अमृतसर| जीआरडीएस सोसायटी की ओर से सातवां महान कीर्तन दरबार 26 और 27 अक्टूबर को खंडवाला पानी वाली टंकी पार्क में करवाया जाएगा। सोसायटी के प्रबंधक हरजीत सिंह और समूह संगत के सहयोग से होने वाला गुरमति समागम शाम 4 से रात 10 बजे तक होगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में होने वाले दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार में गुरु-जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। अमृतसर| जीआरडीएस सोसायटी की ओर से सातवां महान कीर्तन दरबार 26 और 27 अक्टूबर को खंडवाला पानी वाली टंकी पार्क में करवाया जाएगा। सोसायटी के प्रबंधक हरजीत सिंह और समूह संगत के सहयोग से होने वाला गुरमति समागम शाम 4 से रात 10 बजे तक होगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में होने वाले दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार में गुरु-जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
एकजुट होकर कोई काम करने से हासिल होती है सफलता : उषा
एकजुट होकर कोई काम करने से हासिल होती है सफलता : उषा लुधियाना सांस्कृतिक समागम (एलएसएस) सुनील कांत मुंजाल द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी सांस्कृतिक संगठन, लुधियाना में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। एलएसएस सेरेंडिपिटी आर्ट्स द्वारा निर्मित थ्री दिवाज नामक एक शानदार संगीत कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। इस प्रदर्शन में प्रतिष्ठित गायिका उषा उत्थुप, शुभा मुदगल और अरुणा साईराम पहली बार एक साथ मंच साझा करेंगी, जिसका कार्यक्रम प्रशंसित तालवादक बिक्रम घोष द्वारा क्यूरेट किया गया है। क्यूरेटर बिक्रम घोष ने कहा कि थ्री दिवाज तीन महान आवाजों का एक रोमांचक संगम है। पंजाबी कल्चर बहुत ज्यादा रिच… गायिका पदमश्री अरुणा साईराम ने कहा कि वह भले ही साउथ से हैं, लेकिन पंजाबी कल्चर को बहुत फॉलो करती हैं, क्योंकि पंजाबी कल्चर बहुत ज्यादा रिच और खूबसूरत है। पंजाबी म्यूजिक, खाना और मेहमान नवाजी बहुत ही बेहतरीन है। इससे पहले अमृतसर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करने का मौका मिला था, जिसका अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। मुझे पंजाबी फिल्में देखना भी बहुत पसंद है। गुरदास मान मेरे पसंदीदा पंजाबी गायक हैं। इस जुगलबंदी को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि हर किसी के गाने का तरीका एकदम जुदा है और हर कोई अपने-अपने अंदाज में ही मंच पर परफॉर्म करेगा। चेन्नई में बहुत ही अच्छी हिंदी सिखाई जाती है, जहां से सीखी इसलिए हिंदी में पकड़ मजबूत है। इस एक मंच में हम तीनों की अलग-अलग टीमें म्यूजिशियन की होंगी। ये संगीत उत्सव संगीत में विविधता की सुंदरता का एक शक्तिशाली प्रमाण साबित होगा। पारंपरिक कला को बढ़ावा दें… शास्त्रीय संगीत की जानी मानी गायिका पदमश्री शुभा मुदगल ने कहा कि 25 साल के बाद लुधियाना आकर बहुत अच्छा लग रहा है। आज भी भारतीय क्लासिकल संगीत सुनने वालों की संख्या कोई कम नहीं है। पहले जहां छोटे-छोटे जलसों में संगीत कार्यक्रम होते थे, वहीं आज बहुत बड़े-बड़े कॉन्सर्ट होते हैं। हालांकि हर कोई क्लासिकल का चाहने वाला नहीं हो सकता न ही किसी को फोर्स किया जा सकता है, लेकिन क्लासिकल ने आज भी अपनी जगह बनाई हुई है। पारंपरिक कला को बढ़ावा दिया जाए तो इसका चलन कभी कम नहीं होगा। इसके लिए समाज से स्वीकृति बहुत ज्यादा जरूरी है फिर चाहे क्लासिकल गायकी हो, गजल या फिर कव्वाली। मेरे लिए संगीत एक भाषा है, जिससे मैं जो बोलना चाहती हूं और बोलती हूं। पंजाब में दिलजीत दोसांझ को सुनना पसंद है, उन्होंने सबका दिल जीता हुआ है। मुझे भाषाओं से बहुत प्यार है, इसके जरिए आप लोगों के दिल में आसानी से जगह बना सकते हैं भारतीय इंडी पॉप और पार्श्वगायिका पदमभूषण उषा उत्थुप ने कहा कि मैं लुधियाना आकर बहुत खुश हूं। यहां आए हुए बहुत साल हो गए हैं, लेकिन मेरा देश और विदेश में सबसे बड़ा हिट गाना काली तेरी गुत्त ते परांदा तेरा लाल नी, 1969 में आसा सिंह मस्ताना का आज भी लोगों का पसंदीदा गाना है। संगीत बहुत ज्यादा शक्तिशाली है। किसी भी गाने को क्लासिक होने में समय लगता है। एकजुट होकर कोई काम करने से सफलता जरूर हासिल होती है। 1969 में जब गाना शुरू किया तो माहौल बिल्कुल अलग था। मुझे खुशी है कि मैंने अपने ट्रेडिशनल पहनावे के साथ ही गानों का ट्रेंड बदला। मुझे भाषाओं से बहुत प्यार है। इससे आप सीधा लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। मुझे पंजाबी गायक गुरदास मान को सुनना बहुत पसंद है।
अमृतसर में एक घर में लगी आग:शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, पहली मंजिल जली; ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था परिवार
अमृतसर में एक घर में लगी आग:शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, पहली मंजिल जली; ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था परिवार पंजाब के अमृतसर में सुबह एक घर में आग लग गई। पुराना लकड़ी का घर होने के कारण चंद मिनटों में ही घर की पहली मंजिल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू किया। घर में रखा सामान, फर्नीचर और कपड़े जलकर राख हो गए। ये घटना अमृतसर में रेलवे स्टेशन के पास गोल बाग में घटी। घर में विजय सोनी और उनका बेटा घर पर अकेले रहते हैं। बीते दिनों घर में पिता की मौत के बाद कुछ रिश्तेदार भी आए हुए थे। जिसके चलते पूरा परिवार घर की निचली मंजिल पर ही सो रहा था। घर पुराना होने के कारण लकड़ी का प्रयोग अधिक था। जिसके कारण बहुत तेजी से पूरी मंजिल में फैल गई। गनीमत रही कि पहली मंजिल पर कोई सोया नहीं था और जान की कोई हानि नहीं हुई। चाय पी रहे दो युवकों ने देखी आग अजय कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे परिवार नीचे ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था। जिसके चलते उन्हें आग लगने का अंदाजा नहीं लगा। लेकिन, घर के बाहर 4 बजे दो युवक रेहड़ी पर चाय पी रहे थे। उन्होंने घर के अंदर आग देखी तो तुरंत घर का दरवाजा खटखटा जानकारी दी। जिसके बाद परिवार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ-साथ ढाब वस्ती राम से सेवा समिति की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। तकरीबन 5 फायर टैंडर्स के पानी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में 3 घंटे का समय लग गया। इसमें माली नुकसान तो काफी हुआ, लेकिन किसी की जान को हानि नहीं पहुंची है।
कपूरथला में नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक:पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, किशोरी को किया बरामद, FIR दर्ज
कपूरथला में नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक:पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, किशोरी को किया बरामद, FIR दर्ज पंजाब के कपूरथला में एक युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भाग ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की की मां की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को काबू कर लिया है और नाबालिग लड़की को भी राउंड अप कर लिया है। आरोपी युवक को अदालत में पेश किया जाएगा। लड़की का मां ने थाने में की शिकायत पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मोहल्ला महताबगढ़ निवासी एक महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। एक बड़ी लड़की लुधियाना में शादीशुदा है। तथा छोटी लड़की अभी मात्र 14 वर्ष की है। जो 9वीं कक्षा में पढ़ती है। मां ने यह भी बताया कि 15 जुलाई को वह अपनी बड़ी बेटी के ससुराल लुधियाना गई हुई थी। जब वह अगले दिन वापस आई, तो बच्चों की दादी ने बताया कि छोटी लड़की सुनीता कल स्कूल से आने के बाद शाम लगभग 4 बजे बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई है। जिसकी तलाश करने के बावजूद भी वह नहीं मिली है। शादी का झांसा देकर ले गया आरोपी शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसने अपने तौर पर पता लगाया तो मालूम हुआ कि उनकी लड़की सुनीता को चंदन पुत्र मंगल सिंह वासी गांव भंडाल बेट शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। आरोपी को किया गिरफ्तार सिटी थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की की मां के बयान पर BNS की धाराओं 137 (2), 96 के तहत आरोपी चंदन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं सिटी थाना SHO संजीवन जस्वाल ने बताया कि पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नाबालिग लड़की को राउंड अप कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी चंदन को भी काबू कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।