खन्ना में रेलवे लाइन ब्रिज पर चढ़ा युवक:30 फीट से नहर में कूदा, गोताखोरों ने बचाई जान, पुलिस बोली-मानसिक रुप से बीमार

खन्ना में रेलवे लाइन ब्रिज पर चढ़ा युवक:30 फीट से नहर में कूदा, गोताखोरों ने बचाई जान, पुलिस बोली-मानसिक रुप से बीमार

लुधियाना में खन्ना के दोराहा में रेलवे लाइन नहर पुल के ऊपर एक सिरफिरा युवक जा चढ़ गया। यह पहले पुल के ऊपर टहलता रहा और फिर नहर में कूद गया। गोताखोरों ने उसे तुरंत बाहर निकालकर जान बचाई। रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह युवक नशेड़ी लग रहा है, जिसने कोई नशा करके यह कदम उठाया। पुलिस के बार-बार पूछने पर भी उसने अपना अता पता नहीं बताया। 2 मिनट का वीडियो आया सामने इस सिरफिरे युवक की हरकत का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में यह युवक पुल के ऊपर टहलता है। नीचे से कुछ लोग उसे आवाजें लगाते हैं कि वह नीचे आ जाए। लेकिन वह किसी की बात नहीं मानता। इसी बीच वहां गोताखोर भी पहुंच जाते हैं। लोगों को इकट्ठा होते देखे यह सिरफिरा पुल से कूद जाता है। नहर में कूदे इस व्यक्ति को तुरंत गोताखोर बाहर निकाल लेते हैं। जिससे उसकी जान बच जाती है। इसके बाद गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) इस व्यक्ति को अपने साथ दोराहा चौकी ले गई। वहां उसने पुलिस को कोई अता पता नहीं बताया। युवक का नशा किया लगता है – एएसआई एएसआई हिम्मत सिंह ने कहा कि यह युवक मानसिक तौर पर बीमार लगता है। साथ ही लग रहा है कि उसने कोई नशा किया हो। नशे में वह पुल के ऊपर चढ़ गया। इसकी सूचना दोराहा स्टेशन मास्टर ने दी थी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे। उस समय तक युवक नहर में कूद गया था। उसे गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया था। फिलहाल युवक ने अपना नाम या एड्रेस भी नहीं बताया है। कोशिश की जा रही है कि उसका पता लगाकर परिजनों को सूचित किया जाए। लुधियाना में खन्ना के दोराहा में रेलवे लाइन नहर पुल के ऊपर एक सिरफिरा युवक जा चढ़ गया। यह पहले पुल के ऊपर टहलता रहा और फिर नहर में कूद गया। गोताखोरों ने उसे तुरंत बाहर निकालकर जान बचाई। रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह युवक नशेड़ी लग रहा है, जिसने कोई नशा करके यह कदम उठाया। पुलिस के बार-बार पूछने पर भी उसने अपना अता पता नहीं बताया। 2 मिनट का वीडियो आया सामने इस सिरफिरे युवक की हरकत का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में यह युवक पुल के ऊपर टहलता है। नीचे से कुछ लोग उसे आवाजें लगाते हैं कि वह नीचे आ जाए। लेकिन वह किसी की बात नहीं मानता। इसी बीच वहां गोताखोर भी पहुंच जाते हैं। लोगों को इकट्ठा होते देखे यह सिरफिरा पुल से कूद जाता है। नहर में कूदे इस व्यक्ति को तुरंत गोताखोर बाहर निकाल लेते हैं। जिससे उसकी जान बच जाती है। इसके बाद गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) इस व्यक्ति को अपने साथ दोराहा चौकी ले गई। वहां उसने पुलिस को कोई अता पता नहीं बताया। युवक का नशा किया लगता है – एएसआई एएसआई हिम्मत सिंह ने कहा कि यह युवक मानसिक तौर पर बीमार लगता है। साथ ही लग रहा है कि उसने कोई नशा किया हो। नशे में वह पुल के ऊपर चढ़ गया। इसकी सूचना दोराहा स्टेशन मास्टर ने दी थी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे। उस समय तक युवक नहर में कूद गया था। उसे गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया था। फिलहाल युवक ने अपना नाम या एड्रेस भी नहीं बताया है। कोशिश की जा रही है कि उसका पता लगाकर परिजनों को सूचित किया जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर