खन्ना में 3 दुकानों में भीषण आग:मौके पर पहुंचे AAP विधायक तरुणप्रीत​​​​​​, फायर ब्रिगेड के पास केमिकल नहीं होने पर लोगों में रोष

खन्ना में 3 दुकानों में भीषण आग:मौके पर पहुंचे AAP विधायक तरुणप्रीत​​​​​​, फायर ब्रिगेड के पास केमिकल नहीं होने पर लोगों में रोष

खन्ना की बुक्स मार्केट के पीछे नेशनल जंझ घर के पास बुधवार की रात तीन दुकानों में भीषण आग लगी। तेज हवा के चलते आग फैलती गई। दुकानें बिल्कुल गुरुद्वारा साहिब और रिहायशी इलाके के साथ लगती हैं, जिसके चलते ज्यादातर घरों से लोग बाहर आए और खुद को सेफ किया। वहीं, आग का भयंकर रूप देखकर खन्ना के इलावा मंडी गोबिंदगढ़, सरहिंद, समराला और अमलोह से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। आगजनी की घटना का पता चलते ही आधी रात को आम आदमी पार्टी के विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध भी मौके पर पहुंच गए। फोटो फ्रेमिंग दुकान से आग लगी जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब के साथ ही दुकानें हैं और पूरा इलाका रिहायशी है। यह तंग इलाका है। रात करीब 10 बजे सैर कर रहे लोगों ने एक फोटो फ्रेमिंग वाली दुकान से आग की लपटें देखी और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया। आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए थे। फायर ब्रिगेड के आने तक आग तीन दुकानों में फैल गई थी। जिसमें कपड़े की दुकान भी शामिल रही। आग को कंट्रोल करना अकेले खन्ना फायर स्टेशन के बस की बात नहीं रहा था। इसके बाद विधायक सौंध ने एसडीएम से बात की और फिर अन्य स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गई। केमिकल से आग न बुझाने पर रोष आगजनी के घटनास्थल के नजदीक रहने वाले हर्ष भल्ला ने कहा कि आग को केमिकल से कंट्रोल करते तो 10 मिनट में कंट्रोल हो जाता। लेकिन ए क्लास नगर कौंसिल खन्ना के पास केमिकल नहीं था। पानी से भी आग को कंट्रोल किया जा रहा था। जिससे आग बढ़ती गई। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। इसका जवाब सरकार और प्रशासन दोनों को देना होगा। इलाके की पार्षद के पति अमित तिवाड़ी ने कहा कि आग बहुत ज्यादा फैल गई। फायर ब्रिगेड और लोगों ने इसे रिहायशी इलाके तक जाने से रोका। खन्ना की बुक्स मार्केट के पीछे नेशनल जंझ घर के पास बुधवार की रात तीन दुकानों में भीषण आग लगी। तेज हवा के चलते आग फैलती गई। दुकानें बिल्कुल गुरुद्वारा साहिब और रिहायशी इलाके के साथ लगती हैं, जिसके चलते ज्यादातर घरों से लोग बाहर आए और खुद को सेफ किया। वहीं, आग का भयंकर रूप देखकर खन्ना के इलावा मंडी गोबिंदगढ़, सरहिंद, समराला और अमलोह से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। आगजनी की घटना का पता चलते ही आधी रात को आम आदमी पार्टी के विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध भी मौके पर पहुंच गए। फोटो फ्रेमिंग दुकान से आग लगी जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब के साथ ही दुकानें हैं और पूरा इलाका रिहायशी है। यह तंग इलाका है। रात करीब 10 बजे सैर कर रहे लोगों ने एक फोटो फ्रेमिंग वाली दुकान से आग की लपटें देखी और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया। आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए थे। फायर ब्रिगेड के आने तक आग तीन दुकानों में फैल गई थी। जिसमें कपड़े की दुकान भी शामिल रही। आग को कंट्रोल करना अकेले खन्ना फायर स्टेशन के बस की बात नहीं रहा था। इसके बाद विधायक सौंध ने एसडीएम से बात की और फिर अन्य स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गई। केमिकल से आग न बुझाने पर रोष आगजनी के घटनास्थल के नजदीक रहने वाले हर्ष भल्ला ने कहा कि आग को केमिकल से कंट्रोल करते तो 10 मिनट में कंट्रोल हो जाता। लेकिन ए क्लास नगर कौंसिल खन्ना के पास केमिकल नहीं था। पानी से भी आग को कंट्रोल किया जा रहा था। जिससे आग बढ़ती गई। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। इसका जवाब सरकार और प्रशासन दोनों को देना होगा। इलाके की पार्षद के पति अमित तिवाड़ी ने कहा कि आग बहुत ज्यादा फैल गई। फायर ब्रिगेड और लोगों ने इसे रिहायशी इलाके तक जाने से रोका।   पंजाब | दैनिक भास्कर