खन्ना पहुंचने पर भावुक हुए राहुल गांधी:शहीद के पिता के हाथ में डाला हाथ, जम्मू में वीरगति को प्राप्त हुए थे अजय

खन्ना पहुंचने पर भावुक हुए राहुल गांधी:शहीद के पिता के हाथ में डाला हाथ, जम्मू में वीरगति को प्राप्त हुए थे अजय

खन्ना के गांव रामगढ़ सरदारा में राहुल गांधी ने शहीद अग्रिवीर अजय कुमार के परिवार से मुलाकात की। शहीद के माता पिता और 6 बहनों से राहुल गांधी ने मुलाकात करके अजय की शहादत को सिर झुकाकर नमन किया। अजय के पिता चरणजीत के हाथ में हाथ डालकर जब राहुल गांधी शहीद की जीवन गाथा सुन रहे थे तो उन्होंने भावुक होकर वादा किया कि उनकी सरकार आई तो सबसे पहले अग्निवीर योजना रद्द करेंगे। राहुल गांधी ने कमरे में करीब 20 मिनट शहीद के परिवार से मुलाकात की। सबसे पहले राहुल ने अजय के सेना में भर्ती होने को लेकर जानकारी हासिल की। कैसे गरीबी से उठकर अजय अग्निवीर बना, इसके बारे में परिवार से पूछा। अजय की मेहनत की कहानी सुनकर राहुल भी भावुक हुए। आखिर में परिवार को भरोसा दिलाया कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना रद्द करेंगे। राहुल शहीद परिवारों से मिल रहे हैं फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर अमर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार शहीदों परिवारों से मिल रहे हैं। ऐसे ही राहुल ने लुधियाना आना था तो यहां शहीद परिवार से मिलने की इच्छा जताई। यह राहुल का बड़प्पन है। पूर्व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि अग्निवीर योजना को रद्द करेंगे। बेटे की शहादत पर मान है शहीद अजय कुमार के माता पिता और बहनों ने कहा कि उन्हें अजय की शहादत पर मान है। अजय तो वापस नहीं आ सकता लेकिन उसने जो पूरे देशभर में नाम रोशन किया है उससे उन्हें पूरा मान महसूस है। जनवरी में शहीद हो गया था अजय जनवरी 2024 में गांव रामगढ़ सरदारां का अग्निवीर अजय जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ था। अजय छह बहनों का इकलौता भाई था। बेहद गरीब परिवार से मेहनत करने के बाद भर्ती हुआ था और देश की रक्षा करते हुए जान गंवाई। बारूदी सुरंग में धमाके के चलते अजय वीरगति को प्राप्त हुए थे। राहुल गांधी ने पंजाब में अग्निवीर परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो सबसे पहले अजय का नाम सामने आया। खन्ना के गांव रामगढ़ सरदारा में राहुल गांधी ने शहीद अग्रिवीर अजय कुमार के परिवार से मुलाकात की। शहीद के माता पिता और 6 बहनों से राहुल गांधी ने मुलाकात करके अजय की शहादत को सिर झुकाकर नमन किया। अजय के पिता चरणजीत के हाथ में हाथ डालकर जब राहुल गांधी शहीद की जीवन गाथा सुन रहे थे तो उन्होंने भावुक होकर वादा किया कि उनकी सरकार आई तो सबसे पहले अग्निवीर योजना रद्द करेंगे। राहुल गांधी ने कमरे में करीब 20 मिनट शहीद के परिवार से मुलाकात की। सबसे पहले राहुल ने अजय के सेना में भर्ती होने को लेकर जानकारी हासिल की। कैसे गरीबी से उठकर अजय अग्निवीर बना, इसके बारे में परिवार से पूछा। अजय की मेहनत की कहानी सुनकर राहुल भी भावुक हुए। आखिर में परिवार को भरोसा दिलाया कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना रद्द करेंगे। राहुल शहीद परिवारों से मिल रहे हैं फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर अमर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार शहीदों परिवारों से मिल रहे हैं। ऐसे ही राहुल ने लुधियाना आना था तो यहां शहीद परिवार से मिलने की इच्छा जताई। यह राहुल का बड़प्पन है। पूर्व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि अग्निवीर योजना को रद्द करेंगे। बेटे की शहादत पर मान है शहीद अजय कुमार के माता पिता और बहनों ने कहा कि उन्हें अजय की शहादत पर मान है। अजय तो वापस नहीं आ सकता लेकिन उसने जो पूरे देशभर में नाम रोशन किया है उससे उन्हें पूरा मान महसूस है। जनवरी में शहीद हो गया था अजय जनवरी 2024 में गांव रामगढ़ सरदारां का अग्निवीर अजय जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ था। अजय छह बहनों का इकलौता भाई था। बेहद गरीब परिवार से मेहनत करने के बाद भर्ती हुआ था और देश की रक्षा करते हुए जान गंवाई। बारूदी सुरंग में धमाके के चलते अजय वीरगति को प्राप्त हुए थे। राहुल गांधी ने पंजाब में अग्निवीर परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो सबसे पहले अजय का नाम सामने आया।   पंजाब | दैनिक भास्कर