अमृतसर| जीआरडीएस सोसायटी की ओर से सातवां महान कीर्तन दरबार 26 और 27 अक्टूबर को खंडवाला पानी वाली टंकी पार्क में करवाया जाएगा। सोसायटी के प्रबंधक हरजीत सिंह और समूह संगत के सहयोग से होने वाला गुरमति समागम शाम 4 से रात 10 बजे तक होगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में होने वाले दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार में गुरु-जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। अमृतसर| जीआरडीएस सोसायटी की ओर से सातवां महान कीर्तन दरबार 26 और 27 अक्टूबर को खंडवाला पानी वाली टंकी पार्क में करवाया जाएगा। सोसायटी के प्रबंधक हरजीत सिंह और समूह संगत के सहयोग से होने वाला गुरमति समागम शाम 4 से रात 10 बजे तक होगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में होने वाले दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार में गुरु-जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में निहंग ने व्यक्ति को तलवार से काटा:उधार दिए 500 रुपए लौटाने को कहा था पीड़ित, आरोपी ने दोस्तों को बुलवाकर पिटवाया
लुधियाना में निहंग ने व्यक्ति को तलवार से काटा:उधार दिए 500 रुपए लौटाने को कहा था पीड़ित, आरोपी ने दोस्तों को बुलवाकर पिटवाया पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक निहंग ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से एक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया। उसके सिर पर तलवार लगने से वह पगड़ी सहित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। निहंग साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति के सिर पर करीब 12 टांके लगे है। जानकारी मुताबिक लोहारा के न्यू सतगुरु नगर के इलाके में एक निहंग सिंह ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर तलवारों से हमला कर दिया। हमले में घायल बजुर्ग को लहूलुहान अवस्था में सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां उसके सिर पर एक दर्जन के करीब टांके लगे। वही बजुर्ग ने मेडिकल जांच करवा मामले की शिकायत चौकी कंगवाल की पुलिस को दी। उधार दिए 500 रुपए मांगने पर किया हमला जानकारी देते हुए लोहारा रोड के इलाके न्यू सतगुरु नगर निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। पिछले करीब 15 दिन पहले उससे इलाके में रहने वाले एक निहंग सिंह ने 500 रुपये उधार लिए थे,जो वापिस मांगने पर वह पिछले दो दिनों से उससे आनाकानी कर रहा था। साथियों सहित घात लगाकर बैठा था हमलावर शनिवार को अंग्रेज काम से घर लौटा था। जिसे घर से कुछ ही दूरी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे निहंग सिंह ने अपने दो अन्य साथियों सहित घेरकर तलवारो से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके शोर मचाने पर इलाके के लोग एकत्रित हुए,जिन्हें देख हमलावर मौके से फरार हो गये। पीड़ित मुताबिक इस मामले की शिकायत पुलिस को दे चुका है।घ
गुरुदासपुर के व्यक्ति की शारजाह में मौत:14 महीने पहले गया था विदेश, अचानक बिगड़ी तबीयत, शव भारत लाने की गुहार
गुरुदासपुर के व्यक्ति की शारजाह में मौत:14 महीने पहले गया था विदेश, अचानक बिगड़ी तबीयत, शव भारत लाने की गुहार गुरदासपुर के गांव अहमदाबाद निवासी 39 वर्षीय सुखविंदर सिंह की शारजाह में की मौत हो गई। सुखविंदर सिंह 14 महीने पहले अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए शारजाह गया था, जिसकी वहां अचानक मौत हो गई। परिवार वाले बेहद मुश्किल में हैं और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनके शव को भारत लाने में मदद की जाए। मृतक सुखविंदर सिंह की पत्नी और परिवार वालों ने बताया कि सुबह उन्हें फोन आया था कि सुखविंदर सिंह को खून की उल्टी हुई है और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सुखविंदर सिंह के परिवार में दो छोटे बच्चे, पत्नी और विधवा मां हैं। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह बहुत मेहनती युवक था और रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश गया था। जिसकी आज अचानक मृत्यु हो गई। उन्होंने पंजाब वह केंद्र सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द सुखविंदर सिंह का शव विदेश से भारत लाया जाए, ताकि परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार कर सकें। इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
चंडीगढ़ में आज छाए रहेंगे बादल:बारिश होने से गर्मी व उमस से मिली राहत, 10 तक कोई अलर्ट नहीं
चंडीगढ़ में आज छाए रहेंगे बादल:बारिश होने से गर्मी व उमस से मिली राहत, 10 तक कोई अलर्ट नहीं सिटी ब्यूटीफुल में मानसून पहुंच चुका है। कई एरिया में बारिश हो रही है। इस वजह से मौसम ठंडा हो गया है। लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। हालांकि तेज बारिश होने की वजह से कई एरिया में जलभराव की दिक्कत का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी रविवार को बादल छाए रहेंगे। साथ ही बारिश होने होने का अनुमान है। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया । 7 दिनों में 127.5 एमएम बारिश दर्ज चंडीगढ़ में जुलाई माह में 283.5 एमएम को सामान्य बारिश माना जाता है। लेकिन जुलाई माह के पहले सात दिनों में 45 फीसदी बारिश हो गई। इस महीने अब तक 127.5 एमएम बारिश हुई है। शनिवार को कुल 16. 2 डिग्री बारिश दर्ज की गई। उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश होगी। हालांकि इस बार शहर में लगातार बारिश नहीं हो रही है। बल्की रुक रुक कर कुछ घंटों के लिए बारिश हो रही है। जो लोगों के लिए काफी राहत वाली रही है। बारिश में इन चीजों का भी रखना होगा ध्यान मानसून के मौसम में लोगों को दिक्कत न आए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए जहां नगर निगम ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं, लोगों को सलाह दी है कि किसी भी आपात स्थिति में 112 टोल फ्री नंबर पर काल करे। बारिश के मौसम में जलभराव वाले इलाके और अंडरपास से दूर रहे। फिसलन भरी सड़कों गिरते पेड़ व अन्य खतरों के कारण होने वाले हादसों से बचने के लिए बारिश के दौरान घर के अंदर ही रहे। बारिश के समय अपने वाहन को बड़ी सावधानी से चलाएं। बिजली के खंभों, तारों और दूसरे उपकरणों से दूर रहे। रास्ते में गिरे हुए किसी भी बिजली के खंबे या खुले तार की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।