क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी आईं कैमरे के सामने:बोली–मुझे इंस्टाग्राम से फंसाया फिर शादी की, दिन में 10 बार बोलता था I LOVE YOU

क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी आईं कैमरे के सामने:बोली–मुझे इंस्टाग्राम से फंसाया फिर शादी की, दिन में 10 बार बोलता था I LOVE YOU

अमित ने 2020 में मुझे इंस्टाग्राम के जरिए शादी के लिए प्रपोज किया था। दिन में वह 10 बार मुझे फोन कर आई लव यू बोलता था। मुझे लगता था कि यह मुझसे बहुत प्यार करता है, इसी झांसे में आकर मैने इससे शादी कर ली। शादी के एक साल बाद मुझे उसकी काली करतूतों के बारे में पता चला कि वह कई और युवतियों से चैटिंग करता है, उसके कई युवतियों से चैटिंग के कई स्क्रीन शॉट भी मेरे पास हैं। यह कहना था कि पूर्व IPL खिलाड़ी अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी का। पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ कोर्ट केस करने के बाद उन्होंने सबसे पहले दैनिक भास्कर एप के साथ अपनी पीड़ा साझा की। पहले देखिए तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए मिले- फिर एक दूसरे के करीब आए गरिमा ने बताया कि हम लोग बिरहाना रोड में रहते हैं। मेरे पिता एक बड़े कान्वेंट स्कूल में टीचर हैं। जबकि मां गृहणी हैं। मैं माडलिंग करती हूं। अमित मिश्रा के क्रिकेटर होने के कारण 2020 में मैने एक दिन उनके इंस्टाग्राम पेज को लाइक किया था। उसके बाद से वह भी मेरी तस्वीरों और स्टोरी पर लाइक करने लगे। दो तीन महीने ऐसे ही चलता रहा फिर अमित ने इंस्टाग्राम पर ही मुझे प्रपोज कर दिया। कई बार हम लोग मिले भी। फिर मामला आगे बढ़ने पर मैने अपने पिता- व मां को जानकारी दी। जिसके बाद हमारे घर वाले उनके घर गए और हमारा रिश्ता तय हो गया। गरिमा बोलीं- इंस्टाग्राम के जरिए फंसाया, फिर शादी का दबाव बनाया गरिमा ने बताया कि अमित ने मुझे इंस्टाग्राम के जरिए फंसाया था और इसके बाद शादी की। गरिमा ने कहा कि क्रिकेटर ने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए शादी के लिए बोला था। दिन में 10 बार फोन कर अपने प्यार का इजहार करते थे। जब शादी तय हो गई तो सगाई के बाद क्रिकेटर उन पर आलीशान होटल से शादी करने का दबाव बनाने लगे, जिस पर घरवालों ने कानपुर क्लब से 26 अप्रैल 2021 को हमारी शादी की। उन्होंने कहा कि परिजनों ने शादी में बहुत दहेज भी दिया था। इसके बाद भी उनकी लग्जरी कार की डिमांड थी। शादी के बाद पता चला, कई युवतियों से है रिलेशन शादी के एक साल बाद उन्हें जानकारी मिली कि अमित कई युवतियों से इंस्टाग्राम में चैटिंग करता था। चैटिंग के स्क्रीनशॉट मिलने के बाद गरिमा के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने विरोध किया तो क्रिकेटर ने तलाक देने की धमकी दी। गरिमा का कहना है कि घर खरीदने के नाम पर क्रिकेटर उनसे पैसों की मांग करते थे, न देने पर गला दबा कर मारपीट करते थे। सास व ननद भी करती हैं प्रताड़ित गरिमा ने पति से युवतियों की चैटिंग के कई स्क्रीनशॉट भी दैनिक भास्कर एप के साथ साझा किए हैं। उन्होंने पति के अन्य युवतियों से चैटिंग के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए कहा कि उन्हें कई लोगों ने चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। गरिमा का आरोप है कि सरकारी नौकरी की बात कह कर उनकी सास अतिरिक्त दहेज की मांग करती थीं। उन्होंने कहा कि मैने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह के परिवार से ताल्लुक होगा। बीते एक साल से चल रहा डिप्रेशन का इलाज गरिमा ने बताया कि पति अमित व ससुरालीजनों की शिकायत पुलिस से की, लेकिन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। गरिमा का कहना है कि ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं, वह पिछले एक साल से अमित से अलग मायके में रह रही हैं। पति आए दिन उनके साथ मारपीट करते थे और ननद स्वाति पहनावे को लेकर तंज कसती थीं। इसी के चलते वह डिप्रेशन में आ गई हैं। उनका बीते एक साल से इलाज चल रहा है। लेकिन अमित की ऊंची पहुंच के कारण कहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। क्रिकेटर, मां-पिता बहन समेत 6 पर हुआ है मुकदमा मीरपुर कैंट निवासी क्रिकेटर अमित मिश्रा गुजरात लॉयंस और राजस्थान रॉयल्स टीम में गेंदबाज रहे हैं। 2023–24 में उन्होंने लखनऊ सुपर ज्यांट्स टीम के साथ आखिरी IPL खेला था। वर्तमान में वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सिक्योरिटी विभाग में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। क्रिकेटर और पूर्व IPL खिलाड़ी अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी मॉडल पत्नी ने मामला दर्ज कराया। अमित मिश्रा ने 1 करोड़ रुपए मांगे हैं। पत्नी गरिमा ने पति के साथ ही ससुर शशिकांत मिश्रा, सास बीना मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा, जेठानी ऋतु मिश्रा और ननद स्वाति को भी आरोपी बनाया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 26 अप्रैल को मामले पर सुनवाई होगी। ———- यह खबर भी पढ़िए ————— यह खबर भी पढ़िए पत्नी बोली-आतंकियों ने नाम पूछा, पति को गोली मार दी:जम्मू-कश्मीर में कानपुर के कारोबारी की हत्या; 2 महीने पहले हुई थी शादी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम की दो महीने पहले शादी हुई थी। वह पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पत्नी ने परिवार को फोन पर बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। एक वीडियो भी सामने आया है, जोकि कश्मीर का बताया जा रहा है। इसमें मैदान में लाश दिखती है। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा- वीडियो में दिख रही लाश हमारे भाई की है। पूरी खबर पढ़िए अमित ने 2020 में मुझे इंस्टाग्राम के जरिए शादी के लिए प्रपोज किया था। दिन में वह 10 बार मुझे फोन कर आई लव यू बोलता था। मुझे लगता था कि यह मुझसे बहुत प्यार करता है, इसी झांसे में आकर मैने इससे शादी कर ली। शादी के एक साल बाद मुझे उसकी काली करतूतों के बारे में पता चला कि वह कई और युवतियों से चैटिंग करता है, उसके कई युवतियों से चैटिंग के कई स्क्रीन शॉट भी मेरे पास हैं। यह कहना था कि पूर्व IPL खिलाड़ी अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी का। पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ कोर्ट केस करने के बाद उन्होंने सबसे पहले दैनिक भास्कर एप के साथ अपनी पीड़ा साझा की। पहले देखिए तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए मिले- फिर एक दूसरे के करीब आए गरिमा ने बताया कि हम लोग बिरहाना रोड में रहते हैं। मेरे पिता एक बड़े कान्वेंट स्कूल में टीचर हैं। जबकि मां गृहणी हैं। मैं माडलिंग करती हूं। अमित मिश्रा के क्रिकेटर होने के कारण 2020 में मैने एक दिन उनके इंस्टाग्राम पेज को लाइक किया था। उसके बाद से वह भी मेरी तस्वीरों और स्टोरी पर लाइक करने लगे। दो तीन महीने ऐसे ही चलता रहा फिर अमित ने इंस्टाग्राम पर ही मुझे प्रपोज कर दिया। कई बार हम लोग मिले भी। फिर मामला आगे बढ़ने पर मैने अपने पिता- व मां को जानकारी दी। जिसके बाद हमारे घर वाले उनके घर गए और हमारा रिश्ता तय हो गया। गरिमा बोलीं- इंस्टाग्राम के जरिए फंसाया, फिर शादी का दबाव बनाया गरिमा ने बताया कि अमित ने मुझे इंस्टाग्राम के जरिए फंसाया था और इसके बाद शादी की। गरिमा ने कहा कि क्रिकेटर ने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए शादी के लिए बोला था। दिन में 10 बार फोन कर अपने प्यार का इजहार करते थे। जब शादी तय हो गई तो सगाई के बाद क्रिकेटर उन पर आलीशान होटल से शादी करने का दबाव बनाने लगे, जिस पर घरवालों ने कानपुर क्लब से 26 अप्रैल 2021 को हमारी शादी की। उन्होंने कहा कि परिजनों ने शादी में बहुत दहेज भी दिया था। इसके बाद भी उनकी लग्जरी कार की डिमांड थी। शादी के बाद पता चला, कई युवतियों से है रिलेशन शादी के एक साल बाद उन्हें जानकारी मिली कि अमित कई युवतियों से इंस्टाग्राम में चैटिंग करता था। चैटिंग के स्क्रीनशॉट मिलने के बाद गरिमा के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने विरोध किया तो क्रिकेटर ने तलाक देने की धमकी दी। गरिमा का कहना है कि घर खरीदने के नाम पर क्रिकेटर उनसे पैसों की मांग करते थे, न देने पर गला दबा कर मारपीट करते थे। सास व ननद भी करती हैं प्रताड़ित गरिमा ने पति से युवतियों की चैटिंग के कई स्क्रीनशॉट भी दैनिक भास्कर एप के साथ साझा किए हैं। उन्होंने पति के अन्य युवतियों से चैटिंग के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए कहा कि उन्हें कई लोगों ने चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। गरिमा का आरोप है कि सरकारी नौकरी की बात कह कर उनकी सास अतिरिक्त दहेज की मांग करती थीं। उन्होंने कहा कि मैने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह के परिवार से ताल्लुक होगा। बीते एक साल से चल रहा डिप्रेशन का इलाज गरिमा ने बताया कि पति अमित व ससुरालीजनों की शिकायत पुलिस से की, लेकिन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। गरिमा का कहना है कि ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं, वह पिछले एक साल से अमित से अलग मायके में रह रही हैं। पति आए दिन उनके साथ मारपीट करते थे और ननद स्वाति पहनावे को लेकर तंज कसती थीं। इसी के चलते वह डिप्रेशन में आ गई हैं। उनका बीते एक साल से इलाज चल रहा है। लेकिन अमित की ऊंची पहुंच के कारण कहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। क्रिकेटर, मां-पिता बहन समेत 6 पर हुआ है मुकदमा मीरपुर कैंट निवासी क्रिकेटर अमित मिश्रा गुजरात लॉयंस और राजस्थान रॉयल्स टीम में गेंदबाज रहे हैं। 2023–24 में उन्होंने लखनऊ सुपर ज्यांट्स टीम के साथ आखिरी IPL खेला था। वर्तमान में वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सिक्योरिटी विभाग में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। क्रिकेटर और पूर्व IPL खिलाड़ी अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी मॉडल पत्नी ने मामला दर्ज कराया। अमित मिश्रा ने 1 करोड़ रुपए मांगे हैं। पत्नी गरिमा ने पति के साथ ही ससुर शशिकांत मिश्रा, सास बीना मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा, जेठानी ऋतु मिश्रा और ननद स्वाति को भी आरोपी बनाया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 26 अप्रैल को मामले पर सुनवाई होगी। ———- यह खबर भी पढ़िए ————— यह खबर भी पढ़िए पत्नी बोली-आतंकियों ने नाम पूछा, पति को गोली मार दी:जम्मू-कश्मीर में कानपुर के कारोबारी की हत्या; 2 महीने पहले हुई थी शादी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम की दो महीने पहले शादी हुई थी। वह पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पत्नी ने परिवार को फोन पर बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। एक वीडियो भी सामने आया है, जोकि कश्मीर का बताया जा रहा है। इसमें मैदान में लाश दिखती है। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा- वीडियो में दिख रही लाश हमारे भाई की है। पूरी खबर पढ़िए   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर