क्या नए साल पर शरद पवार- अजित पवार आएंगे साथ? NCP प्रमुख की मां के बयान से अटकलें तेज

क्या नए साल पर शरद पवार- अजित पवार आएंगे साथ? NCP प्रमुख की मां के बयान से अटकलें तेज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि शरद पवार और अजित पवार एक साथ आ सकते हैं. वहीं अब अजित पवार की माता आशाताई पवार के बयान से एक बार सियासी हल्कों में दोनों दिग्गजों के एक साथ आने के कयास लगने शुरू हो गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, नए साल के मौके पर आशाताई ने पवार परिवार के एक साथ आने की बात कही है. अजित पवार की माता साल के पहले दिन &nbsp;पंढरपूर मे भगवान विठ्ठल के दर्शन के लिए गईं थी, जहां उन्होंने चाचा (शरद पवार) और भतीजे (अजित पवार) के एक साथ आने के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके बाद से सियासी गलियारों में ये सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि क्या पवार परिवार फिर से एक साथ आएगा. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरद पवार से अलग हो बीजेपी के साथ गए अजित पवार</strong><br />बता दें कि 1 साल पहले बाद अजित पवार शरद पवार से अलग होकर बीजेपी के साथ चले गए थे. अजित पवार की पार्टी को कानूनी मान्यता मिलने में भी सफलता मिली और उसके बाद विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता मिली. चुनाव के बाद अजित पवार खुद डिप्टी सीएम बन गए और पार्टी को भी सत्ता में रखा तो दूसरी तरफ शरद पवार की पार्टी विपक्ष में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चाचा के जन्मदिन पर घर पहुंचे थे अजित पवार</strong><br />शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर उनके भतीजे, एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. &nbsp;उनके साथ उनका पूरा परिवार था और कई बडे़ नेता भी मौजूद रहे. यह नजारा देखने के बाद पवार की फैमिली एकसाथ आने की अटकलें चल रहीं थी. राजनीति में कुछ भी संभव हो सकता है. इसलिए शरद पवार के घर जन्मदिन पर जाना और आज अजित पवार की माता ने चाचा भतीजा एकसाथ आने की इच्छ व्यक्त करना यह बड़े संकेत मिल रह हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”साल के पहले दिन राज ठाकरे का आक्रामक पोस्ट, ‘विधानसभा चुनाव में जो हुआ भूल जाओ, मैं जल्द ही…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-raised-issue-of-hindutva-and-marathas-ahead-bmc-eelction-mumbai-maharashtra-news-ann-2854156″ target=”_blank” rel=”noopener”>साल के पहले दिन राज ठाकरे का आक्रामक पोस्ट, ‘विधानसभा चुनाव में जो हुआ भूल जाओ, मैं जल्द ही…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि शरद पवार और अजित पवार एक साथ आ सकते हैं. वहीं अब अजित पवार की माता आशाताई पवार के बयान से एक बार सियासी हल्कों में दोनों दिग्गजों के एक साथ आने के कयास लगने शुरू हो गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, नए साल के मौके पर आशाताई ने पवार परिवार के एक साथ आने की बात कही है. अजित पवार की माता साल के पहले दिन &nbsp;पंढरपूर मे भगवान विठ्ठल के दर्शन के लिए गईं थी, जहां उन्होंने चाचा (शरद पवार) और भतीजे (अजित पवार) के एक साथ आने के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके बाद से सियासी गलियारों में ये सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि क्या पवार परिवार फिर से एक साथ आएगा. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरद पवार से अलग हो बीजेपी के साथ गए अजित पवार</strong><br />बता दें कि 1 साल पहले बाद अजित पवार शरद पवार से अलग होकर बीजेपी के साथ चले गए थे. अजित पवार की पार्टी को कानूनी मान्यता मिलने में भी सफलता मिली और उसके बाद विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता मिली. चुनाव के बाद अजित पवार खुद डिप्टी सीएम बन गए और पार्टी को भी सत्ता में रखा तो दूसरी तरफ शरद पवार की पार्टी विपक्ष में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चाचा के जन्मदिन पर घर पहुंचे थे अजित पवार</strong><br />शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर उनके भतीजे, एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. &nbsp;उनके साथ उनका पूरा परिवार था और कई बडे़ नेता भी मौजूद रहे. यह नजारा देखने के बाद पवार की फैमिली एकसाथ आने की अटकलें चल रहीं थी. राजनीति में कुछ भी संभव हो सकता है. इसलिए शरद पवार के घर जन्मदिन पर जाना और आज अजित पवार की माता ने चाचा भतीजा एकसाथ आने की इच्छ व्यक्त करना यह बड़े संकेत मिल रह हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”साल के पहले दिन राज ठाकरे का आक्रामक पोस्ट, ‘विधानसभा चुनाव में जो हुआ भूल जाओ, मैं जल्द ही…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-raised-issue-of-hindutva-and-marathas-ahead-bmc-eelction-mumbai-maharashtra-news-ann-2854156″ target=”_blank” rel=”noopener”>साल के पहले दिन राज ठाकरे का आक्रामक पोस्ट, ‘विधानसभा चुनाव में जो हुआ भूल जाओ, मैं जल्द ही…'</a></strong></p>  महाराष्ट्र कानपुर: GST अधिकारियों पर गिरगी की गाज? बिना स्कैनिंग पान मसाले की गाड़ियां छोड़ने के आरोप