खन्ना में बुजुर्ग महिला से लूट:पानी मांगने के बहाने से घर में घुसा, अकेली रहती है पीड़िता, पति की हो चुकी मौत

खन्ना में बुजुर्ग महिला से लूट:पानी मांगने के बहाने से घर में घुसा, अकेली रहती है पीड़िता, पति की हो चुकी मौत

खन्ना के समराला में बुजुर्ग महिला से पानी मांगने के बहाने से आए लुटेरा वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। डब्बी बाजार के ढिल्लों मोहल्ले में घर में अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां झपट ली गई। बता दें कि पहले बुजुर्ग से पीने के लिए पानी मांगा गया। तभी लुटेरा उसके कानों से बालियां झपट फरार हो गया। मोहल्ले के लोगों ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर रोष जताया। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। पति और तीन बेटों की हो चुकी मौत 82 साल की सुरिंदरा घर में अकेली रहती हैं। उनके पति और तीन बच्चों की काफी समय पहले मौत हो गई थी। बुजुर्ग रात 8 बजे के करीब घर में खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रही थी। तभी एक लुटेरा आया, जिसने बुजुर्ग महिला से पानी मांगा। बुजुर्ग ने उसे कहा कि ठंडा पानी नहीं है, तो इसी बीच लुटेरे ने जैसा भी पानी है दे दो। बुजुर्ग ने मुंह घुमाया ही था कि लुटेरा कानों से सोने की बालियां झपट फरार हो गया। घटना से लोगों में रोष घटना के बाद इलाके के ने कहा कि ऐसी वारदातें रोजाना ही हो रही हैं। घरों से बाहर तो दूर अब तो घरों के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। सरेआम एक लुटेरा पैदल बुजुर्ग के घर आया और वारदात करके चला गया। पुलिस को नकेल कसने की जरूरत है। लोगों ने कहा कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। जांच में जुटी पुलिस इस मामले को लेकर एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि बुजुर्ग के बयान दर्ज करके लुटेरे की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। खन्ना के समराला में बुजुर्ग महिला से पानी मांगने के बहाने से आए लुटेरा वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। डब्बी बाजार के ढिल्लों मोहल्ले में घर में अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां झपट ली गई। बता दें कि पहले बुजुर्ग से पीने के लिए पानी मांगा गया। तभी लुटेरा उसके कानों से बालियां झपट फरार हो गया। मोहल्ले के लोगों ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर रोष जताया। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। पति और तीन बेटों की हो चुकी मौत 82 साल की सुरिंदरा घर में अकेली रहती हैं। उनके पति और तीन बच्चों की काफी समय पहले मौत हो गई थी। बुजुर्ग रात 8 बजे के करीब घर में खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रही थी। तभी एक लुटेरा आया, जिसने बुजुर्ग महिला से पानी मांगा। बुजुर्ग ने उसे कहा कि ठंडा पानी नहीं है, तो इसी बीच लुटेरे ने जैसा भी पानी है दे दो। बुजुर्ग ने मुंह घुमाया ही था कि लुटेरा कानों से सोने की बालियां झपट फरार हो गया। घटना से लोगों में रोष घटना के बाद इलाके के ने कहा कि ऐसी वारदातें रोजाना ही हो रही हैं। घरों से बाहर तो दूर अब तो घरों के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। सरेआम एक लुटेरा पैदल बुजुर्ग के घर आया और वारदात करके चला गया। पुलिस को नकेल कसने की जरूरत है। लोगों ने कहा कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। जांच में जुटी पुलिस इस मामले को लेकर एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि बुजुर्ग के बयान दर्ज करके लुटेरे की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर