खडूर साहिब में अमृतपाल समर्थकों की AAP कार्यकर्ताओं से झड़प:लालजीत भुल्लर के समर्थन में लगा रहे थे बूथ; मारपीट कर धमकाया गया

खडूर साहिब में अमृतपाल समर्थकों की AAP कार्यकर्ताओं से झड़प:लालजीत भुल्लर के समर्थन में लगा रहे थे बूथ; मारपीट कर धमकाया गया

पंजाब के खडूर साहिब हलके में खालिस्तान समर्थक और आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद समीकरण और माहौल दोनों बदलने लगे हैं। नशे के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे अमृतपाल सिंह के समर्थक मनमानी करने लगे हैं। गुरुवार को बूथ लगाने को लेकर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आप के एक वालंटियर की पिटाई कर दी। दरअसल, खडूर साहिब के कुछ हलकों में अमृतपाल सिंह के समर्थक दूसरी पार्टियों को बूथ लगाने से भी मना कर रहे हैं। गुरुवार को भी यही हुआ। एक जून को होने वाले चुनाव के लिए खडूर साहिब में बूथ लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अमृतपाल समर्थक आए और कहने लगे कि गांव में किसी दूसरी पार्टी का बूथ नहीं लगना चाहिए। हाथापाई तक पहुंची बात घटना के बाद पहले AAP वालंटियर और अमृतपाल समर्थकों में पहले बहस शुरू हुई। अंत में अमृतपाल समर्थकों ने AAP वालंटियर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह समर्थकों की तरफ से वालंटियर्स को धमकी भी दी गई। घटना में कई वालंटियर्स को चोटें भी आई हैं। घटना को बताया निंदनीय आप वक्ता ने बताया कि इस निंदनीय घटना की समाज के सभी वर्गों से आलोचना हुई है। इस मनमानी का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खतरे में डालना है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हिंसा पर वोट को प्राथमिकता देकर इस शर्मनाक कृत्य का करारा जवाब देगी। पंजाब के खडूर साहिब हलके में खालिस्तान समर्थक और आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद समीकरण और माहौल दोनों बदलने लगे हैं। नशे के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे अमृतपाल सिंह के समर्थक मनमानी करने लगे हैं। गुरुवार को बूथ लगाने को लेकर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आप के एक वालंटियर की पिटाई कर दी। दरअसल, खडूर साहिब के कुछ हलकों में अमृतपाल सिंह के समर्थक दूसरी पार्टियों को बूथ लगाने से भी मना कर रहे हैं। गुरुवार को भी यही हुआ। एक जून को होने वाले चुनाव के लिए खडूर साहिब में बूथ लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अमृतपाल समर्थक आए और कहने लगे कि गांव में किसी दूसरी पार्टी का बूथ नहीं लगना चाहिए। हाथापाई तक पहुंची बात घटना के बाद पहले AAP वालंटियर और अमृतपाल समर्थकों में पहले बहस शुरू हुई। अंत में अमृतपाल समर्थकों ने AAP वालंटियर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह समर्थकों की तरफ से वालंटियर्स को धमकी भी दी गई। घटना में कई वालंटियर्स को चोटें भी आई हैं। घटना को बताया निंदनीय आप वक्ता ने बताया कि इस निंदनीय घटना की समाज के सभी वर्गों से आलोचना हुई है। इस मनमानी का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खतरे में डालना है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हिंसा पर वोट को प्राथमिकता देकर इस शर्मनाक कृत्य का करारा जवाब देगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर