खन्ना में महिंद्रा पिकअप चालक की मौत:यमुनानगर से आम लेकर जा रहा था लुधियाना, ट्रक से टकराकर हुआ हादसा

खन्ना में महिंद्रा पिकअप चालक की मौत:यमुनानगर से आम लेकर जा रहा था लुधियाना, ट्रक से टकराकर हुआ हादसा

पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे पर एक हादसा हो गया। इस हादसे में आम से भरी महिंद्रा पिकअप एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में महिंद्रा पिकअप के ड्राइवर की मौत हुई। केबिन में फंसे ड्राइवर को जब तक बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। यह हादसा जीटी रोड पर दहेड़ू के पास हुआ। आम से भरी महिंद्रा पिकअप को लाल हुसैन (46) निवासी दारपुर जिला यमुनानगर ( हरियाणा) चला रहा था। उसने लुधियाना में आम उतारना था। जैसे ही वह दहेडू के पास जीटी पर पहुंचा तो सड़क पर खडे़ एक ट्रक से पीछे से टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची एसएसएफ​​​​​​​ सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम एएसआई सुखदेव सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची। गाड़ी के हालात देखकर क्रेन बुलाई गई। क्रेन से महिंद्रा पिकअप का केबिन तोड़कर ड्राइवर को लहूलुहान हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद काफी समय नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। एसएसएफ ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू बनाया। वहीं संबंधित सदर थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी थी। पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे पर एक हादसा हो गया। इस हादसे में आम से भरी महिंद्रा पिकअप एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में महिंद्रा पिकअप के ड्राइवर की मौत हुई। केबिन में फंसे ड्राइवर को जब तक बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। यह हादसा जीटी रोड पर दहेड़ू के पास हुआ। आम से भरी महिंद्रा पिकअप को लाल हुसैन (46) निवासी दारपुर जिला यमुनानगर ( हरियाणा) चला रहा था। उसने लुधियाना में आम उतारना था। जैसे ही वह दहेडू के पास जीटी पर पहुंचा तो सड़क पर खडे़ एक ट्रक से पीछे से टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची एसएसएफ​​​​​​​ सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम एएसआई सुखदेव सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची। गाड़ी के हालात देखकर क्रेन बुलाई गई। क्रेन से महिंद्रा पिकअप का केबिन तोड़कर ड्राइवर को लहूलुहान हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद काफी समय नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। एसएसएफ ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू बनाया। वहीं संबंधित सदर थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर