हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अविवाहित होने का मामला संसद में गूंज गया। इसके जवाब में खट्टर ने भी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। हुआ यूं कि राज्यसभा की कार्यवाही चल ही थी। इस दौरान चेयरमैन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर पुकारा। इस पर जया बच्चन ने उनके नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम जोड़े जाने पर नाखुशी जाहिर की। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने उन्हें समझाया कि ये उन्होंने ही लिखकर दिया है। धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री खट्टर का नाम पुकारा तो जया बच्चन कह बैठीं कि मंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम के साथ उनकी पत्नी का भी नाम लगाइए। जिसके बाद खट्टर ने कहा कि इसके लिए तो हमें भी अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा। संसद भवन में हुई पूरी बातचीत पढ़ें… चेयरमैन जगदीप धनखड़: श्रीमती जया अमिताभ बच्चन। जया बच्चन: सर, आपको अमिताभ का मतलब पता है ना। चेयरमैन धनखड़: नाम बदलवा दीजिए (जया बच्चन इस बीच कुछ बोलने लगीं) चेयरमैन धनखड़: जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां सबमिट किया जाता है। उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है। इसका लाभ मैंने खुद 1989 में उठाया था। जया बच्चन: नो सर, मुझे अपने नाम, अपने पति के नाम और उनकी अचीवमेंट पर गर्व है। यह आभा मिट नहीं सकती। ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया, पहले नहीं था। चेयरमैन धनखड़: मैं एक बार फ्रांस गया था। मैं होटल में गया। इस बारे में मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि हर ग्लोबल आईकन की फोटो लगी है। मैं वहां गया तो वहां अमिताभ बच्चन की फोटो लगी थी। पूरे देश को उन पर गर्व है। इसके बाद चेयरमैन उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लिया। जया बच्चन: सर, इनके नाम के आगे इनकी पत्नी का नाम भी लगा दीजिए। मैं इसके सपोर्ट में नहीं, लेकिन यह गलत है। चेयरमैन धनखड़: एक चीज बताऊं, इस चीज का निर्णय मैं करता हूं। मैंने आपको नाम से पुकारा था। मैंने कई बार अपना परिचय डॉक्टर सुदेश पति के नाम से दिया है। ये मेरी वाइफ का नाम है। मैंने आपकी भावनाओं का सम्मान किया है। मनोहर लाल खट्टर: इन्होंने सुझाव दिया कि मेरे नाम के साथ कुछ जोड़ा जाए। कहो तो मैं जवाब दूं। चेयरमैन धनखड़: यह मुश्किल है। मनोहर लाल खट्टर : मुझे उस काम के लिए अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा। उससे पहले तो ये संभव है नहीं। अविवाहित खट्टर RSS के प्रचारक रह चुके मनोहर लाल खट्टर ने शादी नहीं की। वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम किया। मोदी भी उस वक्त राजनीतिक जीवन में नहीं आए थे। मोदी ने खुद बताया था कि वे खट्टर के साथ बाइक पर पीछे बैठकर रोहतक से गुरुग्राम आते-जाते थे। अचानक CM बन चौंकाया, पहली लोकसभा जीत के बाद मंत्री बने मनोहर लाल खट्टर 2014 में सुर्खियों में आए थे। जब भाजपा को पहली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला था। जिसके बाद भाजपा में कई नाम सुर्खियों में थे, लेकिन अचानक पंजाबी कम्युनिटी से आते खट्टर को भाजपा ने मुख्यमंत्री बना दिया। खट्टर हरियाणा में भाजपा के सबसे बड़े गैर जाट चेहरा बने। 2019 में जब दोबारा भाजपा की जजपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनी तो भी खट्टर को दोबारा सीएम बनाया गया। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें सीएम कुर्सी से हटा दिया गया। खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनाव जीते और पहली बार में ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बना दिया गया। घर दान किया, कुंवारों के लिए पेंशन शुरू की खट्टर ने सीएम रहते अपने रोहतक के निंदाणा गांव स्थित घर को दान कर दिया। इसके अलावा सीएम रहते खट्टर ने हरियाणा में कुंवारों के लिए पेंशन शुरू की। जिसमें 40 से 60 साल की उम्र तक फायदा दिया गया। इस दायरे में राज्य के करीब 71 हजार कुंवारे और विधुर लोग आए। इन्हें हर महीने 2750 प्रतिमाह पेंशन देने का फैसला हुआ। इस पर हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान किया गया था। वहीं 60 साल की उम्र के बाद ऑटोमेटिकली यह पेंशन बुढ़ापा पेंशन में तब्दील हो जाएगी। हालांकि तलाकशुदा व लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले व्यक्ति को यह पेंशन नहीं मिलती है। हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अविवाहित होने का मामला संसद में गूंज गया। इसके जवाब में खट्टर ने भी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। हुआ यूं कि राज्यसभा की कार्यवाही चल ही थी। इस दौरान चेयरमैन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर पुकारा। इस पर जया बच्चन ने उनके नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम जोड़े जाने पर नाखुशी जाहिर की। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने उन्हें समझाया कि ये उन्होंने ही लिखकर दिया है। धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री खट्टर का नाम पुकारा तो जया बच्चन कह बैठीं कि मंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम के साथ उनकी पत्नी का भी नाम लगाइए। जिसके बाद खट्टर ने कहा कि इसके लिए तो हमें भी अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा। संसद भवन में हुई पूरी बातचीत पढ़ें… चेयरमैन जगदीप धनखड़: श्रीमती जया अमिताभ बच्चन। जया बच्चन: सर, आपको अमिताभ का मतलब पता है ना। चेयरमैन धनखड़: नाम बदलवा दीजिए (जया बच्चन इस बीच कुछ बोलने लगीं) चेयरमैन धनखड़: जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां सबमिट किया जाता है। उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है। इसका लाभ मैंने खुद 1989 में उठाया था। जया बच्चन: नो सर, मुझे अपने नाम, अपने पति के नाम और उनकी अचीवमेंट पर गर्व है। यह आभा मिट नहीं सकती। ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया, पहले नहीं था। चेयरमैन धनखड़: मैं एक बार फ्रांस गया था। मैं होटल में गया। इस बारे में मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि हर ग्लोबल आईकन की फोटो लगी है। मैं वहां गया तो वहां अमिताभ बच्चन की फोटो लगी थी। पूरे देश को उन पर गर्व है। इसके बाद चेयरमैन उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लिया। जया बच्चन: सर, इनके नाम के आगे इनकी पत्नी का नाम भी लगा दीजिए। मैं इसके सपोर्ट में नहीं, लेकिन यह गलत है। चेयरमैन धनखड़: एक चीज बताऊं, इस चीज का निर्णय मैं करता हूं। मैंने आपको नाम से पुकारा था। मैंने कई बार अपना परिचय डॉक्टर सुदेश पति के नाम से दिया है। ये मेरी वाइफ का नाम है। मैंने आपकी भावनाओं का सम्मान किया है। मनोहर लाल खट्टर: इन्होंने सुझाव दिया कि मेरे नाम के साथ कुछ जोड़ा जाए। कहो तो मैं जवाब दूं। चेयरमैन धनखड़: यह मुश्किल है। मनोहर लाल खट्टर : मुझे उस काम के लिए अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा। उससे पहले तो ये संभव है नहीं। अविवाहित खट्टर RSS के प्रचारक रह चुके मनोहर लाल खट्टर ने शादी नहीं की। वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम किया। मोदी भी उस वक्त राजनीतिक जीवन में नहीं आए थे। मोदी ने खुद बताया था कि वे खट्टर के साथ बाइक पर पीछे बैठकर रोहतक से गुरुग्राम आते-जाते थे। अचानक CM बन चौंकाया, पहली लोकसभा जीत के बाद मंत्री बने मनोहर लाल खट्टर 2014 में सुर्खियों में आए थे। जब भाजपा को पहली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला था। जिसके बाद भाजपा में कई नाम सुर्खियों में थे, लेकिन अचानक पंजाबी कम्युनिटी से आते खट्टर को भाजपा ने मुख्यमंत्री बना दिया। खट्टर हरियाणा में भाजपा के सबसे बड़े गैर जाट चेहरा बने। 2019 में जब दोबारा भाजपा की जजपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनी तो भी खट्टर को दोबारा सीएम बनाया गया। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें सीएम कुर्सी से हटा दिया गया। खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनाव जीते और पहली बार में ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बना दिया गया। घर दान किया, कुंवारों के लिए पेंशन शुरू की खट्टर ने सीएम रहते अपने रोहतक के निंदाणा गांव स्थित घर को दान कर दिया। इसके अलावा सीएम रहते खट्टर ने हरियाणा में कुंवारों के लिए पेंशन शुरू की। जिसमें 40 से 60 साल की उम्र तक फायदा दिया गया। इस दायरे में राज्य के करीब 71 हजार कुंवारे और विधुर लोग आए। इन्हें हर महीने 2750 प्रतिमाह पेंशन देने का फैसला हुआ। इस पर हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान किया गया था। वहीं 60 साल की उम्र के बाद ऑटोमेटिकली यह पेंशन बुढ़ापा पेंशन में तब्दील हो जाएगी। हालांकि तलाकशुदा व लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले व्यक्ति को यह पेंशन नहीं मिलती है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में HSSC के नाम से 44 सोशल मीडिया हैंडल:DGP को भेजी लिस्ट में खुलासा; पुलिस-शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के भी नाम, FIR होगी
हरियाणा में HSSC के नाम से 44 सोशल मीडिया हैंडल:DGP को भेजी लिस्ट में खुलासा; पुलिस-शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के भी नाम, FIR होगी हरियाणा में सरकारी भर्तियों को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने बड़ा खुलासा किया है। आयोग की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि 44 ऐसे सोशल मीडिया हैंडल हैं, जिनके जरिए सरकारी भर्तियों को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जो सरकारी कर्मचारी हैं, और अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं, जिसके जरिए वह आयोग के खिलाफ केस करने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे की डिमांड भी कर रहे हैं। आयोग ने पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर से इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। एचएसएससी की ओर एक लेटर से शिक्षा विभाग के ACS को भी भेजा गया है, जिसमें शिक्षा विभाग के उन कर्मचारियों के नाम दिए गए हैं, जो सरकारी भर्तियों को लेकर गलत जानकारी दे रहे हैं। HSSC ऑफिशियल नाम से चला रहे यूट्यूब आयोग के द्वारा डीजीपी को भेजे गए लेटर में यह भी खुलासा किया गया है कि कुछ यूट्यूबर्स जो सरकारी कर्मचारी हैं, उन्होंने HSSC के ऑफिशियल नाम से अपने चैनल बनाए हुए हैं। HSSC ने शिकायत में इस प्रकार के कुछ कर्मचारियों के नामों का भी जिक्र किया है। इसके अलावा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नाम व LOGO का अवैध इस्तेमाल भी यूट्यूबर्स कर रहे हैं। इनके जरिए ये रिजल्ट व एग्जाम संबधी जानकारी को लेकर भ्रांति भी फैला रहे हैं, जिससे आयोग की छवि धूमिल हो रही है। यहां देखिए HSSC के नाम से अवैध रूप से चल रहे सोशल मीडिया एकाउंट की लिस्ट…
गोहाना में युवक की दोस्तों ने की हत्या:सुबह चौपाल के सामने बेंच पर पड़ा मिला; शरीर पर थे चोट के निशान
गोहाना में युवक की दोस्तों ने की हत्या:सुबह चौपाल के सामने बेंच पर पड़ा मिला; शरीर पर थे चोट के निशान हरियाणा के सोनीपत में युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पीटने वाले युवक गांव के ही रहने वाले बताए गए हैं। रविवार सुबह परिजनों को युवक की पिटाई का पता चला तो वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान गोहाना क्षेत्र के गांव आहुलाना में 35 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को संदीप को उसके 2 दोस्त बुलाकर लेकर गए थे। दूसरे दिन बैच पर घायल हालत में पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई। मृतक का भाई कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसके भाई संदीप को गांव के ही रहने वाले 2 युवक कल शाम को घर से बुलाकर लेकर गए थे। ये दोनों संदीप के दोस्त थे। संदीप सुबह गांव की रविदास चौपाल के सामने बेसुध हालत में बेंच पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर लाठी डंडों से पीटने के निशान मिले। परिजन घायल संदीप को घर पर लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने उसको मृतक घोषित कर दिया। बरोदा थाना प्रभारी लाल सिंह का कहना है कि कुलदीप ने शिकायत दी है कि उसके भाई संदीप की हत्या की गई है। इसमें गांव के ही दो युवक शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
करनाल में युवती प्रेमी संग फरार:देवर व उसके परिवार पर भगाने के आरोप, पूछने पर दी जान से मारने की धमकी
करनाल में युवती प्रेमी संग फरार:देवर व उसके परिवार पर भगाने के आरोप, पूछने पर दी जान से मारने की धमकी हरियाणा में करनाल के असंध थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के घर से भागने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने अपने ही देवर, देवरानी व भतीजी पर युवती को किसी के साथ भगाने के आरोप लगाए है।युवती इंटरनेट पर ही किसी से बात करती थी। युवती को भगाने के बाद जब देवर से पूछताछ की तो उसने जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद युवती की मां ने मामले की शिकायत असंध थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटी से हड़पे जा रहे थे पैसे युवती की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी 29 वर्षीय लड़की किसी लड़के से इंटरनेट के माध्यम से बात करती थी और वह लड़का मेरी लड़की से रूपए हड़प रहा था। मां के अनुसार, उसने अपनी बेटी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। नकदी व कीमती सामान भी मिला गायब महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बेटी 15 हजार रुपए और कीमती सामान लेकर घर से गायब हो गई थी, जिसकी शिकायत पहले भी दी गई थी। मां ने यह भी बताया कि उसकी बेटी इस बार 2 जोड़ी चांदी की पायल, गले की चांदी की पैंडल, सिलाई मशीन और अपने सारे दस्तावेज़ लेकर फरार हो गई है। धमकियां और ब्लैकमेल शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मेरे देवर और देवरानी ने मेरी बेटी का इस काम में साथ दिया है और अब वे भी घर से गायब हैं। मां ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि मेरी भतीजी ने मेरी बेटी की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और धमकी दी कि उन्हें पैसे और उनके सामान तो मिल सकते हैं, लेकिन उनकी बेटी नहीं। पुलिस जुटी जांच में असंध थाना पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर लापता बेटी, देवर, देवरानी व भतीजी के खिलाफ धारा 127(6) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी पवन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।