पंजाब में सितंबर में संभावित पंचायती चुनावों से पहले एक बार फिर दल-बदल शुरू हो गया है। खन्ना के गांव भुम्मदी में आज कई कांग्रेसी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने इन्हें पार्टी ज्वाइन कराई। पार्टी में बनता मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया और पंचायती चुनावों को लेकर तैयारियां तेज करने के लिए कहा। अकाली दल के बाद कांग्रेस का भी पतन शुरू विधायक के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का पतन हो चुका है। अब कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है। शहरों के साथ साथ गांवों में भी लोग आम आदमी पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं। आप ने लोगों से किए वादों को पूरा करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि भुम्मदी गांव में गुरमिंदर सिंह, सराजदीन, गांधी, हरदीप सिंह, हर्षप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, सतविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह अपने परिवारों समेत आप में शामिल हुए। पंजाब में सितंबर में संभावित पंचायती चुनावों से पहले एक बार फिर दल-बदल शुरू हो गया है। खन्ना के गांव भुम्मदी में आज कई कांग्रेसी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने इन्हें पार्टी ज्वाइन कराई। पार्टी में बनता मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया और पंचायती चुनावों को लेकर तैयारियां तेज करने के लिए कहा। अकाली दल के बाद कांग्रेस का भी पतन शुरू विधायक के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का पतन हो चुका है। अब कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है। शहरों के साथ साथ गांवों में भी लोग आम आदमी पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं। आप ने लोगों से किए वादों को पूरा करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि भुम्मदी गांव में गुरमिंदर सिंह, सराजदीन, गांधी, हरदीप सिंह, हर्षप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, सतविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह अपने परिवारों समेत आप में शामिल हुए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में सुस्त मानसून से तापमान बढ़ा:फरीदकोट का 39 डिग्री पहुंचा, आज भी बारिश के आसार कम; कल से बदलेगा मौसम
पंजाब में सुस्त मानसून से तापमान बढ़ा:फरीदकोट का 39 डिग्री पहुंचा, आज भी बारिश के आसार कम; कल से बदलेगा मौसम पंजाब में आज सोमवार को भी बारिश के आसार काफी कम हैं। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं हैं, लेकिन पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बारिश आ सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार और बुधवार को मानसून दोबारा एक्टिव हो सकता है। सुस्त मानसून के कारण पंजाब के तापमान में रविवार को बढ़ोतरी देखने को मिली। राज्य का औसतन तापमान 2.2 डिग्री अधिक पाया गया। वहीं, राज्य में सर्वाधिक तापमान फरीदकोट में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया है। 34 फीसदी कम बारिश हुई पंजाब में इस पूरे सीजन में कम बारिश ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। पंजाब में 1 जून से 25 अगस्त तक 34 फीसदी कम बारिश हुई है। इस पूरे सीजन में अभी तक 226.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि अभी तक 341.7 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। वहीं, अगस्त महीने ने भी पंजाब को निराश ही किया है। मौसम विभाग ने पंजाब को सामान्य कैटेगरी में रखा है, लेकिन अगस्त महीने में भी 15 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। यहां 125.8 मिमी की जगह 107.2 मिमी बारिश ही हुई है। डैम के जलस्तर पर भी कम बारिश का असर कम बारिश का असर उत्तर भारत के डैम के जलस्तर पर भी देखने को मिला है। सतलुज नदी पर बने भाखड़ा डैम में 23 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे लेवल 1634.13 फीट था। डैम की क्षमता का 68.35 फीसदी है। जबकि गतवर्ष इसी दिन लेवल 1672.94 फीट था। ब्यास नदी पर पोंग डैम में 23 अगस्त 2024 सुबह 6 बजे वाटर लेवल 1359.47 फीट थो। जो डैम की क्षमता का 62.61 फीसदी है। गतवर्ष इसी दिन लेवल 1389.10 फीट रिकॉर्ड हुआ था।
पूर्व IAS अधिकारी के घर ईडी की रेड:चंडीगढ़ कोठी से करोडों की नकदी व ज्वेलरी बरामद, दिल्ली में दे चुके हैं सेवाएं
पूर्व IAS अधिकारी के घर ईडी की रेड:चंडीगढ़ कोठी से करोडों की नकदी व ज्वेलरी बरामद, दिल्ली में दे चुके हैं सेवाएं लग्जरी फ्लैट बनाने वाले कंपनी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में ईडी ने बड़ी कार्रवाई है। इस दौरान चंडीगढ़ स्थित एक रिटायर अधिकारी व नोएडा अथाॅरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के उनके घर से करीब 1 करोड़ रुपए की नकदी, 12 करोड़ रुपए के हीरे, 7 करोड़ रुपए के सोने के गहने और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हुए है। ईडी की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है।
होशियारपुर में कार पेड़ से टकराई, मौत:एक की हालत गंभीर; बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा
होशियारपुर में कार पेड़ से टकराई, मौत:एक की हालत गंभीर; बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा होशियारपुर के दसूहा हाजीपुर मार्ग पर कस्बा घोगरा के समीप एक सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। हादसा एक बाइक सवार को बचाते समय हुआ और कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दोनों युवक ऊना के दौलतपुर में डीडीएम की पढ़ाई कर रहे थे। घायल साहिल कुमार ने बताया कि वह और उसका दोस्त अजय कुमार उसकी (साहिल की कार) वरना कार में डेरा ब्यास जा रहे थे। कार अजय चला रहा था। जब वह घोगरा के समीप पहुंचे तो एक बाइक सवार उनकी कार के आगे आ गया और उसे बचाते हुए कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।