला। यहां पुलिस वालों ने हमें रोक दिया। ID मांगी और देखने के बाद ही आगे जाने दिया। उन्होंने बताया कि पूरे 200 मीटर के दायरे में बाहरी लोगों की एंट्री रोक दी गई है। बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। आने-जाने वालों के नाम, पते और मोबाइल नंबर नोट किए जा रहे हैं। प्रसाद हॉस्पिटल रोड पर ही दूसरा बैरियर भी लगा हुआ है। तीसरा बैरियर एचआईजी फ्लैट के मुख्य एंट्री गेट पर लगा है। चौथा बैरियर मुख्य एंट्री गेट और सुमन के घर के बीच में लगा हुआ है। इन सभी बैरियर पर मेटल डिटेक्टर भी लगे हुए हैं। हर बैरियर पर पुलिस और PAC के जवान तैनात थे। सपा सांसद के घर तक क्षत्रिय महासभा, करणी सेना और हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को रोकने की व्यवस्थाएं पर हमने DCP सिटी सोनम कुमार से बातचीत की… सवाल : सपा सांसद के घर को कैसे सुरक्षित किया है?
जवाब : सपा सांसद के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था है। 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात हैं। CCTV से निगरानी की जा रही है। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही लोग सांसदजी के घर तक पहुंच पा रहे हैं। सवाल : अगर करणी सेना के पदाधिकारी सड़क पर उतरते हैं, तब क्या करेंगे?
जवाब : PAC और सुरक्षा में तैनात जवान सख्ती से निपटेंगे। लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। सिक्योरिटी की व्यवस्थाओं को समझते हुए भास्कर टीम एचआईजी फ्लैट तक पहुंची। यहां कंपाउंड में सपा सांसद अपने समर्थकों के साथ बैठे थे। हमने 19 अप्रैल की स्ट्रैटजी पर बातचीत करनी चाही, मगर वह शेर पढ़ने लगे। उन्होंने इस दौरान 2 शेर सुनाए। पहला शेर : मैं जिसे चाहता हूं, वो मुझको मिले, मेरा फर्ज था, मैंने पूरा किया, अब खुदा रूठ जाए तो मैं क्या करूं। समर्थक वाह-वाह कहते हैं… फिर उन्होंने दूसरा शेर सुनाया। मैंने लिखने में सब कुछ लिखा, उनके दिल की तमन्ना न पूरी हुई। रामजीलाल सुमन इस दौरान मीडिया से बात नहीं करते हैं, मगर अपने समर्थकों के साथ वह अखिलेश यादव के आगरा आने और फिर आगे की रणनीति को लेकर ही चर्चा करते दिखते हैं। रामजीलाल सुमन ने अपने समर्थकों के साथ मजाक भी करते दिखते हैं। सपा सांसद के आसपास प्राइवेट सिक्योरिटी मौजूद रहीं। ब्लैक ड्रेस में मौजूद प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स 24 घंटे सांसद के साथ रह रहे हैं। करणी सेना, सपा संगठन और पुलिस : सबके अपने-अपने टास्क
दरअसल, आगरा में 19 अप्रैल को अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं। ऐसे में 3 तरह की तैयारियां चल रही हैं… पहला- करणी सेना, क्षत्रिय महासभा और हिंदू महासभा के स्तर पर तैयारी है। जिससे अखिलेश यादव जिस रास्ते से सपा सांसद के घर जाएंगे, वहां वह पहले से मौजूद रहें। चूंकि सिक्योरिटी ज्यादा रहेगी, इसलिए 2-3 लोगों के ग्रुप में लोग मौजूद रहेंगे। मौका मिलने पर लालजी सुमन के घर के पास प्रदर्शन भी कर सकते हैं। अखिलेश के काफिले को रोककर काले झंडे दिखा सकते हैं। कोशिश होगी कि सांसद के घर तक पहुंचकर प्रदर्शन कर सके। दूसरा- महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के मुताबिक, अखिलेश यादव का सबसे पहले फतेहाबाद टोल पर स्वागत होगा। इसके बाद रामजीलाल सुमन के घर तक जगह-जगह कार्यकर्ता फूलों की मालाएं लेकर मौजूद रहेंगे। उनकी गाड़ी के आगे और पीछे लोकल पदाधिकारियों की गाड़ियां चलेंगी। तीसरा- पुलिस अखिलेश के दौरे पर लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, कोई हंगामा न हो, इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर चुकी है। 19 अप्रैल को एक लिस्ट जारी होगी, सिर्फ वही चुनिंदा लोग सपा सांसद के घर तक पहुंच पाएंगे। 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के दिन क्या हुआ, ये जानिए बुलडोजर, क्रेन से सांसद के घर के रास्तों को ब्लॉक किया
करणी सेना ने सपा सांसद के घर से 15 किमी दूर गढी रामा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन किया गया। प्रदर्शन को देखते हुए रामजीलाल सुमन के घर को छावनी बना दिया गया था। उनके घर की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगा दिए गए थे। हर बैरियर पर पुलिस और PAC के जवान तैनात थे। सपा सांसद ने अपने आसपास प्राइवेट सिक्योरिटी का घेरा बना लिया था। शाम को बुलडोजर, क्रेन से रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था। सांसद के घर के बाहर के गेटों पर समर्थकों के नाम की सूची पुलिस को दी गई थी। जिनका नाम सूची में था, सिर्फ उन्हें ही अंदर एंट्री दी जा रही थी। बाकी समर्थकों को लौटा दिया जा रहा था। कहा जा रहा था कि नेताजी से मिलने कल आना। शाम 5 बजे से पहले करणी सेना ने ऐलान किया कि सांसद के घर की तरफ कूच करेंगे। तब तक रामजीलाल सुमन अपने घर के अंदर ही थे। बाहर पुलिस ने अपना घेरा मजबूत कर लिया। सभी पुलिसकर्मी जो पूरे दिन हल्के मूड में थे, मुस्तैद हो गए। जैकेट पहन ली, हाथों में डंडे ले लिए, हेलमेट लगा लिया। क्रेन, बुलडोजर और ट्रक खड़े कर रास्ते को बैरिकेड कर दिया। थोड़ी-थोड़ी देर में फ्लैग मार्च होता रहा। हालांकि करणी सेना उनके घर की तरफ नहीं आई। 14 अप्रैल को रामजी लाल सुमन ने फिर दिया विवादित बयान सपा सांसद बोले- हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ
अंबेडकर जयंती पर सपा के आगरा कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सपा सांसद ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने कहा- अगर तुम यह कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो…अगर उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा। 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं, उन लोगों से कि मैदान तैयार है-दो-दो हाथ होंगे। क्षत्रिय सभा ने कहा- बंगाल जैसा हाल प्रदेश का करना चाहते हैं
इसके बाद क्षत्रिय सभा ने पलटवार करते हुए कहा था कि रामजीलाल सुमन के बयान प्रदेश में गृहयुद्ध कराने का संदेश देते हैं। बंगाल जैसा हाल प्रदेश में भी चाहते हैं। 2027 में बयानों का रिजल्ट भुगतना पड़ेगा। सपा का पूरी तरह से सफाया करना होगा। 16 अप्रैल को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने अपना DNA टेस्ट कराने के लिए ब्लड सैंपल दिए थे। अब पढ़िए सपा सांसद का वह बयान, जिस पर बवाल हो रहा… सपा सांसद ने कहा था- हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 22 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है। राणा सांगा मेवाड़ के राजा थे, 19 साल राज किया
राणा सांगा (महाराणा संग्राम सिंह) ने राजस्थान के मेवाड़ में 1509 से 1528 तक शासन किया। वे उदयपुर में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे और राणा रायमल के सबसे छोटे पुत्र थे। इन्होंने मेवाड़ साम्राज्य का विस्तार किया। उसके तहत राजपूताना के सभी राजाओं को संगठित किया। राणा सांगा ने विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध सभी राजपूतों को एक किया। इन्होंने दिल्ली, गुजरात और मालवा मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की रक्षा की। ……………… ये भी पढ़ें : सपा सांसद बोले- न झुका हूं, न झुकूंगा:रामजी लाल सुमन ने कहा- अखिलेश यादव जो कहेंगे, करूंगा, करणी सेना कितनी बड़ी है आगरा में जब दैनिक भास्कर टीम ने सपा सांसद से बातचीत करने की शुरुआत की, तो सबसे पहले उन्होंने यही शायरी कही। दरअसल, शनिवार को गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना के कार्यकर्ता जुटे। राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लाठी-डंडे और तलवार लहराते हुए जमकर बवाल किया। उसके पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। पढ़िए पूरी खबर…. मैदान तैयार है, 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आ रहे हैं। अगर आना है तो आ जाओ, हो जाए दो-दो हाथ। -रामजी लाल सुमन, सपा सांसद वो दो-दो हाथ किससे करने को तैयार हैं। कहां तैयार हैं? हम राणा सांगा के वंशज हैं, हर चुनौती को स्वीकार करते हैं, जहां बताएंगे, वहां जवाब दिया जाएगा। -अनिल चौहान, अध्यक्ष क्षत्रिय सभा यह दो बयान आगरा के सियासी माहौल का अंदाजा लगाने के लिए काफी हैं। 26 मार्च को करणी सेना के 800 कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ की थी। 16 दिन बाद करणी सेना ने सांसद के घर से 15km दूर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन किया। इस दौरान सांसद के घर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बुलडोजर और ट्रक खड़े करके ब्लॉक किए गए। अब 19 अप्रैल को अखिलेश यादव रामजीलाल सुमन के घर आ रहे हैं, सपा सांसद दो-दो हाथ करने की चेतावनी दे रहे हैं, वहीं करणी सेना के नेता सबक सिखाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आगरा पुलिस ने सपा सांसद के घर को छावनी में तब्दील कर दिया है। दैनिक भास्कर ऐप टीम सांसद के घर हरीपर्वत की HIG फ्लैट पर पहुंची और सिक्योरिटी अरेंजमेंट देखे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पुलिस बैरियर, ID देखकर ही एंट्री
सपा सांसद रामजीलाल सुमन हरीपर्वत इलाके के एचआईजी फ्लैट्स में रहते हैं। हम सबसे पहले सिक्योरिटी अरेंजमेंट देखते हुए यही पहुंचे। यहां एमजी रोड से प्रसाद हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली सड़क पर पहला पुलिस बैरियर लगा मिला। यहां पुलिस वालों ने हमें रोक दिया। ID मांगी और देखने के बाद ही आगे जाने दिया। उन्होंने बताया कि पूरे 200 मीटर के दायरे में बाहरी लोगों की एंट्री रोक दी गई है। बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। आने-जाने वालों के नाम, पते और मोबाइल नंबर नोट किए जा रहे हैं। प्रसाद हॉस्पिटल रोड पर ही दूसरा बैरियर भी लगा हुआ है। तीसरा बैरियर एचआईजी फ्लैट के मुख्य एंट्री गेट पर लगा है। चौथा बैरियर मुख्य एंट्री गेट और सुमन के घर के बीच में लगा हुआ है। इन सभी बैरियर पर मेटल डिटेक्टर भी लगे हुए हैं। हर बैरियर पर पुलिस और PAC के जवान तैनात थे। सपा सांसद के घर तक क्षत्रिय महासभा, करणी सेना और हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को रोकने की व्यवस्थाएं पर हमने DCP सिटी सोनम कुमार से बातचीत की… सवाल : सपा सांसद के घर को कैसे सुरक्षित किया है?
जवाब : सपा सांसद के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था है। 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात हैं। CCTV से निगरानी की जा रही है। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही लोग सांसदजी के घर तक पहुंच पा रहे हैं। सवाल : अगर करणी सेना के पदाधिकारी सड़क पर उतरते हैं, तब क्या करेंगे?
जवाब : PAC और सुरक्षा में तैनात जवान सख्ती से निपटेंगे। लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। सिक्योरिटी की व्यवस्थाओं को समझते हुए भास्कर टीम एचआईजी फ्लैट तक पहुंची। यहां कंपाउंड में सपा सांसद अपने समर्थकों के साथ बैठे थे। हमने 19 अप्रैल की स्ट्रैटजी पर बातचीत करनी चाही, मगर वह शेर पढ़ने लगे। उन्होंने इस दौरान 2 शेर सुनाए। पहला शेर : मैं जिसे चाहता हूं, वो मुझको मिले, मेरा फर्ज था, मैंने पूरा किया, अब खुदा रूठ जाए तो मैं क्या करूं। समर्थक वाह-वाह कहते हैं… फिर उन्होंने दूसरा शेर सुनाया। मैंने लिखने में सब कुछ लिखा, उनके दिल की तमन्ना न पूरी हुई। रामजीलाल सुमन इस दौरान मीडिया से बात नहीं करते हैं, मगर अपने समर्थकों के साथ वह अखिलेश यादव के आगरा आने और फिर आगे की रणनीति को लेकर ही चर्चा करते दिखते हैं। रामजीलाल सुमन ने अपने समर्थकों के साथ मजाक भी करते दिखते हैं। सपा सांसद के आसपास प्राइवेट सिक्योरिटी मौजूद रहीं। ब्लैक ड्रेस में मौजूद प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स 24 घंटे सांसद के साथ रह रहे हैं। करणी सेना, सपा संगठन और पुलिस : सबके अपने-अपने टास्क
दरअसल, आगरा में 19 अप्रैल को अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं। ऐसे में 3 तरह की तैयारियां चल रही हैं… पहला- करणी सेना, क्षत्रिय महासभा और हिंदू महासभा के स्तर पर तैयारी है। जिससे अखिलेश यादव जिस रास्ते से सपा सांसद के घर जाएंगे, वहां वह पहले से मौजूद रहें। चूंकि सिक्योरिटी ज्यादा रहेगी, इसलिए 2-3 लोगों के ग्रुप में लोग मौजूद रहेंगे। मौका मिलने पर लालजी सुमन के घर के पास प्रदर्शन भी कर सकते हैं। अखिलेश के काफिले को रोककर काले झंडे दिखा सकते हैं। कोशिश होगी कि सांसद के घर तक पहुंचकर प्रदर्शन कर सके। दूसरा- महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के मुताबिक, अखिलेश यादव का सबसे पहले फतेहाबाद टोल पर स्वागत होगा। इसके बाद रामजीलाल सुमन के घर तक जगह-जगह कार्यकर्ता फूलों की मालाएं लेकर मौजूद रहेंगे। उनकी गाड़ी के आगे और पीछे लोकल पदाधिकारियों की गाड़ियां चलेंगी। तीसरा- पुलिस अखिलेश के दौरे पर लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, कोई हंगामा न हो, इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर चुकी है। 19 अप्रैल को एक लिस्ट जारी होगी, सिर्फ वही चुनिंदा लोग सपा सांसद के घर तक पहुंच पाएंगे। 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के दिन क्या हुआ, ये जानिए बुलडोजर, क्रेन से सांसद के घर के रास्तों को ब्लॉक किया
करणी सेना ने सपा सांसद के घर से 15 किमी दूर गढी रामा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन किया गया। प्रदर्शन को देखते हुए रामजीलाल सुमन के घर को छावनी बना दिया गया था। उनके घर की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगा दिए गए थे। हर बैरियर पर पुलिस और PAC के जवान तैनात थे। सपा सांसद ने अपने आसपास प्राइवेट सिक्योरिटी का घेरा बना लिया था। शाम को बुलडोजर, क्रेन से रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था। सांसद के घर के बाहर के गेटों पर समर्थकों के नाम की सूची पुलिस को दी गई थी। जिनका नाम सूची में था, सिर्फ उन्हें ही अंदर एंट्री दी जा रही थी। बाकी समर्थकों को लौटा दिया जा रहा था। कहा जा रहा था कि नेताजी से मिलने कल आना। शाम 5 बजे से पहले करणी सेना ने ऐलान किया कि सांसद के घर की तरफ कूच करेंगे। तब तक रामजीलाल सुमन अपने घर के अंदर ही थे। बाहर पुलिस ने अपना घेरा मजबूत कर लिया। सभी पुलिसकर्मी जो पूरे दिन हल्के मूड में थे, मुस्तैद हो गए। जैकेट पहन ली, हाथों में डंडे ले लिए, हेलमेट लगा लिया। क्रेन, बुलडोजर और ट्रक खड़े कर रास्ते को बैरिकेड कर दिया। थोड़ी-थोड़ी देर में फ्लैग मार्च होता रहा। हालांकि करणी सेना उनके घर की तरफ नहीं आई। 14 अप्रैल को रामजी लाल सुमन ने फिर दिया विवादित बयान सपा सांसद बोले- हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ
अंबेडकर जयंती पर सपा के आगरा कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सपा सांसद ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने कहा- अगर तुम यह कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो…अगर उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा। 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं, उन लोगों से कि मैदान तैयार है-दो-दो हाथ होंगे। क्षत्रिय सभा ने कहा- बंगाल जैसा हाल प्रदेश का करना चाहते हैं
इसके बाद क्षत्रिय सभा ने पलटवार करते हुए कहा था कि रामजीलाल सुमन के बयान प्रदेश में गृहयुद्ध कराने का संदेश देते हैं। बंगाल जैसा हाल प्रदेश में भी चाहते हैं। 2027 में बयानों का रिजल्ट भुगतना पड़ेगा। सपा का पूरी तरह से सफाया करना होगा। 16 अप्रैल को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने अपना DNA टेस्ट कराने के लिए ब्लड सैंपल दिए थे। अब पढ़िए सपा सांसद का वह बयान, जिस पर बवाल हो रहा… सपा सांसद ने कहा था- हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 22 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है। राणा सांगा मेवाड़ के राजा थे, 19 साल राज किया
राणा सांगा (महाराणा संग्राम सिंह) ने राजस्थान के मेवाड़ में 1509 से 1528 तक शासन किया। वे उदयपुर में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे और राणा रायमल के सबसे छोटे पुत्र थे। इन्होंने मेवाड़ साम्राज्य का विस्तार किया। उसके तहत राजपूताना के सभी राजाओं को संगठित किया। राणा सांगा ने विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध सभी राजपूतों को एक किया। इन्होंने दिल्ली, गुजरात और मालवा मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की रक्षा की। ……………… ये भी पढ़ें : सपा सांसद बोले- न झुका हूं, न झुकूंगा:रामजी लाल सुमन ने कहा- अखिलेश यादव जो कहेंगे, करूंगा, करणी सेना कितनी बड़ी है आगरा में जब दैनिक भास्कर टीम ने सपा सांसद से बातचीत करने की शुरुआत की, तो सबसे पहले उन्होंने यही शायरी कही। दरअसल, शनिवार को गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना के कार्यकर्ता जुटे। राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लाठी-डंडे और तलवार लहराते हुए जमकर बवाल किया। उसके पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। पढ़िए पूरी खबर…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
क्या अखिलेश के सामने दो–दो हाथ होंगे:4 बैरिकेडिंग में रामजी लाल, आने-जाने वालों की ID देख रहे; क्षत्रिय सभा की धमकी-खींचकर ले जाएंगे
