खन्ना में निहंगों ने ठेके पर पकड़ा अमृतधारी:मुंह से आ रही थी शराब की बदबू, श्री साहिब और क्कार उतरवाए

खन्ना में निहंगों ने ठेके पर पकड़ा अमृतधारी:मुंह से आ रही थी शराब की बदबू, श्री साहिब और क्कार उतरवाए

खन्ना के समराला रोड पर बरधाला में शराब के एक ठेके पर अमृतधारी व्यक्ति शराब के नशे में पकड़ा गया। निहंगों ने जब उसे पकड़ा तो उसके मुंह में से शराब की बदबू आ रही थी। जिसके बाद निहंग सिंह उसे सिविल अस्पताल समराला लेकर गए और मेडिकल करवाया। साथ ही अस्पताल में श्री साहिब और क्कार उतरवा दिए। निहंगों ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। सूचना के बाद ठेके पर पहुंचे निहंग हरप्रीत सिंह खालसा ने कहा कि कुछ दिनों पहले गुरुद्वारा श्री संगत साहिब से फैसला लिया गया था कि अगर कोई अमृतधारी किसी प्रकार का नशा करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि बरधाला ठेके पर एक अमृतधारी व्यक्ति ने शराब पी हुई है। वे तुरंत मौके पर गए और वहां देखा कि एक अमृतधारी शराब के नशे में था। उसे सिविल अस्पताल लाया गया। वहां मेडिकल करवाया गया। बताया जा रहा है कि शराब पीने वाला व्यक्ति कुरुक्षेत्र का रहने वाला है। जांच में जुटी पुलिस सिविल अस्पताल के डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि मुंह से बदबू आ रही थी। इसकी पुष्टि के लिए मेडिकल किया गया। मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जाएगी। एसएचओ दविंदरपाल सिंह ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे। खन्ना के समराला रोड पर बरधाला में शराब के एक ठेके पर अमृतधारी व्यक्ति शराब के नशे में पकड़ा गया। निहंगों ने जब उसे पकड़ा तो उसके मुंह में से शराब की बदबू आ रही थी। जिसके बाद निहंग सिंह उसे सिविल अस्पताल समराला लेकर गए और मेडिकल करवाया। साथ ही अस्पताल में श्री साहिब और क्कार उतरवा दिए। निहंगों ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। सूचना के बाद ठेके पर पहुंचे निहंग हरप्रीत सिंह खालसा ने कहा कि कुछ दिनों पहले गुरुद्वारा श्री संगत साहिब से फैसला लिया गया था कि अगर कोई अमृतधारी किसी प्रकार का नशा करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि बरधाला ठेके पर एक अमृतधारी व्यक्ति ने शराब पी हुई है। वे तुरंत मौके पर गए और वहां देखा कि एक अमृतधारी शराब के नशे में था। उसे सिविल अस्पताल लाया गया। वहां मेडिकल करवाया गया। बताया जा रहा है कि शराब पीने वाला व्यक्ति कुरुक्षेत्र का रहने वाला है। जांच में जुटी पुलिस सिविल अस्पताल के डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि मुंह से बदबू आ रही थी। इसकी पुष्टि के लिए मेडिकल किया गया। मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जाएगी। एसएचओ दविंदरपाल सिंह ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर