क्वार्ड रेस में मायरा गांधी और अनमोल ने जीते दो गोल्ड मेडल

क्वार्ड रेस में मायरा गांधी और अनमोल ने जीते दो गोल्ड मेडल

भास्कर न्यूज | करनाल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) अंडर-11 जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आईटीआई रोड स्थित कॉन्वेंट स्कूल में किया गया। जिला शिक्षा विभाग से विजय पाल व सावित्री देवी, कान्वेंट स्कूल से स्पोर्ट्स इंचार्ज मोहिंद्र, राजीव तथा स्केटिंग कोच संजय गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में करनाल, असंध, नीलोखेड़ी, निसिंग, निगदू व इंद्री ब्लॉक के स्केटर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : क्वार्ड रेस अंडर-11 आयु वर्ग लड़कियों में मायरा गांधी ने दो गोल्ड, आराध्या ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, गरिमा ने दो सिल्वर, आराध्या ने दो ब्रांज मेडल जीते। लड़कों में अनमोल ने दो गोल्ड, कुशील ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, गुरजंत ने एक सिल्वर व एक ब्रांज, नवनीत ने एक सिल्वर मेडल, अक्षत ने एक ब्रांज और केशव ने एक ब्रांज मेडल जीता। इनलाइन रेस अंडर-11 में लड़कियों में भूमिका ने दो गोल्ड, त्रिशा ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, कर्णिका ने दो सिल्वर, रिहाना ने दो ब्रांज व वरसीरत ने एक ब्रांज मेडल जीता। लड़कों में नील ने दो गोल्ड, वंश ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, युवराज ने दो सिल्वर, राघव ने दो ब्रांज, राम ने एक ब्रांज मेडल जीता। संजय गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से एसजीएफआई अंडर-11 स्टेट चैंपियनशिप के लिए करनाल टीम का चयन किया गया। भास्कर न्यूज | करनाल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) अंडर-11 जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आईटीआई रोड स्थित कॉन्वेंट स्कूल में किया गया। जिला शिक्षा विभाग से विजय पाल व सावित्री देवी, कान्वेंट स्कूल से स्पोर्ट्स इंचार्ज मोहिंद्र, राजीव तथा स्केटिंग कोच संजय गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में करनाल, असंध, नीलोखेड़ी, निसिंग, निगदू व इंद्री ब्लॉक के स्केटर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : क्वार्ड रेस अंडर-11 आयु वर्ग लड़कियों में मायरा गांधी ने दो गोल्ड, आराध्या ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, गरिमा ने दो सिल्वर, आराध्या ने दो ब्रांज मेडल जीते। लड़कों में अनमोल ने दो गोल्ड, कुशील ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, गुरजंत ने एक सिल्वर व एक ब्रांज, नवनीत ने एक सिल्वर मेडल, अक्षत ने एक ब्रांज और केशव ने एक ब्रांज मेडल जीता। इनलाइन रेस अंडर-11 में लड़कियों में भूमिका ने दो गोल्ड, त्रिशा ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, कर्णिका ने दो सिल्वर, रिहाना ने दो ब्रांज व वरसीरत ने एक ब्रांज मेडल जीता। लड़कों में नील ने दो गोल्ड, वंश ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, युवराज ने दो सिल्वर, राघव ने दो ब्रांज, राम ने एक ब्रांज मेडल जीता। संजय गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से एसजीएफआई अंडर-11 स्टेट चैंपियनशिप के लिए करनाल टीम का चयन किया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर