पंजाब में खन्ना के गांव इकोलाही में कांग्रेसी नेता राजदीप सिंह के घर ईडी की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि जालंधर से ईडी की टीम सुबह 4 बजे यहां आई। इकोलाही में राजदीप के घर जांच की जा रही है। एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में उसकी आढ़त की दुकान पर जांच की जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह जांच पूर्व मंत्री भरत भूषण आशु से जुड़े टेंडर घोटाले को लेकर है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है… पंजाब में खन्ना के गांव इकोलाही में कांग्रेसी नेता राजदीप सिंह के घर ईडी की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि जालंधर से ईडी की टीम सुबह 4 बजे यहां आई। इकोलाही में राजदीप के घर जांच की जा रही है। एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में उसकी आढ़त की दुकान पर जांच की जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह जांच पूर्व मंत्री भरत भूषण आशु से जुड़े टेंडर घोटाले को लेकर है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है… पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सतलुज नदी में डूबे पांच युवकों के शव बरामद:3 दिन पहले डूबे थे 4 लड़के,10 दिन पहले 1, डैड बॉडी की हालत खराब
सतलुज नदी में डूबे पांच युवकों के शव बरामद:3 दिन पहले डूबे थे 4 लड़के,10 दिन पहले 1, डैड बॉडी की हालत खराब पंजाब के लुधियाना में तीन दिन पहले कासाबाद सतलुज दरिया में नहाने गए चार युवकों के शव गोताखोरों को दो दिन बाद बरामद हो गए हैं। एक अन्य युवक का शव भी गोताखारों को बरामद हुआ है जो करीब 10 दिन पहले दरिया में डूब गया था। मृतक युवकों की पहचान एहसान, मिसबाहुल, शमीम और जहीर के रूप में हुई है। 10 दिन पहले डूबे युवक का भी मिला शव 10 दिन पहले डूबे युवक का नाम आर्यन है। 1 दिन पहले मिसबाहुल और एहसान का शव पुलिस को बरामद हो गया था। बीते दिन आर्यन का शव मिला और आज शमीम और और जाहिर की डैडी बॉडी दरिया से गोताखोरों ने निकाली। पिछले 3 दिन से पुलिस ने एन.डी.आर.एफ. व गोताखोर की टीमों को सतलुज दरिया में लापता हुए युवकों की तलाश के लिए लगाया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। क्या था पूरा मामला
3 दिन पहले कासाबाद के सतलुज दरिया में नहाने गए 6 युवक पानी में डूब गए। दो युवकों को लोगों ने बचा लिया जबकि बाकी के 4 युवकों को लोग नहीं बचा पाए। पिछले 70 घंटे से रेस्क्यू टीमें दरिया में उतरी हुई थी। पुलिस को 4 दोस्तों के शव सहित 10 दिन पुराना शव भी दरिया से मिल गया। जानकारी देते हुए मृतक युवकों के साथी समीर खान ने बताया था कि वह चुंगी का रहने वाला है। उसके साथ उसके 5 दोस्त थे, जो नहाने के लिए सतलुज दरिया गए थे। वह शहबाज, एहसान, मिसबाहुल, शमीम और जहीर के साथ दरिया के किनारे नहा रहा था। अचानक से पानी का अचानक तेज बहाव आने से उनके पैर स्लिप हो गए। उन्हें पता ही नहीं चल पाया कि कब वह सभी पानी में डूबने लगे। उसे और शहबाज को लोगों ने बचा लिया।
बठिंडा में पेड़ से टकराई बोलेरो:पंजाब पुलिस के सिपाही की मौत, मुक्तसर साहिब में था तैनात, जा रहा था अपने घर
बठिंडा में पेड़ से टकराई बोलेरो:पंजाब पुलिस के सिपाही की मौत, मुक्तसर साहिब में था तैनात, जा रहा था अपने घर बठिंडा में देर रात हुए एक हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। देर रात श्री मुक्तसर साहिब रोड पर गांव दीओन के बस स्टॉप के पास पुलिसकर्मी की बोलेरो कार नीम के पेड़ से टकरा गई। जिससे सिपाही नवजोत सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह उर्फ मटरू वरिष्ठ सिपाही एमटी सेक्शन श्री मुक्तसर साहिब, बीती रात करीब 12 बजे बोलेरो में सवार होकर बठिंडा से श्री मुक्तसर साहिब जा रहा था। जैसे ही वह गांव दीओन के पास पहुंचा तो उसकी बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे नीम के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीम का विशाल पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन के नीम के पेड़ से टकराने पर आसपास के घरों के लोग एकत्रित हो गए। मुक्तसर साहिब का रहने वाला था मृतक दुर्घटना की आवाज सुनने के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सिपाही नवजोत सिंह को बोलेरो से बाहर निकाला और बठिंडा के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक वरिष्ठ सीनियर सिपाही नवजोत सिंह उर्फ मटरू श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है, और श्री मुक्तसर साहिब एमटी सेक्शन में तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लुधियाना में शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंका:बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, 15 दिन में दूसरी घटना
लुधियाना में शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंका:बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, 15 दिन में दूसरी घटना पंजाब के लुधियाना में बीती रात कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने शिवसेना हिंदू सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। धमाके का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार साफ नजर आ रहे हैं। तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले कुछ शरारती युवकों ने शिवसेना भारतीय नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर कांच की बोतल में भरा डीजल फेंक दिया था। इससे जोरदार धमाका हुआ था। हम खबर को अपडेट कर रहे है,,,