खन्ना के श्री माछीवाड़ा साहिब थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में एक बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की जान चली गई। वहीं इस हादसे में एक घायल के लापता होने का भी शक जताया जा रहा है। मृतकों की पहचान हर्षदीप सिंह निवासी सैसोवाल कलां और गुरविंदर सिंह निवासी रहीमाबाद खुर्द के तौर पर हुई। दरअसल घटना बीती देर रात की है। देर रात बाइक सावर युवक समराला से अपने घर आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और फिर घायल होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। रात का समय होने के चलते किसी ने देखा नहीं। आंखों में लाइट पड़ने से हादसे की आशंका आशंका जताई जा रही है कि जब दोनों युवक बाइक पर अपने घर जा रहे थे तो निरंकारी भवन के पास सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट बाइक चला रहे युवक की आंखों में पड़ने से बाइक बेकाबू हो गई। जिसके बाद वे पेड़ से जा टकराए। दोनों घायल होकर गड्ढे में गिर गए। देर रात का समय होने के चलते इस सड़क पर आवाजाही कम होने के चलते किसी की नजर इन पर नहीं पड़ी और वे रात भर यही पड़े रहे। परिवार के लोग मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश करते रहे। किसी ने कॉल रिसीव नहीं की तो परिवार के लोग आसपास ढूंढते रहे। हर्षदीप के जीजा रणवीर सिंह ने बताया कि अभी एक साल पहले ही हर्षदीप की शादी हुई थी। वहीं गुरविंदर की शादी की तैयारी परिवार वाले कर रहे थे। जांच में जुटी पुलिस माछीवाड़ा साहिब थाना के एएसआई पवनजीत ने बताया कि देर रात 1 बजे के बाद हादसा हुआ। किसी राहगीर ने उन्हें सूचना दी तो पुलिस पार्टी सुबह तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान करके परिवार वालों को सूचित किया गया। हादसे की जांच की जा रही है। इस दौरान एक व्यक्ति के लापता होने का शक जताया जा रहा है, उसकी भी तलाश जारी है और इस पहलु पर बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गए। खन्ना के श्री माछीवाड़ा साहिब थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में एक बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की जान चली गई। वहीं इस हादसे में एक घायल के लापता होने का भी शक जताया जा रहा है। मृतकों की पहचान हर्षदीप सिंह निवासी सैसोवाल कलां और गुरविंदर सिंह निवासी रहीमाबाद खुर्द के तौर पर हुई। दरअसल घटना बीती देर रात की है। देर रात बाइक सावर युवक समराला से अपने घर आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और फिर घायल होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। रात का समय होने के चलते किसी ने देखा नहीं। आंखों में लाइट पड़ने से हादसे की आशंका आशंका जताई जा रही है कि जब दोनों युवक बाइक पर अपने घर जा रहे थे तो निरंकारी भवन के पास सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट बाइक चला रहे युवक की आंखों में पड़ने से बाइक बेकाबू हो गई। जिसके बाद वे पेड़ से जा टकराए। दोनों घायल होकर गड्ढे में गिर गए। देर रात का समय होने के चलते इस सड़क पर आवाजाही कम होने के चलते किसी की नजर इन पर नहीं पड़ी और वे रात भर यही पड़े रहे। परिवार के लोग मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश करते रहे। किसी ने कॉल रिसीव नहीं की तो परिवार के लोग आसपास ढूंढते रहे। हर्षदीप के जीजा रणवीर सिंह ने बताया कि अभी एक साल पहले ही हर्षदीप की शादी हुई थी। वहीं गुरविंदर की शादी की तैयारी परिवार वाले कर रहे थे। जांच में जुटी पुलिस माछीवाड़ा साहिब थाना के एएसआई पवनजीत ने बताया कि देर रात 1 बजे के बाद हादसा हुआ। किसी राहगीर ने उन्हें सूचना दी तो पुलिस पार्टी सुबह तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान करके परिवार वालों को सूचित किया गया। हादसे की जांच की जा रही है। इस दौरान एक व्यक्ति के लापता होने का शक जताया जा रहा है, उसकी भी तलाश जारी है और इस पहलु पर बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर की एके मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के केस में आया फैसला:फर्म के पक्ष में आईटी ट्रिब्यूनल का फैसला टीसीएस जमा न कराने को प्रॉफिट मानना गलत
जालंधर की एके मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के केस में आया फैसला:फर्म के पक्ष में आईटी ट्रिब्यूनल का फैसला टीसीएस जमा न कराने को प्रॉफिट मानना गलत जालंधर| सिटी की एके मेन्युफैक्चरिंग कंपनी के केस (आईटीए नंबर 319) में अमृतसर के इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। इस फर्म ने इनकम टैक्स रिटर्न भरते हुए 4,83,000 का टीसीएस जमा नहीं कराया था। उनकी रिटर्न की एसेसमेंट करने के बाद इनकम टैक्स अफसरों ने ये रकम जमा न कराने पर इसे फर्म की आमदनी में दर्ज कर दिया। ऐसा इनकम टैक्स के सेक्शन 43 बी के तहत किया गया। इस सेक्शन के घेरे में आने वाली फर्में अगर किसी का पैसा नहीं चुकाती हैं तो इसे उनकी कमाई में शामिल माना जाता है। जालंधर की फर्म की तरफ से एडवोकेट अमित बजाज 6 मई को इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल में पेश हुए। उन्होंने दलील दी कि टीसीएस को फर्म की कमाई नहीं माना जा सकता है। वजह – ये टैक्स की रकम है जो लोगों ने फर्म के साथ लेनदेन के दौरान बिल के साथ जमा कराया, फर्म तो केवल इस पैसे की कस्टोडियन है, ये पैसा सरकार का है। फर्म ने केवल ग्राहक से लेकर सरकार को देना है। ऐसे में इसे फर्म की कमाई नहीं माना जा सकता। ट्रिब्यूनल का फैसला 4 जून को आया है। इसके अनुसार टैक्स की रकम को प्रॉफिट नहीं माना गया। सेक्शन 43 बी के अनुसार 4,83,000 रुपए को कमाई नहीं माना जा सकता है।
भारतीय हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में:पंजाब से लेकर पेरिस तक जश्न, खिलाड़ियों के घरों पर बांटी गईं मिठाईयां
भारतीय हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में:पंजाब से लेकर पेरिस तक जश्न, खिलाड़ियों के घरों पर बांटी गईं मिठाईयां पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पंजाब से लेकर पेरिस तक जीत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, खिलाड़ियों के परिजन भी उत्साहित है। घरों में मिठाईयां बांटीं जा रही हैं। वहीं, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर टीम को जीत के लिए बधाई दी है। गुरजंट के घर बांटी गई मिठाइयां इस मौके खिलाड़ी गुरजंट सिंह के अमृतसर स्थित घर पर ही जश्न का माहौल था। सारे पड़ोसी, परिजन व रिश्तेदार इकट्ठे हो गए थे। इस दौरान लड्डू खिलाकर मुंंह मीठा करवाया गया। साथ ही दुआ कि टीम फाइनल में इसी तरह अपना विजयी अभियान जारी रखेगी। साथ ही देश को इस बार गोल्ड मेडल जीतकर आएगी। ऐसा ही माहौल जालंधर स्थित हाॅकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह के घर पर था। टीम बहुत ही शानदार खेली, यह जीत टीम प्रयास हाॅकी कोच जीएस संघ ने बताया आज के मैच में टीम बहुत ही शानदार खेली है।टीम 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली, क्योंकि दूसरे क्वार्टर में एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला था। बाधाओं के बावजूद, टीम ने अच्छा खेला, खासकर शूटआउट में… यह एक टीम प्रयास था, मैं पूरी टीम को श्रेय दूंगा, न कि केवल एक खिलाड़ी को.।
लुधियाना में सट्टेबाजों पर पुलिस की कार्रवाई:निगरानी के लिए ड्रोन का होगा इस्तेमाल, डीसीपी अग्रवाल बोले- कई इलाके और होटल रडार पर
लुधियाना में सट्टेबाजों पर पुलिस की कार्रवाई:निगरानी के लिए ड्रोन का होगा इस्तेमाल, डीसीपी अग्रवाल बोले- कई इलाके और होटल रडार पर पंजाब के लुधियाना जिले में लोग दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मना रहे हैं। शहर में जुआ खेलने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। डीसीपी शुभम अग्रवाल ने जुआरियों को पकड़ने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सीआईए स्टाफ के अधिकारियों को खास तौर पर अलर्ट मोड पर रखा गया है। अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस दिन-रात सड़कों पर लगातार तैनात है। आपको बता दें कि शहर में करोड़ों रुपये का जुआ खेला जा रहा है। इसी वजह से पुलिस पिछले 3 दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है। डीसीपी अग्रवाल ने बताया कि जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद भी लेगी। कई इलाकों में ड्रोन भी उड़ाए जाएंगे ताकि पता लगाया जा सके कि जुआरी कहां-कहां इकट्ठा हो रहे हैं। कई ऐसे इलाके और होटल पुलिस के रडार पर हैं जहां पर सट्टा और जुआ खेला जाता है। वहीं, जुआरियों के इलाकों में पहले से ही सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। राजनेताओं की शह पर खेलते हैं जुआ दीवाली पर लुधियाना में करोडों का जुआ खेला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, शहर के कई जगहों पर सारी-सारी रात लोग जुआ खेलते हैं। वहीं मोहल्ले के लोग डर के चलते पुलिस को सूचना देने से कतराते हैं। ऐसे लोग राजनीतिक आकाओं का सहारा लेकर सरेआम जुआ खेलते हैं, जबकि पुलिस के कुछ अधिकारी भी ये सब जानने के बावजूद कारवाई करने में असमक्ष हैं। पुलिस ने मंगलवार को एक घर में रेड कर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों काबू किया था। CIA के इंचार्ज राजेश शर्मा ने बताया की उन्हें सूचना मिली की टिब्बा रोड के पास विजय नगर मोहल्ला में कुछ लोग घर में बैठकर जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जोगिंदर सिंह, सचिन, बेअंत सिंह, गुरदेव सिंह, हरजिंदर सिंह, विजय कुमार, राम कुमार को काबू किया था। पुलिस ने दोषियों के कब्जे से 20500 की नकदी बरामद की है। इसी तरह CIA-1 की पुलिस ने पक्खोवाल रोड पर रेड करीब 13 लोगों को जुआ खेलते दबोचा है। लेकिन अभी इस मामले में थाना दुगरी के एसएचओ ने कुछ नहीं बताया। सूत्रों के मुताबिक सट्टेबाजों को दबोचने और निर्धारित समय के बाद जो पटाखें चलाने वाले लोग होंगे उन पर कार्रवाई तुरंत की जाएगी। पटाखे चलाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए इलाका पुलिस को ये जिम्मेवारी सौंपी गई है। सभी इलाकों की पुलिस अपने-अपने एरिया में लगातार गश्त करेगी। रात 8 से 10 बजे तक चला सकेंगे पटाखे
जिला प्रशासन द्वारा पटाखे चलाने के लिए 8 से 10 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद यदि कोई व्यक्ति पटाखे चलाता दिखा तो उस पर पर्चा दर्ज किया जाएगा। वहीं शहर में करीब 25 मुख्य चौक पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस के उच्चाधिकारी भी रात के समय सड़कों पर नजर आएंगे। इस बार खास बात यह है कि लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी पुलिस मदद ले रही है। स्लम इलाकों में ड्रोन छोड़ा जाएगा। बता दें थाना डिवीजन नंबर 2 के इलाका जनकपुरी में शहर का सबसे बड़ा सट्टेबाजी का काला खेल चलता है। इलाका पुलिस ने आंखें बंद कर रखी हैं। होटलों और क्लबों पर खास नजर
CIA अधिकारियों की खास नजर होटलों और क्लबों पर रहेगी। वहीं जिन स्लम इलाकों में दड्डा सट्टा चल रहा है वहां भी देर रात तक पुलिस रेड करेगी। सूत्रों मुताबिक कल देर रात भी पुलिस ने कई जगहों पर सट्टेबाजों पर रेड की है। होटलों और क्लबों में हर आने-जाने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड चेक करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, जिन इलाकों में पहले सट्टेबाजी हुआ करती थी वहां भी आज रेड हो सकती। इन इलाकों में होती खुलकर सट्टबाजी
बता दें शहर के मुख्य इलाके जहां सट्टेबाजी खुल कर होती है उनमें थाना डिवीजन नंबर 2 अधीन जनक पुरी, गणेश नगर, माधोपुरी, पुरानी माधोपुरी, शिमलापुरी,नीला झंडा रोड़, बाबा थान सिंह चौक, सराभा नगर, सिविल लाइन्स, फील्ड गंज, ढोलेवाल पुल के नीचे, विजय नगर, ट्रासपोर्ट नगर, ताजपुर रोड़, टिब्बा रोड़, समराला चौक, जमालपुर, साउथ सिटी, सराभा नगर, माडल टाउन आदि मुख्य इलाके हैं।