खन्ना में कल आएंगे राहुल गांधी:रामगढ़ में अग्निवीर के परिवार से करेंगे मुलाकात, जम्मू-कश्मीर में हुई थी शहादत

खन्ना में कल आएंगे राहुल गांधी:रामगढ़ में अग्निवीर के परिवार से करेंगे मुलाकात, जम्मू-कश्मीर में हुई थी शहादत

लोकसभा चुनाव प्रचार दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार की अग्निवीर भर्ती को लेकर अकसर सवाल खड़े करते हैं और यह दावा भी करते हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इस भर्ती को खत्म करेंगे। इसी के बीच 29 मई को राहुल गांधी एक शहीद अग्रिवीर के परिवार से मुलाकात करने जा रहे हैं। खन्ना के कस्बा मलौद के गांव रामगढ़ सरदारां में राहुल गांधी आएंगे। बाद दोपहर करीब दो बजे आने का समय है। यहां राहुल गांधी शहीद अजय के परिवार से मुलाकात करेंगे। जनवरी में शहीद हो गया था अजय जनवरी 2024 में गांव रामगढ़ सरदारां का अग्निवीर अजय जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ था। अजय छह बहनों का इकलौता भाई था। बेहद गरीब परिवार से मेहनत करने के बाद भर्ती हुआ था और देश की रक्षा करते हुए जान गंवाई। बारूदी सुरंग में धमाके के चलते अजय ने शहादत प्राप्त की थी। राहुल गांधी ने पंजाब में अग्निवीर परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो सबसे पहले अजय का नाम सामने आया। पंजाब सरकार ने दिए थे एक करोड़ रुपए अजय की शहादत के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा था। साथ ही ऐलान किया था कि अजय की बहन अंजली देवी की बीए की पढ़ाई पूरी कराने का वादा किया। अंजली के लिए नौकरी रिजर्व रखी हुई है। बीए पूरी होते ही नौकरी मिलेगी। सीएम ने अजय की यादगार गांव में बनाने और बुत लगाने का वादा भी किया था। गांव के स्कूल का नाम भी शहीद के नाम पर रखा गया लोकसभा चुनाव प्रचार दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार की अग्निवीर भर्ती को लेकर अकसर सवाल खड़े करते हैं और यह दावा भी करते हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इस भर्ती को खत्म करेंगे। इसी के बीच 29 मई को राहुल गांधी एक शहीद अग्रिवीर के परिवार से मुलाकात करने जा रहे हैं। खन्ना के कस्बा मलौद के गांव रामगढ़ सरदारां में राहुल गांधी आएंगे। बाद दोपहर करीब दो बजे आने का समय है। यहां राहुल गांधी शहीद अजय के परिवार से मुलाकात करेंगे। जनवरी में शहीद हो गया था अजय जनवरी 2024 में गांव रामगढ़ सरदारां का अग्निवीर अजय जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ था। अजय छह बहनों का इकलौता भाई था। बेहद गरीब परिवार से मेहनत करने के बाद भर्ती हुआ था और देश की रक्षा करते हुए जान गंवाई। बारूदी सुरंग में धमाके के चलते अजय ने शहादत प्राप्त की थी। राहुल गांधी ने पंजाब में अग्निवीर परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो सबसे पहले अजय का नाम सामने आया। पंजाब सरकार ने दिए थे एक करोड़ रुपए अजय की शहादत के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा था। साथ ही ऐलान किया था कि अजय की बहन अंजली देवी की बीए की पढ़ाई पूरी कराने का वादा किया। अंजली के लिए नौकरी रिजर्व रखी हुई है। बीए पूरी होते ही नौकरी मिलेगी। सीएम ने अजय की यादगार गांव में बनाने और बुत लगाने का वादा भी किया था। गांव के स्कूल का नाम भी शहीद के नाम पर रखा गया   पंजाब | दैनिक भास्कर